लखनऊ| अखिलेश यादव के निर्देश पर फिल्म देखने पहुंचे सपाई
छपाक फिल्म देखने पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता
वेव और आइनॉक्स में फिल्म देखने पहुंचे सपा कार्यकर्ता
एसिड अटैक से पीड़ित महिलाएं भी पहुंची फिल्म देखने।
लखनऊ| अखिलेश यादव के निर्देश पर फिल्म देखने पहुंचे सपाई
छपाक फिल्म देखने पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता
वेव और आइनॉक्स में फिल्म देखने पहुंचे सपा कार्यकर्ता
एसिड अटैक से पीड़ित महिलाएं भी पहुंची फिल्म देखने।
लखनऊ
खराब मौसम व कोहरे के चलते रेल व हवाई यातायात प्रभावित हो रही है
कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट चल रही है
गोरखनाथ सुपरफास्ट 10 घंटे लेट
मरुधर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट
अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटे
कई रेल कई घंटे तक लेट चल रही है
कई फ्लाइटें निरस्त कर दी गई यात्री बेहाल है
मौसम विभाग का अनुमान अभी कुछ दिनों तक रहेगा इसी तरह का मौसम..
पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में बेंगलुरु एसआइटी ने गुरुवार को धनबाद के कतरास से आरोपित ऋषिकेश देवरिकर उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर लिया। बेंगलुरु पुलिस ने कतरास पुलिस के सहयोग से कतरास के भगत मोहल्ले में छापेमारी कर ऋषिकेश को दबोचा। ऋषिकेश कुछ दिनों से यहां पहचान छिपाकर रह रहा था और कतरास में प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था। भगत मोहल्ला में वह पेट्रोल पंप के मालिक के ही घर में किराये पर रह रहा था।
2016 बैच के PCS अफ़सरो की ट्रेंनिग के बाद तैनाती
लखनऊ में 3 नये PCS अफ़सरो की पोस्टिंग
PCS रौशनी यादव डिप्टी कलेक्टर लखनऊ
PCS सीमा पांडेय डिप्टी कलेक्टर लखनऊ
PCS नवीन चन्द्र डिप्टी कलेक्टर लखनऊ
लखनऊ को मिले 3 नये PCS अफ़सर
PCS प्रखर उत्तम डिप्टी कलेक्टर कौशाम्बी
PCS लवी त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर कानपुर नगर
PCS आंशिक दिक्षित डिप्टी कलेक्टर रायबरेली
PCS गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर अम्बेडकर नगर
PCS राजीव रत्न सिंह- आजमगढ़
PCS परमानंद सिंह-मुरादाबाद
PCS उत्कर्ष श्रीवास्तव-सिद्धार्थनगर
PCS ज्ञानेंद्र विक्रम-प्रतापगढ़
PCS अजय मिश्रा-मनी अरोड़ा
PCS रवेंद्र कुमार-कासगंज
PCS कुलदीप सिंह-गोंडा
PCS भारत-ग़ाज़ीपुर
PCS अंकित कुमार-पीलीभीत
PCS नरेंद्र सिंह- फिरोजाबाद
PCS कल्पना जयसवाल-श्रावस्ती
PCS रामकेश सिंह-सम्भल
PCS यादव भूमिका राजबहादुर-अंबेडकर नगर
PCS अंजली गंगवार-पीलीभीत
PCS प्रियंका -फतेहपुर
PCS महेश कुमार कैथल- बहराइच
PCS प्रशांत कुमार- अयोध्या
PCS अपूर्वा यादव- कन्नौज
PCS रमेश कुमार- सोनभद्र
• आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई, सस्पेंड किए गए एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण
• एक महिला से चैट की वायरल वीडियो की गुजरात के फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही सस्पेंड हुए वैभव कृष्णा
• फोरेंसिव लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई जिसे वैभव कृष्णा ने बताया था फर्जी
• फोरेंसिक जांच में सामने आय़ा कि वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था (No sign of Edit, alteration medication, morphing was observed in this video)
• वैभव ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद कराई थी एफआईआर, मेरठ के एडीजी और आईजी को दी गई थी जांच
• जांच के दौरान आईजी ने फोरेंसिक लैब को भेजा था वीडियो
• वैभव ने पत्रकार वार्ता खुद बुलाकर दी जी जानकारी, और पत्रकार वार्ता में शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को कर दिया था लीक
• अधिकारी आचरण नियमावली के उल्लंघन किये जाने के कारण सस्पेंड हुए वैभव कृष्णा
• वैभव कृष्णा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी, लखनऊ के एडीजी एसएन साबत करेंगे जांच, जल्द से जल्द देनी होगी रिपोर्ट
लखनऊ
यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले
नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण सस्पेंड
कलानिधि नैथानी गाजियाबाद एसएसपी बने
शिवहरि मीणा सुल्तानपुर एसपी
संतोष कुमार मिश्रा रामपुर एसपी
रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा हटाए गए
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह भी हटे
आकाश तोमर एसएसपी इटावा बनाए गए
अरविंद चतुर्वेदी एसपी बाराबंकी
ओमप्रकाश सिंह एसपी गाजीपुर
मुनीराज एसएसपी झांसी बनाए गए
गौरव भंसवाल एसपी हाथरस बने
सिद्धार्थ मीणा बांदा के नए एसपी बने
गणेश साहा पर भी गिरी गाज
मानवाधिकार में भेजे गए गणेश साहा
राजीव नारायण मुरादाबाद पीएसी
हिमांशु कुमार 28वीं वाहिनी PAC इटावा
महानगर वाराणसी पुलिस यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने की दिशा में बहुत ही तेजी से अग्रसर।
महानगर वाराणसी में सुगम यातायात संचालन कराने एवं यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में महानगर वाराणसी में नियुक्त समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात उ0नि0, थीटा, मु0आ0 यातायात, यातायात सचल दस्ता, यातायात फैण्टम मोबाइल दस्ता सहित समस्त यातायात कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया, जिसके फलस्वरूप जनपद वाराणसी पुलिस सम्पूर्ण प्रदेश में यातायात नियमों का क्रियान्वयन कराने में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद वाराणसी से मात्र जनपद गौतमबुद्ध नगर एवं जनपद लखनऊ ही क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रेस/मीडिया के माध्यम से मैं पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी आम जनमानस से अपेक्षा करता हूॅं कि 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट सुरक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य धारण करें। समस्त वाहन चालक आटोमैटिक कैमरे की नजर में हैं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलें।