कोरोना बन्दी के चलते आम जनता पर भारी पड़ी महँगाई को मार शासन प्रशासन से बेखौफ होकर सरकारी रेट से अधिक रेट में राशन बेच दुकानदार Look It प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये मामला कही और का नही बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव अंतर्गत अजीज नगर क्षेत्र का है। ऐसे में क्या शासन प्रशासन इन ठगों पर कोई कार्यवाही करेगी या यूं ही जनता महंगाई की मार झेलती रहेगी नही तो गरीबी के चलते भूखी मरेगी ।
https://www.youtube.com/watch?v=7sKXYVyleIE&t=30s
www.dainikayodhyatimes.in
www.dainikayodhyatimes.page