Sunday, August 15, 2021

जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी एटा ने ध्वजारोहण कर कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता तथा अस्प्रश्यता निवारण की शपथ

आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ~

*अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद, नियुक्ति स्थान- क्राइम ब्रांच
2. मुख्य आरक्षी अजय सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
3. मुख्य आरक्षी गणेश पाल सिंह, नियुक्ति स्थान- पेशी कला
4. मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह नियुक्ति स्थान- एस.आई.ओ कार्यालय
*उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए-* 
1. निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली नगर
2. उप निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- कोतवाली देहात
3. उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, नियुक्ति स्थान- थाना मारहरा
4. उप निरीक्षक हेमंत कुमार, नियुक्ति स्थान- निधौली कला
5. मुख्य आरक्षी वसंतकुमार, नियुक्ति स्थान- थाना अलीगंज
6. मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शर्मा, नियुक्ति स्थान- थाना राजा का रामपुर
7. मुख्य आरक्षी रामप्रकाश, नियुक्ति स्थान- पेशी अपर पुलिस अधीक्षक
*सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए-* 
1. रेडियो निरीक्षक श्री शाहनवाज हुसैन, वर्तमान नियुक्ति रेडियो शाखा एटा, इकाई/रेंज- रेडियो हेड क्वार्टर
*डायल 112 मुख्यालय लखनऊ से निम्नलिखित पीआरवी कर्मचारियों को अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस बनाए रखने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी रामनिवास, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
2. मुख्य आरक्षी लाखन सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1946
3. महिला आरक्षी प्रीति कुमारी, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
4. महिला आरक्षी प्रीति वर्मा, पद-सब कमांडर, पीआरवी 1946
5. महिला आरक्षी नीलम सिंह, पद- सब कमांडर, पीआरवी 1946
6. आरक्षी मानवेंद्र सिंह, पद- कमांडर, पीआरवी 1952
7. होमगार्ड सौदान सिंह, पद- पायलट, पीआरवी 1952
 *लोगों की मदद करने वाले जागरूक कॉलर जिनके द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई जिस पर यूपी 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई उनको भी सम्मानित किया गया-* 
1. श्री अनुपम यादव ग्राम यादव नगर नगला मई थाना बागवाला।
 *दिनांक 13.07.2021 को थाना निधौली कला क्षेत्रांतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी को लूट कर अपहरण करने के उपरांत अल्प समय में किए गए घटना के अनावरण के लिए निम्न कर्मचारियों को सम्मानित किया गया-* 
1. मुख्य आरक्षी हरिश्चंद्र ज्ञानी, नियुक्ति स्थान- सर्विलांस सेल शाखा
2. आरक्षी दीपक त्रिवेदी, नियुक्ति स्थान- इंटेलिजेंस विंग शाखा

तत्पश्चात उपस्थित पुलिस कर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,


इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एसएसपी एटा द्वारा इस दौरान समस्त जनपदवासियों एवं पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई। जिला मुख्यालय के साथ साथ जनपद के प्रत्येक थाना एवं कार्यालयों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री इरफान नासिर खान, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा,

बेहट नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण किया गया

रिपोर्ट; अनीक अहमद तहसील बेहट संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स सहारनपुर उत्तर प्रदेश, देश में मनाया जा रहा है 75 वा स्वतंत्रता दिवस आज बेहट में जगह जगहो पर ध्वाजरोहण कार्यक्रम किया गया l बेहट नगर पंचायत कार्यालय पर बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया l उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन ने देश, प्रदेश, और अपने कस्बे वासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद पेश की l औरत नगर पंचायत कर्मचारियों को कोरोना कॉल मैं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कस्बे को साफ बनाने में कर्मचारियों का बड़ा योगदान बताया है l  ओर मैं धन्यवाद करता हूं l और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सभी कर्मचारियों से निवेदन करते हुए कहां है मेरा  कार्यकाल थोड़ा ही बचा हुआ है मैं चाहता हूं आप सभी मेरे साथ मिलकर कस्बे को बहुत ही स्वच्छ और सुंदर बनाएं l बताते हुए हमने अपने प्रस्ताव में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो पास कर रखी हैं जिस से कस्बे को उन्नति प्रदान करेगी l उपस्थित रहे नगर पंचायत सभासद आरिफ मंसूर सभासद, फौजी, सभासद सलीम, सभासद विक्की, सभासद नौशाद, सभासद हफीज, सभासद प्रतिनिधि अरशद खा महमूद खान राव गुलफाम आडती कांग्रेस नगर अध्यक्ष मिर्जा अबरार वह नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे । 


आनलाइन क्लास ने बढ़ाई बच्चों की मुश्किलें, खराब हो रही आंखें

कोविड संक्रमणकी वजह से विद्यालय बंद हैं। मजबूरी में बच्‍चों को आनलाइन क्‍लास करनी पड रही है। इसके लिए मोबाइल और लैपटाप का इस्‍तेमाल करना मजबूरी बन गया है। लगातार मोबाइल व लैपटाप इस्‍तेमाल करने से बच्‍चों की आंखों पर असर पड रहा है।

गोरखपुर, । बच्चों की आंखों में एलर्जी, लाली, जलन व खुजली की समस्या पैदा हो रही है। इन समस्याओं को लेकर नेत्र रोग विशेषज्ञों के पास स्कूली बच्चे आ रहे हैं। कुल रोगियों में इनकी संख्या लगभग 70 फीसद है। डाक्टरों के मुताबिक यह बड़ी समस्या नहीं है लेकिन लंबे समय तक मोबाइल या लैपटाप पर देखने की वजह से आगे चलकर बच्चों की आंखों में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
कोविड संक्रमण की वजह से चल रही आनलाइन क्‍लास
कोविड संक्रमण काल ने स्कूलों को बंद करने पर विवश कर दिया। ताकि बच्चों को महामारी से बचाया जा सके। इस दौरान उनकी पढ़ाई न रुके, इसलिए स्कूल प्रबंधन ने आनलाइन क्लास की शुरुआत की। सभी बच्चों के घर लैपटाप न होने से उन्होंने मोबाइल पर पढ़ाई की। लगातार मोबाइल को नजदीक से देखने की वजह से उनकी आंखों में दिक्कतें शुरू हुईं। पानी गिरना आम समस्या हो गई। इसके बाद खुजली, जलन व गड़न की दिक्कतें भी आ रही हैं।
बच्‍चों को लेकर डाक्‍टर के पास पहुंच रहे अभिभावक
बच्‍चों की दिक्‍कतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे अभिभावक परेशान हैं। बच्‍चों को आंख की दिक्‍कतों से निजात दिलाने के लिए अभिभावक उन्‍हें डाक्‍टर के पास लेकर पहुंच रहे हैं। इस समय सरकारी अस्पताल से लेकर निजी डाक्टरों के यहां बड़ी संख्या में बच्चे आंखों की समस्या लेकर लोग पहुंच रहे हैं। ज्यादातर की आंखों में मोबाइल देखने की वजह से सूखापन आने की समस्‍या आ रह है। जिसकी वजह से आंखों में लाली, खुजली व जलन की दिक्‍कत हो रही है।
मोबाइल या लैपटाप का इस्‍तेमाल के दौरान आंखों को दें आराम
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रजत कुमार कहते हैं कि जब भी मोबाइल या लैपटाप पर पढ़ाई करें या कोई भी कार्य करें तो हर 20 मिनट पर एक मिनट के लिए मोबाइल या लैपटाप से आंख हटा लें। इतनी देर में ही आंखों को आराम मिल जाएगा। यदि हर घंटे पर पानी से आंख धोते रहे तो भी मोबाइल की किरणों का दुष्प्रभाव कम होगा।
आंखों का रखें विशेष ध्‍यान
बीआरडी मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्‍यक्ष डा. राजकुमार जायसवाल बताते हैं कि बच्चों की आंखों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वह भी ऐसे समय में जब हमारा ज्यादातर काम मोबाइल व लैपटाप पर शुरू हो गया है। अब बिना इंटरनेट के पढ़ाई कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। हम तकनीकों का उपयोग करें लेकिन अपनी आंखों की देखभाल भी जरूरी है। 

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जगहों पर बड़े ही शान से फहराया तिरंगा।

रामनगर बाराबंकी(चैतन्य नारायण)– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही देश प्रेम और उत्साह के साथ किया गया भारत मां की जयकारों के साथ ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन भी और राष्ट्र के नाम वीर शहीदों की गौरव गाथा के साथ संपन्न हुआ बता दें कि तहसील रामनगर में ग्राम न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण न्यायाधीश अशोक कुमार कसौधन के द्वारा किया गया वही तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया गया बार एसोसिएशन रामनगर के कार्यालय पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी तरह सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संभ्रांत व्यक्तियों की अगुवाई में किया गया विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में चाहे व प्राइवेट हो या सरकारी सभी जगह स्वतंत्रता  दिवस मनाया गया और स्वतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को लड्डू भी बांटे गए पारिजात कानवेंट स्कूल रामनगर के प्रबंधक श्रीनारायण उपाध्याय द्वारा पारिजात परिसर में विद्यालय के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में व प्रधानाध्यापक विवेक नारायण के संयोजन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर तिरंगा झंडा बड़ी शान से फहरा रहा था विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं जिला उपाध्यक्ष आरoपीo दुबे की अगुवाई में ध्वजारोहण विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पर किया गया जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ गौ रक्षा प्रमुख रामसूरत मौजूद रहे उन्होंने तिरंगे को सलामी ठोकी ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चारों तरफ देश प्रेम की भावना से पूरा माहौल ओत प्रोत था वीर शहीदों को नमन करते हुए पूरा जनमानस भाव विहवल थाऔर भारत माता की जय कारों से पूरा वायुमंडल गुंजायमान हो रहा था।