Sunday, August 15, 2021

कालपी महाविद्यालय में प्रबन्धक डॉ,अरूण मैहरोत्रा ने फहराया तिरंगा


पी ए सी जवानों ने दी तिरंगे को सलामी

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम

कालपी (जालौन) | देश की आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर नगर में आज तमाम शिक्षण संस्थाओं सरकारी कार्यालयों बैंकों एवं तमाम निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया कर राष्ट्र गान गाया गया तथा आजादी के बलिदानियों अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया। स्कूली छात्रा छात्राओं ने अपने विद्यालयों में  देश भक्ति के नाटक गीत आदि प्रस्तुत कर पूरे हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस को एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया।

कालपी कालेज कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक डॉ अरूण मेहरोत्रा ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया जहां पर पी ए सी के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी।

न्यायलय परिसर में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने तथा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों का सम्मान किया।

 नगर पालिका परिषद में अध्यक्षा वैकुंठी देवी ने तिरंगा फहराया जहां अध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार वरिष्ठ लिपिक लेखाकार हरिभूषण सिंह चौहान आर आई राम भवन शिशुपाल सिंह यादव (पप्पी) सरफराज खान, रमेश यादव, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।बिधायक जन संपर्क कार्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया जहां विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद अवधेश तिवारी, महामंत्री सतेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार टिल्लू सभासद सुरजीत सिंह चौहान,अमरदीप पाण्डेय,जगत सिंह यादव, सुबोध द्विवेदी ,बिट्टू चतुर्वेदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षित पुरवार, आदि उपस्थित रहे। दयानंद बाल विद्या मंदिर एवं आर्य कन्या इंटर कालेज में प्रबन्धिका प्रीती जैतली ने ध्वजारोहण किया,मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में प्रबन्धक सेठ दीपक धवन ने तिरंगा फहराया।एम एस वी इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ नरेश मैहर ने ठक्कर बापा इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ सर्वेश बिद्यार्थी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में लोकतंत्र सैनानी रमेश तिवारी ने,एकलव्य विद्या मंदिर में प्रबन्धक रमन साधक ने सरस्वती शिशु मंदिर अदलसरांय में प्रबन्धक राजेन्द्र तिवारी ने कालपी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक भीष्म कोष्टा ने प्रा, पा, टरननगंज में प्रधानाध्यापक अरबिन्द सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और मिष्ठान वितरण किया।

ग्राम तेनुआ में प्राथमिक विद्यालय पर देश के ऐतिहासिक दिन स्वतंत्रता_दिवस के 75 वें दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान 

ग्राम प्रधान इनामुलहक के नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय परिसर ग्राम तेनुआ में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न प्रधान इनामुलहक ने कहा अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा की सांस ली थी। और आजाद सुबह का सूरज देखा था हालांकि इस सूरज के बंटवारे के जख्म की की लाली भी थी बंटवारे के बाद मिली आजादी उसी के साथ ही दंगे और संप्रदायिकता का दर्द भी देखा था इस मौके पर तेनुआ परिसर में ध्वजारोहण संपन्न हुआ इसके पश्चात राष्ट्रगान देश भक्ति नारों से पूरा गांव  गूंज उठा और   देश की अखंडता एकता की शपथ लेते हुए कसम खाई इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाली के वातावरण में स्थित गांव परिसर लोगों के मन को भावुक करता हुआ दिखाई पड़ा उपस्थित रहे ग्राम प्रधान इनामुलहक, रघुबर दयाल प्रधानाध्यापक, सिराज अहमद प्रधानाध्यापक, एकता पाली बौद्ध,अतुल कुमार गुप्ता,समसुद्दीन अंसारी,चांद अली अंसारी,लक्षमी नारायण गुप्ता(पूर्व प्रधान) भरतवली, अब्दुल गफ्फार, अनवर अली राजू गुप्ता, आसिफा खातून, मोहम्मद कसीम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे


गाँव गाँव जाएंगे तिंरगा हम लहरायेंगे सौरभ शुक्ला

दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान

एक गांव एक तिरंगाइअभियान के अंतर्गत 75 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गौर नगर में  KIC विद्यालय, सरदहा शुक्ल गांव, पिपरा कपूरी, गौर गांव, टिनीच, सुल्तानपुर, छितहा सहित कुल 20 से अधिक  गांवों में ध्वजारोहण किया सौरभ शुक्ला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा भारतीय विचार यह कहता है कि , स्वतंत्रता  सर्व जन का मौलिक अधिकार है फिर वह व्यक्ति का हो, समाज का या राष्ट्र का कतिपय रचनात्मक उत्तरदायित्वों के साथ , सबको स्वतंत्र होने का अधिकार है पर काल खण्ड के प्रवाह में ,  ऐसा कहने और करने वाला भारत स्वयं , गुलामी की बेड़ियों मे जकड़ गया और वर्षो तक पराधीन रहा, अगणित बलिदानी वीर सपूतों की अप्रतिम आहुतियों के फलस्वरूप हम  15 अगस्त  सन् 1947 को आजाद हुए और अब अपनी राष्ट्रीय  स्वतंत्रता  75 वर्षो की होने वाली है अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद इस पावन अवसर पर हर_गाँव_में_तिरंगा_फहराने के पुनीत अभियान को लेकर आगे बढ रही है इस दौरान गौर नगर में नगर सह मंत्री सौरभ मिश्रा जी, रविंद्रर सिंह जी, सत्यम पांडेय जी,शिवा सोनी जी, अखिलेश जी,शिवम शुक्ला जी, कमलेश जी,सूरज सिंह जी,अरुण शुक्ला जी, शिवम सिंह जी,मंजीत तिवारी, जी आंनद सोनकर जी, कृष्णा जी,अवनीश पांडेय,सौरभ यादव, अनुराग,फैजान जी,विवेक पांडेय जी, अमरेन्द्र सिंह जी शिवम मिश्रा जी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी एटा ने ध्वजारोहण कर कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता तथा अस्प्रश्यता निवारण की शपथ

आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ~

*अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद, नियुक्ति स्थान- क्राइम ब्रांच
2. मुख्य आरक्षी अजय सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
3. मुख्य आरक्षी गणेश पाल सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
4. मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह नियुक्ति स्थान- एस.आई.ओ कार्यालय
*उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली नगर
2. उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली देहात
3. उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, नियुक्ति स्थान- थाना मारहरा
4. उप निरीक्षक हेमंत कुमार, नियुक्ति स्थान- निधौली कला
5. मुख्य आरक्षी वसंतकुमार, नियुक्ति स्थान- थाना अलीगंज
6. मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- थाना राजा का रामपुर
7. मुख्य आरक्षी रामप्रकाश, नियुक्ति स्थान- पेशी अपर पुलिस अधीक्षक
*सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए-* 
1. रेडियो निरीक्षक श्री शाहनवाज हुसैन, वर्तमान नियुक्ति रेडियो शाखा एटा, इकाई/रेंज- रेडियो हेड क्वार्टर
*डायल 112 मुख्यालय लखनऊ से निम्नलिखित पीआरवी कर्मचारियों को अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस बनाए रखने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी रामनिवास, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
2. मुख्य आरक्षी लाखन सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
3. महिला आरक्षी प्रीति कुमारी, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
4. महिला आरक्षी प्रीति वर्मा, पद-सब कमांडर, पीआरवी 1946
5. महिला आरक्षी नीलम सिंह, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
6. आरक्षी मानवेंद्र सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1952
7. होमगार्ड सौदान सिंह, पद- पायलट, पीआरवी 1952
 *लोगों की मदद करने वाले जागरूक कॉलर जिनके द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई जिस पर यूपी 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई उनको भी सम्मानित किया गया-* 
1. श्री अनुपम यादव ग्राम यादव नगर नगला मई थाना बागवाला।
 *दिनांक 13.07.2021 को थाना निधौली कला क्षेत्रांतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी को लूट कर अपहरण करने के उपरांत अल्प समय में किए गए घटना के अनावरण के लिए निम्न कर्मचारियों को सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी हरिश्चंद्र ज्ञानी, नियुक्ति स्थान- सर्विलांस सेल शाखा
2. आरक्षी दीपक त्रिवेदी, नियुक्ति स्थान- इंटेलिजेंस विंग शाखा

तत्पश्चात उपस्थित पुलिस कर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,


इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एसएसपी एटा द्वारा इस दौरान समस्त जनपदवासियों एवं पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। जिला मुख्यालय के साथ साथ जनपद के प्रत्येक थाना एवं कार्यालयों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री इरफान नासिर खान, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा,