पत्रकार राकेश डग केस्को में खराब मीटर बदलने के लिए अभियान चलाया गया जिससे उपभोक्ताओं को मिली राहत जिसमें किदवई नगर डिवीजन में 14 बर्रा विश्व बैंक डिवीजन में 24 गोविंद नगर डिवीजन में 37 और पराग डेरी डिवीजन में 19 खराब मीटर बदले गए अधीक्षण अभियंता अनिल जायसवाल ने टीमें लगाकर खराब मीटर बदलवाए
Wednesday, September 22, 2021
Monday, September 20, 2021
बिग बॉस ओटीटी की विजेता बनी दिव्या अग्रवाल,कोन हैं दिव्या अग्रवाल जानिए
मुंबई | पिछले माह के आठ अगस्त से शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी शनिवार रात को खत्म हो गया है। शनिवार रात हुए फाइनल में अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस ओटोटी के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया है। करण जौहर ने विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की। इस शो में कुल 13 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। जिसमें अभिनेत्री . शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट जैसे कंटेस्टेंट को हराकर दिव्या अग्रवाल विजेता बनी हैं। आइए जानिए दिव्या अग्रवाल कौन हैं।
डांसर भी हैं। वो एलीवेट डांस इंस्टीट्यू नाम से अपनी खुद की डांस एकेडमी भी चलाती हैं। दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत भी मॉडलिंग और डासिंग से की थी। 2015 में उन्होंने 'मिस नवी मुंबई' और 2016 में मिस इंडियन प्रिंसेस और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर लोगों का ध्यान खींचा था। टीवी पर उन्होंने 2017 में एमटीवी इंडिया के स्प्लिट्सविला में भाग लेकर लोगों का ध्यान खींचा। दिव्या इस शों की उपविजेता रही थीं। 2018 में दिव्या ने एमटीवी इंडिया के ऐस ऑफ स्पेस 1 शो को जीता था। दिव्या ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में रागिनी/सावित्री देवी की भूमिका भी कर चुकी हैं।
Sunday, August 15, 2021
यौन उत्पीड़न को रोकने पर कार्यक्रम आयोजित
ओंकार नाथ चौधरी
जनपद बलरामपुर ब्रेकथ्रू लखनऊ के दो युवा ट्रेनर ने गूगल मीट के माध्यम से बलरामपुर, सुल्तानपुर,श्रावस्ती, एवं सिद्धार्थनगर के
युवाओं के बीच एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया। इस सेशन का संचालन अमित रावत और उनके साथी शुभम सिंह चौहान ने किया है। इसमें प्रतिभागियों को बताया गया कि किस तरह से वह 5डी का इस्तेमाल कर के यौन उत्पीड़न को रोक सकते हैं। उन्होंनेे वीडिओज़ और सवालों के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में बताया और उस से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत कराया ।इसके साथ ही इस कार्यशाला में यौन उत्पीड़न होने पर किस तरह से अपना ख़्याल बेहतर तौर पर रखा जा सकता है इस पर भी बात हुई। इस सेशन को आयोजित करवाने में ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख श्री ओंकार नाथ चौधरी ने बहुत अपना अमूल्य योगदान दिया है गौरतलब है कि ब्रेकथ्रू अमेरिकी संस्था होलाबैक और लोरियल पेरिस के साथ मिल कर के भारत के विभिन हिस्सों में युवाओं के बीच सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले यौन उत्पीड़न को ले कर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इस सेशन में भाग लेने वाले लोगों ने सीखा की यदि अब वह सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न होते हुए देखेंगे तो उन्हें किस तरह से अपने आपको सुरक्षित रखते हुए दख़ल देना है। प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान अपने विचार तथा यौन उत्पीड़न से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए । सभी प्रतिभागियो को यह सेशन बहुत लाभदायक लगा और उन्होंने कहा कि वो भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला का हिस्सा बनना चाहेंगे। ब्रेकथ्रू भविष्य में भी ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन करता रहेगा। इस कार्यक्रम में परवीन बानो, ममता, मनोज कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, नीतू शुक्ला, एकता तिवारी, आशमा बेगम, घनश्याम वर्मा, हेमावती आदि समाजिक साथियों ने प्रतिभाग किया
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए शैलेश कुमार सहित पांच लोगों को किया गया सम्मानित,
पवन कुमार अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या डा0 संजीव महोदय द्वारा एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम)’’ से सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत द्वारा निरीक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय SHO कोतवाली नगर, व उपनिरीक्षक रतन कुमार शर्मा (एसओजी प्रभारी) को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)’’ से सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत द्वारा उपनिरीक्षक नवनीत यादव, पीआरओ, एसएसपी अयोध्या, उपनिरीक्षक आशीष कुमार राय पीआरओ, एसएसपी अयोध्या को ‘’पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)’’ से सम्मानित किया गया।