पिता ने बेटे से कहा, "तुमने बहुत अच्छे नंबरों से ग्रेजुएशन पूरी की है। अब क्यूंकि तुम नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हो , मैं तुमको यह कार उपहार स्वरुप भेंट करना चाहता हूँ , यह कार मैंने कई साल पहले हासिल की थी, यह बहुत पुरानी है। इसे कार डीलर के पास ले जाओ और उन्हें बताओ कि तुम इसे बेचना चाहते हो। देखो वे तुम्हें कितना पैसा देने का प्रस्ताव रखते हैं।"
Friday, October 7, 2022
Friday, September 30, 2022
मां दुर्गा की मूर्ति के शेर द्वारा दूध पीने का मामला कौतूहल का विषय बना
मां दुर्गा की मूर्ति के शेर द्वारा दूध पीने का मामला कौतूहल का विषय बना है।
जलालाबाद शामली रिपोर्टर फैसल मलिक तहसील संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स जनपद शामली।
वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है। जिसमें कुछ महिलाएं मां दुर्गा की मिट्टी से बनी मूर्ति के शेर को चम्मच से दूध पिलाती दिख रही हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि मां दुर्गा का शेर दूध पी रहा है जब यह खबर गांव में फैली तो गांव की महिलाएं शेर को दूध पिलाने के लिए पहुंचने लगी। मामला जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव मादलपुर का है मादलपुर में अमित पुत्र तेजा कश्यप के यहां देखने को मिला की अमित के परिवार ने नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया अमित ने बताया कि उनकी बेटी रिया जब भोग लगा रही थी तो उसने चम्मच से दूध लेकर दुर्गा मां की मूर्ति के शेर के मुंह पर लगा दी देखते-देखते चम्मच खाली हो गई जबकि दूध की एक बूंद भी बाहर नहीं गिरी। रिया ने परिवार को इस बारे में बताया तो परिवार के लोग भी चम्मच से शेर की मूर्ति को दूध पिलाने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे खबर पूरे गांव में फैल गई तो लोगों की भीड़ बढ़ने लगी अब वीडियो खूब सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है। वह इस मामले में एक्सपर्ट से फोन पर बात की गई तो उनका कहना है कि मिट्टी की प्रकृति नमी को सोखने की होती है जब मिट्टी की मूर्ति को कोई द्रव्य लगाया जाता है तो वह उसे सोख लेता है। यह वैज्ञानिक तथ्य हैं इसमें चमत्कार जैसा कुछ भी नहीं। लोगों को यह समझना चाहिए लेकिन भारत में इस तरह की चमत्कारी घटनाओं की वीडियो अक्सर सामने आती रहती हैं। अब इसे चमत्कार कहे या भ्रम लेकिन लोगों में यह वीडियो कोतूहल का विषय बनी है।
Wednesday, September 28, 2022
पानी में डूबे व्यक्ति का ईलाज
अगर कभी कोई पानी में डूब के मर जाये और उसका शरीर 3 से 4 घंटे में मिल जाये तो उसकी जिंदगी वापस ला सकता हूँ।अगर कभी किसी को ऐसी दूर्घटना दिखे या सुनाई दे तो तुरंत हमे बताये।।। किसी की जान बच सकती है।।
प्रशान्त त्रिपाठी
़919454311111 और
़919335673001 है
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये।
किसी एक की भी जान बचा सका तो अपना जीवन सफल महसूस करूँगा।।धन्यवाद
पानी में डूबे व्यक्ति का ईलाज
डेढ़ क्विंटल डले वाला खड़ा नमक को बिस्तर जैसा बिछाकर मरीज को उस पर कपड़े कम करके लेटा दें । नमक धीरे धीरे शरीर से पानी सोख लेगा । मरीज के होश आने पर अस्पताल ले जाये । इससे पहले आप अस्पताल ले गये हो और डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो आप नमक वाला उपचार करें प्रभु कृपा से खुशी की लहर फैल जायेगी ।
डाँक्टर के मृत घोषित करने पर
दाह संस्कार करने में जल्दी ना करें ।
जल्दी से जल्दी नमक का उपचार करने के लिये -
मरीज को किसी कार जीप से शहर में ले जायें जहाँ नमक की बोरिया रात में भी बाहर ही पड़ी रहती है उन्हें खाली करके मरीज को जल्दी से सुला दें ।
दुकानदार का हिराब बाद में सुबह या दिन में भी किया जा सकता है ।
नोटरू- डूबे हुए जितना कम समय हुआ होगा उतना जल्दी व्यक्ति के होश में आने की सम्भावना होती है । अतः हर कार्य युद्य स्तर से करें ।
कुछ लोग नमक लेने पहले से ही चलें जायें तो परिणाम शीघ्र मिलेगा ।
के. सी. रूपरा
नारायणगढ़ ,मन्दसौर म. प्र.
बिना पढ़ी लिखी पायलट
हमीरपुर जिले के बदनपुर गांव की रुफूलमती बुंदेलखंड की धरती पर वह कर रही हैं, जिसे देखकर पुरुष भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। इतनी पढ़ी लिखी तो हैं नहीं कि पायलट बन सकें, लेकिन ऊपर वाले ने बाजुओं में वो ताकत जरूर दी है कि अपने पौरुष से सम्मानपूर्वक परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
पति नशेबाज व अकर्मण्य निकला तो वह प्रतिदिन हमीरपुर से बदनपुर के बीच रिक्शा चलाकर सवारियां ढोती हैं।और अपने बच्चो का पालन पोषण करती है
फूलमती देवी उन महिलाओं के लिए भी प्रेरणाश्रोत है जो अपने पति की नशे की आदत से तंग आकर गलत कदम उठा लेती है
प्रणाम इस महान महिला को जो मेहनत करके पैसा कमा रही है। ईश्वर इन पर जल्दी कृपा करे ......!!