Tuesday, December 21, 2021

राजस्व संग्रह अमीन संघ ने गरीब भिखारियों को फल वितरण कर मनाया स्थापना दिवस

 रेलवे स्टेशन गांधी डिग्री पास किया कार्यक्रम

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो


उरई (जालौन)। उ. प्र. राजस्व अमीन संघ का स्थापना दिवस संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र ने कहा कि उ. प्र.  राजस्व संग्रह अमीन संघ की स्थापना 21 दिसंबर 1959 को हमारे महान साथियों एवं पूर्वजों द्वारा सभी साथियों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य संघ की स्थापना की गयी थी। हर वर्ष की तरह संघ के स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाते हुए संस्थान के उद्देश्यों एवं पूर्वजों के त्याग और समर्पण भाव को याद करते हुए संघ के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए एकजुट होने का प्रयास करें। इस मौके पर तहसील शाखा उरई द्वारा सभी संग्रह अमीनों ने अपने-अपने विचार रखे तथा 62वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इसके उपरांत 

राजस्व संग्रह अमीन संघ के स्थापना दिवस पर आज मंगलवार को गरीब असहाय साधु संतों को शहर के स्टेशन रोड़ पर पहुंच कर राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र के नेतृत्व में अधवबिहारी उपाध्यक्ष, अशोक कुमार मंत्री,  अरविंद सिंह उपमंत्री, अनुरुद्ध प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, हीरालाल यादव संगठन मंत्री के अलावा राजस्व संग्रह अमीन संघ के वरिष्ठ साथी सुरेश सिंह, पवन कुमार जैन, वरुण गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, प्रहलाद नारायण, ओमकार सिंह, रामशरण सिंह, संजय, बलवान, सौरव अवस्थी आदि ने फल वितरण किये।

दयानंद वेदिक कॉलेज में युवा संसद का कार्यक्रम हुआ संपन्न

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

उरई, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्यालय ने


हरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र द्वारा दयानंद वैदिक कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा तथा हरि मोहन पुरवार जी रहे कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य राजेश चंद्र पांडे जी रहे इसके अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ माधुरी रावत डॉ नमो नारायण डॉक्टर सौम्या बघेल इत्यादि रहे इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में पक्ष तथा विपक्ष बनकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की इस अवसर पर माननीय विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में बहुत प्रगति कर रही हैं इस अवसर पर हरि मोहन पुरवार जी द्वारा नेहरू युवा केंद्र जालौन के कार्यक्रम को सराहा गया कार्यक्रम तथा तथा भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया अवसर पर प्राचार्य राजेश चंद्र पांडे द्वारा प्रतिभागियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त शर्मा द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं तथा युवा सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं कार्यक्रम का संयोजन कुमारी सुरक्षा मिश्रा द्वारा किया गया तथा मंच संचालन अनादि पांडे तथा  कु आराध्या द्वारा किया गया इस अवसर पर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अरविंद संज्ञा तथा विभिन्न ब्लॉकों से वॉलिंटियर  रमाकांत सोनी रमाकांत सोनी  सत्यम  सौम्या  शिवानी  नेहा शिवप्रताप सिंह विपिन पालीवाल विमल सिंह शिवम रिछारिया इत्यादि रहे

कदौरा नगर में चारों तरफ फैली गंदगी ही गंदगी

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो


कदौरा नगर में गंदगी का अंबार गीलाबे  से बजबज  रही नालिया

आपको बता दें कि कदौरा नगर के कई मोहल्ले गंदगी से जूझ रहे हैं।सफाई कर्मी नहीं कर रहे सफाई वही भारी कचरे से भरे हुए नाले बीमारी का संकेत दे रहे हैं*

नाले भरने के कारण नालियों से पानी नहीं निकल पा रहा है वहीं लोगों का कहना है जब तक नाले की सफाई नहीं होगी इन नालियों से पानी नहीं निकलेगा

नगर पंचायत द्वारा नाले की सफाई नहीं हो रही है जिससे नालियां भी जाम है वही लोगों ने बताया कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत में भी बताई गई है।

मगर नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह नगर पंचायत कदौरा से बात की तो बताया जल्द से जल्द सफाई कार्य कराया जाएगा

दबंग लोगों ने पीड़ित महिला के साथ की मारपीट पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली में की शिकायत

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

जालौन: जालौन कोतवाली क्षेत्र के सींगपुरा निवासी नेहा पत्नी  कुंवर सिंह ने मंगलवार को जालौन कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि  हमारे खेत में हरी मटर की फसल लगी हुई है जिसमें हमारे गांव के ही     जगदीश व मलखान आए दिन निकलते हैं   जब हमने निकालने से  मना किया तो हमारे साथ गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे इसके बाद जब हम घर पहुंचे तो जगदीश और मलखान घर के बाहर आ कर गाली गलौज करने लगे जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे घर के अंदर घुस कर हमारे साथ तमंचा के बल पर मारपीट कर दी  झगड़ा देख आसपास के बैठे लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाया इस मामले की खबर लगते ही पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली पहुंची जहां पर घटना की लिखित तहरीर जालौन पुलिस को दी महिला का आरोप है कि  हमारे कानों से सोने की झुमकी छीन ली और जान से  मारने कि धमकी देकर मौके से जगदीश और मलखान भाग गए जालौन पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी