(रवि कुमार भार्गव
को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)
पूर्वी चंपारण:-आज जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आपका विजय निश्चित हो ।
आज गांधी मैदान मोतिहारी में सब जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी प्रशिक्षण कैम्प संपन्न हुआ ।
जिसमें 15-15 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कैम्प के समापन के बाद हैदराबाद में होने वाले सब जूनियर नैशनल के लिए बालक एवं बालिका की 12-12 सदस्य की टीम का चयन किया गया ।जो कि इस प्रकार हैं-
बालिका:-आरती कुमारी, सलोनी कुमारी,पूनम कुमारी, कुमारी ज्ञान श्री,ब्यूटी कुमारी, स्मिता कुमारी,संध्या कुमारी,दिव्यांसु भारती, सलोनी कुमारी,श्रुति कुमारी, निभा कुमारी,शिवानी कुमारी। कोच:-गौतम प्रताप सिंह मैनेजर:- मधुलिका तिवारी,बालक:- रोहित कुमार, सुदामा कुमार,राहुल वर्मा, बादल कुमार,गोलू कुमार चौधरी,पंकज कुमार यादव, सुमित कुमार,सन्नी कुमार, सुजीत कुमार,शिवम कुमार, राज पाल कुमार,सन्नी कुमार।कोच:- गौरव चौहान
मैनेजर:- राजा
यह चयनित टीम 2 मार्च को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
टीम चयन के बाद खिलाड़ियों को बिहार रग्बी संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,बिहार रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ संजय प्रकाश म्यूख,बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति,कुमार सिद्धार्थ और अन्य के द्वारा शुभकामनाएं दी ।
गत वर्ष में भी मोतिहारी जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी की दोनों टीमें राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं ।
जिलाधिकारी महोदय ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ,बिहार के खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ अपने जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का भी नाम रौशन करें,और पिछले साल की तरह इस साल भी विजयी होकर आए।