Wednesday, March 2, 2022

सोमेश्वरनाथ मंदिर में महादेव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर हर महादेव के जयकारे‌। (रवि कुमार भार्गव को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार) मोतिहारी में आज शिवरात्रि की धूम मची है। बता दें कि शहर के सोमेश्वरनाथ मंदिर में महादेव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिवनगरी अरेराज में पहुंचने लगी है। भक्तों के आने से पूरी शिवनगरी सोमेश्वर नाथ महादेव के जयकारा से गूंजने लगी है। भक्तों का जत्था बिहार व नेपाल के लगभग सभी शहरों से जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंच रहा। वहीं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक कर सोमेश्वर नाथ महादेव के दरबार में माथा टेका। श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है


(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

मोतिहारी में आज शिवरात्रि की धूम मची है। बता दें कि शहर के सोमेश्वरनाथ मंदिर में महादेव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिवनगरी अरेराज में पहुंचने लगी है। भक्तों के आने से पूरी शिवनगरी सोमेश्वर नाथ महादेव के जयकारा से गूंजने लगी है।

भक्तों का जत्था बिहार व नेपाल के लगभग सभी शहरों से जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंच रहा। वहीं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक कर सोमेश्वर नाथ महादेव के दरबार में माथा टेका। श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

गलतियों के लिये खेद प्रकट करता हूँ स्पीकर साहब के प्रति मेरा अगाध सम्मान है,पर ब्लैकमेलर फर्जी पत्रकार के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग स्पीकर साहब से करता हूँ

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

विधानसभा के गलियारे में कबके बन्द हो चुके पर्यवेक्षक पत्रिका के नाम पर अटल नाम का फर्जी पत्रकार स्पीकर और सीएम का दोस्त बताने का दम्भ भरकर खूब दलाली कर रहा। कभी जनता दल की कहारी करनेवाला तबके मंत्री रमई राम का भी खूब दलाली करता था जरूरत के हिसाब से हर वो चीज मंत्री जी को मुहैया कराता था जो नैतिकता के विरुध्द है  विधानसभा सत्र के दौरान सीएम साहब के इर्द गिर्द ऐसे फेविकोल की तरह चिपक कर टो खिंचवाने के लिए खड़े हो जाता है जैसे उनके काफी निकटतम हो और उसी फ़ोटो के सहारे पटना से दिल्ली तक दलाली में मग्न है। कभी पत्रकार रहा होगा पर कुछ वर्षों से बेकार है फिर भी दलाली के बल पर विधानसभा का प्रेस सलाहकार समिति का सदस्य बना है वैसे तो सदस्य बनाना न बनाना अध्यक्ष का विशेषाधिकार है पर इस फ़र्ज़ी पत्रकार ने दलाली की हद कर दी जब उसने मुझे मोबाइल करके मुह में जबरिया उंगली करके भड़का उत्तेजित कर मुझसे आपत्तिजनक बातें स्पीकर के बारे में करवा लिया बाद में पता चला कि उसने उन बातों को रिकॉर्डिंग कर चमचई दलाली का नमूना पेश करते स्पीकर सहित सैंकड़ो लोगों को सुना मेरी छवि धूमिल कर मुझे ब्लैकमेल करने में लगा है स्पीकर साहब से अपनी कही गई बातों और गलतियों के लिये खेद प्रकट करता हूँ स्पीकर साहब के प्रति मेरा अगाध सम्मान है, पर इस ब्लैकमेलर फर्जी पत्रकार के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग स्पीकर साहब से करता हूँ

जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

पूर्वी चंपारण:-आज जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आपका विजय निश्चित हो ।

आज गांधी मैदान मोतिहारी में सब जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी प्रशिक्षण कैम्प संपन्न हुआ ।

जिसमें 15-15 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कैम्प के समापन के बाद हैदराबाद में होने वाले सब जूनियर नैशनल के लिए बालक एवं बालिका की 12-12 सदस्य की टीम का चयन किया गया ।जो कि इस प्रकार हैं-

बालिका:-आरती कुमारी, सलोनी कुमारी,पूनम कुमारी, कुमारी ज्ञान श्री,ब्यूटी कुमारी, स्मिता कुमारी,संध्या कुमारी,दिव्यांसु भारती, सलोनी कुमारी,श्रुति कुमारी, निभा कुमारी,शिवानी कुमारी। कोच:-गौतम प्रताप सिंह मैनेजर:- मधुलिका तिवारी,बालक:- रोहित कुमार, सुदामा कुमार,राहुल वर्मा, बादल कुमार,गोलू कुमार चौधरी,पंकज कुमार यादव, सुमित कुमार,सन्नी कुमार, सुजीत कुमार,शिवम कुमार, राज पाल कुमार,सन्नी कुमार।कोच:- गौरव चौहान 

मैनेजर:- राजा 

यह चयनित टीम 2 मार्च को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। 


टीम चयन के बाद खिलाड़ियों को बिहार रग्बी संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,बिहार रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ संजय प्रकाश म्यूख,बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति,कुमार सिद्धार्थ और अन्य के द्वारा शुभकामनाएं दी ।

गत वर्ष में भी मोतिहारी जिले के जूनियर बालक एवं बालिका  रग्बी की दोनों टीमें राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं ।

जिलाधिकारी महोदय ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ,बिहार के  खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ अपने जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का भी नाम रौशन करें,और पिछले साल की तरह इस साल भी विजयी होकर आए।


एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान का प्रभार संभाला

एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने 01 मार्च 2022 को दिल्ली स्थित पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला। 

एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से स्नातक हैं और उन्होने भारतीय वायुसेना मे लड़ाकू पायलट के रूप में 22 दिसंबर 1983 को कमीशन प्राप्त किया । वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। एक अनुभवी मिग-21 पायलट और श्रेणी “A” योग्यता के उड़ान प्रशिक्षक, एयर मार्शल प्रभाकरण को लगभग 5000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। 

38 वर्षों से अधिक सेवाकाल में, एयर मार्शल प्रभाकरण ने महत्वपूर्ण कमान और स्टाफ नियुक्तियाँ की हैं, जिसमें दो फ्लाइंग बेस की कमांड एवम भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण' ऐरोबाटिक टीम शामिल हैं। वह स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षक और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (CAW) के कमांडेंट रह चुके हैं। वह काहिरा, मिस्र में भारतीय मिशन में रक्षा अटैची, सहायक वायु सेना अध्यक्ष (आसूचना), महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) एवम गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ वायु कार्मिक अफसर के रूप में भी नियुक्त रहे हैं।  

पश्चिम वायु कमान मुख्यालय में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभालने से पहले एयर मार्शल प्रभाकरण, वायु सेना अकादमी के कमांडेंट थे। 

वह वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक के प्राप्तकर्ता हैं। 

एयर मार्शल प्रभाकरण ने एयर मार्शल अमित देव, जो की 39 वर्षों से अधिक सेवाकाल के पश्चात 28 फ़रवरी 2022 को सेवानिवृत हुए, से वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ़ का पदभार ग्रहण किया ।