Sunday, August 15, 2021

यौन उत्पीड़न को रोकने पर कार्यक्रम आयोजित

 ओंकार नाथ चौधरी

जनपद बलरामपुर  ब्रेकथ्रू लखनऊ के दो युवा ट्रेनर ने गूगल मीट के माध्यम से बलरामपुर, सुल्तानपुर,श्रावस्ती, एवं सिद्धार्थनगर के


युवाओं के बीच एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया। इस सेशन का संचालन अमित रावत और उनके साथी शुभम सिंह चौहान ने किया है। इसमें प्रतिभागियों को बताया गया कि किस तरह से वह 5डी  का इस्तेमाल कर के यौन उत्पीड़न को रोक सकते हैं। उन्होंनेे वीडिओज़ और सवालों के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में बताया और उस से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत कराया ।इसके साथ ही इस कार्यशाला में यौन उत्पीड़न होने पर किस तरह से अपना ख़्याल बेहतर तौर पर रखा जा सकता है इस पर भी बात हुई। इस सेशन को आयोजित करवाने में ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख श्री ओंकार नाथ चौधरी  ने बहुत अपना अमूल्य योगदान दिया है   गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू अमेरिकी संस्था होलाबैक और लोरियल पेरिस के साथ मिल कर के भारत के विभिन हिस्सों में युवाओं के बीच सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न को ले कर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इस सेशन में भाग लेने वाले लोगों ने सीखा की यदि अब वह सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न होते हुए देखेंगे तो उन्हें किस तरह से अपने आपको सुरक्षित रखते हुए दख़ल देना है। प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान अपने विचार तथा यौन उत्पीड़न से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए ‌। सभी प्रतिभागियो को यह सेशन बहुत लाभदायक लगा और उन्होंने कहा कि वो  भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला का हिस्सा बनना चाहेंगे। ब्रेकथ्रू भविष्य में भी ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन करता रहेगा। इस कार्यक्रम में परवीन बानो, ममता, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, नीतू शुक्ला, एकता तिवारी,  आशमा बेगम, घनश्याम वर्मा, हेमावती आदि समाजिक साथियों ने प्रतिभाग किया

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए शैलेश कुमार सहित पांच लोगों को किया गया सम्मानित,

पवन कुमार अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या डा0 संजीव महोदय द्वारा एसएसपी अयोध्या  शैलेश कुमार पाण्डेय को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)’’ से सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक  एस.एन.साबत द्वारा निरीक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय SHO कोतवाली नगर, व उपनिरीक्षक रतन कुमार शर्मा (एसओजी प्रभारी) को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)’’ से सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत द्वारा उपनिरीक्षक नवनीत यादव, पीआरओ, एसएसपी अयोध्या, उपनिरीक्षक आशीष कुमार राय पीआरओ, एसएसपी अयोध्या को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)’’ से सम्मानित किया गया।



16 अगस्त को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का अयोध्या आगमन

रुदौली के रानी मऊ से लेकर लोहिया पुल तक होगा भव्य स्वागत

पवन कुमार अयोध्या।


भारत सरकार के माननीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी 16 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा लेकर अयोध्या आयेंगे। पंकज चौधरी दिल्ली से लखनऊ हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। उसके बाद वे सड़क मार्ग से जन आशीर्वाद यात्रा लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा का लखनऊ से लेकर बाराबंकी व अयोध्या जनपद में  यात्रा का नेतृत्व कर रहे। पंकज चौधरी जी का पार्टीजनों द्वारा जगह जगह  भव्य स्वागत किया जायेगा। सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति सभापति/ विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव ने जनपद अयोध्या में यात्रा के आगमन पर रुदौली विधान सभा क्षेत्र के रानी मऊ चौराहा, बी पी मवई, राम नरेश होटल भेलसर, लोहिया पुल के निकट  धर्म नगर पेट्रोल पम्प के पास भव्य स्वागत का कार्यक्रम बनाया है। विधायक रामचंद्र यादव के अनुसार केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी की जन आशीर्वाद यात्रा का रानी मऊ चौराहा पर मवई मण्डल अध्यक्ष अंजनी साहू, बी पी मवई के पास बाबा बाजार मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, भेलसर में राम नरेश होटल पर रुदौली नगर मंडल अध्यक्ष शेखर गुप्ता, लोहिया पुल के निकट धर्म नगर पेट्रोल पम्प के पास रुदौली देहात मंडल अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला व शुजागंज मण्डल अध्यक्ष राम दीन वर्मा पार्टी जनों के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा। विधायक श्री राम चन्द्र यादव ने  श्रीमान पंकज चौधरी जी के अयोध्या आगमन पर  पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों, शुभचिंतकों व निष्ठावान पार्टी समर्थकों से 10 बजे रानी मऊ चौराहा, 10:30 बी पी मवई, 11 बजे राम नरेश होटल भेलसर,11:30 बजे  लोहिया पुल के निकट धर्म नगर पेट्रोल पम्प पर जन आशीर्वाद यात्रा को समर्थन देने के लिए सभी से  पहुंचनें की अपील की है। विधायक श्री रामचंद्र यादव ने पार्टी नेताओं के साथ स्वागत के लिए चयनित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया तथा जन आशीर्वाद यात्रा के आगमन पर भव्य स्वागत के लिए स्थानीय पार्टी जनों से सम्पर्क किया। भाजपा विधायक जन सहयोग रुदौली की ओर सभी पार्टीजनों से अपील की जाती है कि माननीय मंत्री जी के स्वागत में जन आशीर्वाद यात्रा  को समर्थन देने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने का कष्ट‌‌‌ करें।

छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने मनाया धूमधाम से 15 अगस्त


दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

रविकांत गौतम


जालौन: गेंदा रानी पब्लिक स्कूल बंगरा में कोरोना  संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाकर करोना गाइडलाइन का पालन करके मास्क लगाकर  बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों ने कविताएं सुना कर अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल के प्रबंधक अंशुल शर्मा जी ने समस्त अतिथियों एवं अध्यापकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और सभी को बधाई दी और इसी बीच आए हुए समाजवादी पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष बंगरा सूर्य प्रताप गुर्जर ने बच्चों से कहा हमें अपनी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए और पढ़ लिख कर अपने देश का नाम रोशन करें समस्त अध्यापक और बच्चों को स्वतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर उपस्थित अंशुल शर्मा जी प्रबंधक गेंदा रानी पब्लिक स्कूल बंगरा , कृष्ण मुरारी दुवे वरिष्ठ अध्यापक, श्याम सुंदर जी वरिष्ठ अध्यापक, विजय चंशोलिया जी वरिष्ठ अध्यापक, सूर्य प्रताप गुर्जर जी वरिष्ठ अध्यापक , अनुराग दुबे जी आदि दर्जनों बच्चे मौजूद रहे