Saturday, February 20, 2021

विद्यालय बंद रहने पर संकुल समन्वयक ने आपत्ति जताई तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई किए जाने के लिए किया अनुशंसा

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर प्रखंड अंतर्गत  संकुल संसाधन केन्द्र गोविन्दपुर झखराहा अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंगाजल दक्षिण काली स्थान में संकुल समन्वयक राजकुमार राय अनुश्रवण हेतु 10 बजे विद्यालय परिसर में पहुंचे तो विद्यालय बंद देखकर दंग रह गए।तभी समन्वयक राजकुमार राय ने शिक्षकों के आने का इंतजार करने लगे जबकि इस विद्यालय में चार शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित  हैं।तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद से समन्वयक ने मोबाईल पर  10:44 बजे संपर्क  किया तो उन्होंने बताया कि मैं और दो शिक्षिका माध्यमिक परीक्षा के वीक्षण कार्य हेतु  महुआ और गोविन्दपुर सिंघाडा में प्रतिनियुक्त हूं ।विद्यालय का प्रभार संजय कुमार को मेरे लौटने तक दिया जा चुका है।तभी समन्वयक प्रभारी शिक्षक संजय कुमार से मोबाईल पर 12:18 बजे संपर्क किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।इससे स्पष्ट होता है कि  अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझना  कर्तव्यहीनता को दर्शाता है।समन्वयक श्री राय ने कहा एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उचित कारवाई हेतु राजापाकर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  को अनुसंशा की जायेगी।

बिहार के 400 मुखिया के लिए बुरी खबर..डीएम को गिरफ्तार करने का निर्देश, नहीं बचेंगे घोटालेबाज

बिहार(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले सैकड़ों मुखिया के लिए बुरी खबर है. दरअसल नीतीश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. बिहार के पंचायती राज विभाग के अनुसार नल-जल योजना का कार्य पूरा नहीं करने वाले मुखिया और वार्ड सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में जिन पंचायतों में काम अधूरा है, उन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को अगले पंचायत चुनाव लड़ने में कठिनाई हो सकती है. पंचायती राज विभाग इसकी सूची बना रहा है की किन-किन जिलों के मुखिया और वार्ड सदस्यों ने इस काम को नहीं कराया है. इस बार उनके पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लग जायेगी.

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि पैसा मुखिया के पास जाता है और उन्हें ही वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से काम कराना है. योजना पूरी नहीं होने पर मुखिया और वार्ड सदस्य दोनों जिम्मेदार माने जाएंगे. लंबित वार्डों वाले जिम्मेदार मुखिया की संख्या करीब 400 है. उन्होंने सभी डीएम काे पत्र लिखकर जिन मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें जल्द गिरफ्तारी करवाने का निर्देश दिया है. कई मामलों में संवेदक और वार्ड सदस्यों की मिली भगत से राशि गबन किये जाने का मामला उजागर होने की बात कही जा रही है. डीएम ने निर्देश दिया है कि जिन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई है, उन सभी में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चत करें. साथ ही सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों से कहा है कि वे सभी वर्तमान मुखिया और वार्ड सदस्यों को इस संबंध में सूचना दे दें, ताकि बचे हुए काम युद्धस्तर पर कराया जा सके.

पंचायती राज विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि हर घर नल जल का काम पूरा नहीं करने वाले मुखिया और वार्ड सदस्य आगामी पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नल जल योजना का काम पूरा नहीं करने वाले मुखिया और वार्ड सदस्यों को अगले पांच साल तक अयोग्य घोषित करने के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए कहा है. पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक चुने हुए जन प्रतिनिधियों को उन्हें दिए गए दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पाने पर पद से हटाने का प्रावधान है. हटाए जाने के बाद उन्हें आगामी चुनाव में अयोग्य घोषित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.  राज्य के 67 हजार वार्डों में मुखिया और वार्ड सदस्य मिलकर हर घर नल का जल योजना क्रियान्वित कर रहे हैं.  इसमें 1700 वार्ड में काम पूरा नहीं हो पाया है.

नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लम्बी कतार


विदुपुर(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लम्बी कतार लग रही है, लोगो मे कार्ड बनवाने या उसमे सुधार करने के लिए होर लगी हुई है। आज बिदुपुर प्रखंड मे लोगो ने ऑफ़िस के अंदर जमकर हंगामा किया व ऑफ़िस को बन्द करवाया। वही हंगामे के दौरान अधिकारी फरार हो गये। लोगो का कहना है की हर दिन आकर लाईन मे लगने के बाद बोला जाता है की आज काम नही होगा. कल आना इसी तरह लोग रोज आते है और वापस चले जाते है एक ही आरटीपीएस काउंटर होने के कारण लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पर रहा है, लोग भूखे प्यासे लाईन मे लगे रहते है इसके बाबजूद अधिकारीओ का ये रबइया देखने को मिलता हैं वही लोगो का कहना की लोग लाईन मे लगे रहते है पर अंदर से तुरंत निस्पादन कर दिया जाता है कई आवेदनकर्ता ने बताया की यहा दलालो का बोल बाला है, आम आदमी काम के लिए चक्कर लगाते रहते है वही दलाल लोग मनमाफीक रूपय लेकर काम करवा रहे हैं। इस दौरान खुशबू कुमारी, चंदा कुमारी, अनिता देवी, आशा देवी सहित दर्जनों लोग लाईन में खड़े दिखाई दिए। सभी में सिस्टम के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।

दो कार्टून अंग्रेजी शराब हुआ बरामद

सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर एडीएसनल एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सोनपुर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में सोनपुर  थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने अपने दल बल के साथ  दामोदरपुर में एक मुर्गा फार्म की आड़ में चल रहे शराब कारोबार को पर्दाफाश करते हुए अरुणाचल प्रदेश के निर्मित  विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के दो दर्जन कार्टून को बरामद किया वही इस छापामारी के दौरान एक भी धंधेबाज पकड़े नहीं गए । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि उक्त धंधेबाज के खिलाफ सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी अपना शराब धंधा बंद कर दे नहीं तो जेल के सलाखों में जाने के लिए तैयार रहें ।