Tuesday, December 21, 2021

पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन

काशीराम कॉलोनी में पानी कि किल्लत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

काशीराम कॉलोनी में आज कांग्रेस के पुर्व शहर अध्यक्ष मामून शाह खा के नेतृत्व मे पानी कि किल्लत को प्रदर्शन किया पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ नारेबाज़ी कि प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका चेयरमैन व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की,

कांग्रेस नेता मामून शाह


ख़ान ने कहा कि कहा कि काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है कोई सुनने वाला नहीं है  नगर पालिका चेयरमैन व नगर पालिका अधिकारी काशिराम कॉलोनी के गरीब बाशिंदों को अनदेखा कर रहे है गरीबों को पानी नहीं मिल रहा है पिछली सरकार द्वारा बिछाया गया पाइप पुराना होकर फट गया है उसमें से पानी बहुत बर्बाद हो रहा है। जितना पानी रास्ते में ही बेकार हो जाता है, उससे बहुत कम पानी लोगों के घरों में आता है। ऐसी स्थिति में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पेयजल समस्या का समाधान किया जाए। नहीं तो लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। वहीं, इस संबंध में विभाग के जेई  ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सप्लाई बहाल की जाएगी,

इस मौके पर, युवा कांग्रेस नेता सय्यद फैसल हसन, शकील मंसूरी, नासिर मलिक, जावेद, अमान मिया, फैज़, सारिम कमर, इरफान, आदि मौजूद रहे. 

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में छोटे साहबजादे जी की शहीदी पर्व को समर्पित उनकी मीठी याद में रक्तदान का शिविर लगाया

RAMPUR | वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में छोटे साहबजादे जी की शहीदी पर्व को समर्पित उनकी मीठी याद में रक्तदान का शिविर लगाया गया जिसमें 33 लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री विष्णु कपूर जी मौजूद रहे उन्होंने कहा रक्तदान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है वीर खालसा सेवा समिति बधाई पात्र है जो समय-समय पर रक्तदान के




शिविर आयोजित करती है समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा वीर खालसा सेवा समिति जरूरतमंदों के लिए बनी है रामपुर में खून के बगैर किसी की जान ना जाए यही हमारा प्रयास है जब भी ब्लड बैंक को हमारी जरूरत तभी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है अवतार सिंह ने कहा रामपुर में खून की कमी नहीं होने देंगे रक्तदान के शीघ्र आगे भी आयोजित किए जाएंगे इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर गुलशन अरोड़ा मनमीत सिंह सुखबीर सिंह सनी कपूर आया सिंह सेवा सिंह मनजीत सिंह जगजीत सिंह दलवीर सिंह चरणजीत सिंह सूरत सिंह सोनू दरबार सिंह अजीत सिंह दीपक अमृत पाल जुनेजा जी आदि मौजूद रहे

सहज राम दास की पुनः वापसी

दैनिक अयोध्या टाइम्स शुभ करन मौर्य सीतापुर


बताते चले की गामपंचायत कुरतहिया मे राम  जानकी मंदिर पर सहज राम दास बाबा की पुनः वापसी हुई है ये करीब डेढ वरष से मंदिर पर नही थे गाँव वाले काफी परेशान थे लेकिन ग्रामीणों का सपना साकार होता नजर आ रहा है क्यो की बाबा जी के नियम ,व बिचार धारा व मंदिर की पूजा सही समय से होती थी समान रुप व्यवहार लोगों को अच्छी नीति बताने की चेसठा की इस मौके पर मौजूद गामवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राम औतार बाबा सहज राम राम जानकी मंदिर के अन्य पुजारी गण आदि गामीण मौजूद रहे

डबल तहरीर से पुलिस व पत्रकार भ्रमित

पहली मारने पीटने की बात के साथ लूटपाट का अंजाम 

दूसरी में असलहों के दम पर लूटपाट व फायरिंग 

तहरीर में असलहों दम पर लूटपाट व फायरिंग, दूसरे कही मारने पीटने की बात के साथ लूटपाट का अंजाम

अयोध्या टाइम्स चन्द्र प्रकाश शुक्ला रानीपुर, बहराइच | जहाँ पुलिस के साथ पत्रकार लोगों की समस्या को गंभीरता से शाशन प्रशासन तक पहुंचाता है तो पुलिस भी कार्यवाही से पीछे नहीं हटती तो वही पीड़ित गुमराह कर अपना काम बनाने में लगा है, एक पुलिस को तो एक पत्रकार को एक ही मामले की दो तहरीर

मामला थाना रानीपुर के ग्राम पंचायत कलुवापुर का जहाँ बीती रात चोरों ने घर पर धावा बोल दिया था और 177000 नगदी उठा ले गए थे विरोध में पत्नी को मारा पीटा भी था जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाना अध्यक्ष  रानीपुर को दिया थाना अध्यक्ष रानीपुर ने बताया की पहली तहरीर के आधार पे जांच कर रहे हैं चोरो की तलाश जारी है जल्द ही खुलासा होगा पर पीड़ित परिवार बार बार बयान बदल रहे हैं इस पर भी जांच कर रहे हैं पीड़ित का हर सम्भव मदद करेंगे|