Tuesday, December 21, 2021

दबंग लोगों ने पीड़ित महिला के साथ की मारपीट पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली में की शिकायत

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

जालौन: जालौन कोतवाली क्षेत्र के सींगपुरा निवासी नेहा पत्नी  कुंवर सिंह ने मंगलवार को जालौन कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि  हमारे खेत में हरी मटर की फसल लगी हुई है जिसमें हमारे गांव के ही     जगदीश व मलखान आए दिन निकलते हैं   जब हमने निकालने से  मना किया तो हमारे साथ गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे इसके बाद जब हम घर पहुंचे तो जगदीश और मलखान घर के बाहर आ कर गाली गलौज करने लगे जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे घर के अंदर घुस कर हमारे साथ तमंचा के बल पर मारपीट कर दी  झगड़ा देख आसपास के बैठे लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाया इस मामले की खबर लगते ही पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली पहुंची जहां पर घटना की लिखित तहरीर जालौन पुलिस को दी महिला का आरोप है कि  हमारे कानों से सोने की झुमकी छीन ली और जान से  मारने कि धमकी देकर मौके से जगदीश और मलखान भाग गए जालौन पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

इनरव्हील क्लब के सौजन्य से हुआ नेत्र एवं दंत शिविर परीक्षण का आयोजन

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो


उरई। इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्यानी के सौजन्य से कन्या पूर्व माध्यमिक कोटरा में एक नेत्र परीक्षण शिविर एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें परिषदीय विद्यालय के लगभग 250 बच्चों का परीक्षण किया गया।शिविर का शुभारंभ चैयरमैन नगर पंचायत कोटरा आशाराम अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट अरुणा सक्सेना सहित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापिका कल्पना सक्सेना एवम शोभा त्रिपाठी ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की टीम का स्वागत किया। जिले से आई नेत्र परीक्षण टीम में डॉ सौरभ गुप्ता एवं डॉ रुचि गुप्ता नेत्र परीक्षण अधिकारी नगेन्द्र सिंह, हनुमंत निरंजन,कौशलेंद्र सिंह ने बड़ी लगन से बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। दंत परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय से डॉ ऋचा द्विवेदी एवम डॉ हेमंत सिंह ने सभी बच्चों का भलीभांति परीक्षण किया ।इस शिविर की पूरी देखरेख एवम व्यवस्था में सहयोग इनरव्हील क्लब उरई कल्यानी की प्रेसीडेंट अरुणा सक्सेना एवम सेक्रेटरी सुधा पाल सहित क्लब मेंबर सीता खरे ने किया। इनरव्हील क्लब की प्रेसीडेंट अरुणा सक्सेना, चार्टर प्रेसीडेंट नीलम श्रीवास्तव, सेक्रेटरी सुधा पाल द्वारा चिकित्सको को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कन्या प्राथमिक  विद्यालय से 75 बच्चों, इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय से 35 बच्चों का प्राथमिक विद्यालय के 15 बच्चों कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय से 35 बच्चों का नेत्र एवम दंत परीक्षण किया गया।इस अवसर पर,मधु निरंजन,विजय लक्ष्मी शोभा,रानी आदि उपस्थित रहीं।अंत मे चार्टर प्रेसीडेंट नीलम श्रीवास्तव  ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी एक बैठक का आयोजन

RAMPUR | उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा तहसील टांडा में स्थित लालपुर पुल निर्माण नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया गया। इस मुद्दे को लेकर तहसील टांडा के व्यापारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी को ज्ञापन देकर पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा। कि शहर रामपुर से तहसील टांडा जाने वाले मार्ग पर लालपुर पुल काफी समय से क्षतिग्रस्त है। लेकिन पिछले लंबे समय से व्यापारियों द्वारा लगातार अनुरोध के बावजूद भी स्थाई पुल का निर्माण नहीं किया गया है। साथ ही बताया कि जो अस्थाई पुल तैयार किया गया था। वह अब तेज जल बहाव में बह गया है। जिससे तहसील टांडा जनता व व्यापारी समाज व समस्त राइस मिलर्स में त्राहि-त्राहि मची हुई है। आम जनता व व्यापारी समाज में पुल के अति शीघ्र निर्माण ना होने के कारण अत्यधिक बेचैनी व आक्रोश है। आम जनता व व्यापारी समाज व राइस मिलर्स की रोजी रोटी व अर्थव्यवस्था ठप हो रही है और पुल बनवाने में अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं हो सका है। यह जनता व व्यापारी समाज के साथ अत्याधिक जुल्म, उत्पीड़न व धोखा है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई। कि जल्द से जल्द व्यापारी समाज व आमजन हित में स्थाई व अस्थाई फुल का अति शीघ्र निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, सुदेश यादव, मनसूर अली खान, अतुल शर्मा, सरदार रविंद्र सिंह टोनी, सरदार मनजीत सिंह सिंपल, सरदार सतपाल सिंह टीटू, लालमन सैनी, राहुल सैनी, आदि उपस्थित रहे।    


पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन

काशीराम कॉलोनी में पानी कि किल्लत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

काशीराम कॉलोनी में आज कांग्रेस के पुर्व शहर अध्यक्ष मामून शाह खा के नेतृत्व मे पानी कि किल्लत को प्रदर्शन किया पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ नारेबाज़ी कि प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका चेयरमैन व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की,

कांग्रेस नेता मामून शाह


ख़ान ने कहा कि कहा कि काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है कोई सुनने वाला नहीं है  नगर पालिका चेयरमैन व नगर पालिका अधिकारी काशिराम कॉलोनी के गरीब बाशिंदों को अनदेखा कर रहे है गरीबों को पानी नहीं मिल रहा है पिछली सरकार द्वारा बिछाया गया पाइप पुराना होकर फट गया है उसमें से पानी बहुत बर्बाद हो रहा है। जितना पानी रास्ते में ही बेकार हो जाता है, उससे बहुत कम पानी लोगों के घरों में आता है। ऐसी स्थिति में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पेयजल समस्या का समाधान किया जाए। नहीं तो लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। वहीं, इस संबंध में विभाग के जेई  ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सप्लाई बहाल की जाएगी,

इस मौके पर, युवा कांग्रेस नेता सय्यद फैसल हसन, शकील मंसूरी, नासिर मलिक, जावेद, अमान मिया, फैज़, सारिम कमर, इरफान, आदि मौजूद रहे.