दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
कालपी अहिंसा के मूलमंत्र से भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली ये एक अपनेआप में एक गौरवमयी स्वर्णिम इतिहास है जो प्रत्येक भारतीय को याद रखना चाहिये। देश को अ
ग्रेजों की गुलामी से आज़ाद कराने वाले अनगिनत शहीदों ने बलिदान दिये उन्हीं शहीदों की शहादत से ही हम आज स्वतंत्रता व सम्मान से जीवन जी रहे हैं इन्हीं बलिदानों को याद कर आज अमर शहीदों का कुरुक्षेत्र रही ऐतिहासिक नगरी कालपी में स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर वरिष्ठ सपा नेता समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा के नेतृत्व में शासन प्रशासन की मौजूदगी के साथ सपा के प्रधान कार्यालय हरीगंज प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान में साईकिल पर सपा प्रधान कार्यालय से लेकर जुलहटी, फुल पावर चौराहा, खानका शरीफ, सब्जी मण्डी, नगर पालिका स्थित अमर शहीद महात्मा गाँधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तिरंगा यात्रा निकाल जमकर भारतमाता की जय के नारे लगाए तथा मिठाइयाँ बाँट खुशियाँ जाहिर की। साथ ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू महेवा ने कहा कि हमें जाति धर्म की राजनीति से दूर रहकर सबको मिलकर साथ रहना व देशहित में कार्य करना चाहिये जिससे हमारा देश अखंड व मजबूत हो यही हमारी ताकत होगी और यही हमारे अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही देशवासियों से अपील कि भारत को विकासशील नहीं विकसित देश बनाना है यही हमारा दृढ़ संकल्प होना चाहिये और हम इस संकल्प के लिये निरंतर प्रयासरत हैं जबतक कामयाबी हासिल नहीं होती। इस महापर्व के मौके पर प्रमुख रूप से कुशल नेतृत्व गुड्डू महेवा के साथ साथ विधानसभा महासचिव व सभासद श्याम यादव, जिला महासचिव जैनुल आब्दीन, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव सैफ अली ने किया तथा नगर के सम्मानित समाजसेवी व कार्यकर्त्ता में मलखान सिंह, नीरज पाल, नारायण सिंह यादव, एडवोकेट पंकज बर्मा, जितेन्द्र सिंह दीपू, बद्री सिंह, बबलू सिंह, विमल सिंह, शिवा सिंह, मृदुल, कमल, आदित्य, रुस्तम बाबरी, नाजिम अली, शिवाकांत, कफील नेता, समीर हक, शकील, इरफ़ान अली,सैफ़अली,दीपू यादव, दानिश समाजवादी,आसिफ अख्तर आशु,युनूस खान, सलमान राइन, एजाज, मौजूद आदि मौजूद रहे।