आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई, इस दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ~
Sunday, August 15, 2021
जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मना स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी एटा ने ध्वजारोहण कर कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता तथा अस्प्रश्यता निवारण की शपथ
बेहट नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू द्वारा ध्वजारोहण किया गया
आनलाइन क्लास ने बढ़ाई बच्चों की मुश्किलें, खराब हो रही आंखें
कोविड संक्रमणकी वजह से विद्यालय बंद हैं। मजबूरी में बच्चों को आनलाइन क्लास करनी पड रही है। इसके लिए मोबाइल और लैपटाप का इस्तेमाल करना मजबूरी बन गया है। लगातार मोबाइल व लैपटाप इस्तेमाल करने से बच्चों की आंखों पर असर पड रहा है।
कोविड संक्रमण की वजह से चल रही आनलाइन क्लास
कोविड संक्रमण काल ने स्कूलों को बंद करने पर विवश कर दिया। ताकि बच्चों को महामारी से बचाया जा सके। इस दौरान उनकी पढ़ाई न रुके, इसलिए स्कूल प्रबंधन ने आनलाइन क्लास की शुरुआत की। सभी बच्चों के घर लैपटाप न होने से उन्होंने मोबाइल पर पढ़ाई की। लगातार मोबाइल को नजदीक से देखने की वजह से उनकी आंखों में दिक्कतें शुरू हुईं। पानी गिरना आम समस्या हो गई। इसके बाद खुजली, जलन व गड़न की दिक्कतें भी आ रही हैं।
बच्चों को लेकर डाक्टर के पास पहुंच रहे अभिभावक
बच्चों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे अभिभावक परेशान हैं। बच्चों को आंख की दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए अभिभावक उन्हें डाक्टर के पास लेकर पहुंच रहे हैं। इस समय सरकारी अस्पताल से लेकर निजी डाक्टरों के यहां बड़ी संख्या में बच्चे आंखों की समस्या लेकर लोग पहुंच रहे हैं। ज्यादातर की आंखों में मोबाइल देखने की वजह से सूखापन आने की समस्या आ रह है। जिसकी वजह से आंखों में लाली, खुजली व जलन की दिक्कत हो रही है।
मोबाइल या लैपटाप का इस्तेमाल के दौरान आंखों को दें आराम
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रजत कुमार कहते हैं कि जब भी मोबाइल या लैपटाप पर पढ़ाई करें या कोई भी कार्य करें तो हर 20 मिनट पर एक मिनट के लिए मोबाइल या लैपटाप से आंख हटा लें। इतनी देर में ही आंखों को आराम मिल जाएगा। यदि हर घंटे पर पानी से आंख धोते रहे तो भी मोबाइल की किरणों का दुष्प्रभाव कम होगा।
आंखों का रखें विशेष ध्यान
बीआरडी मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार जायसवाल बताते हैं कि बच्चों की आंखों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वह भी ऐसे समय में जब हमारा ज्यादातर काम मोबाइल व लैपटाप पर शुरू हो गया है। अब बिना इंटरनेट के पढ़ाई कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। हम तकनीकों का उपयोग करें लेकिन अपनी आंखों की देखभाल भी जरूरी है।
स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जगहों पर बड़े ही शान से फहराया तिरंगा।
रामनगर बाराबंकी(चैतन्य नारायण)– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही देश प्रेम और उत्साह के साथ किया गया भारत मां की जयकारों के साथ ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। प्रबुद्ध जनों का उद्बोधन भी और राष्ट्र के नाम वीर शहीदों की गौरव गाथा के साथ संपन्न हुआ बता दें कि तहसील रामनगर में ग्राम न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण न्यायाधीश अशोक कुमार कसौधन के द्वारा किया गया वही तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया गया बार एसोसिएशन रामनगर के कार्यालय पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी तरह सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संभ्रांत व्यक्तियों की अगुवाई में किया गया विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में चाहे व प्राइवेट हो या सरकारी सभी जगह स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और स्वतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को लड्डू भी बांटे गए पारिजात कानवेंट स्कूल रामनगर के प्रबंधक श्रीनारायण उपाध्याय द्वारा पारिजात परिसर में विद्यालय के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में व प्रधानाध्यापक विवेक नारायण के संयोजन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर तिरंगा झंडा बड़ी शान से फहरा रहा था विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं जिला उपाध्यक्ष आरoपीo दुबे की अगुवाई में ध्वजारोहण विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पर किया गया जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ गौ रक्षा प्रमुख रामसूरत मौजूद रहे उन्होंने तिरंगे को सलामी ठोकी ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चारों तरफ देश प्रेम की भावना से पूरा माहौल ओत प्रोत था वीर शहीदों को नमन करते हुए पूरा जनमानस भाव विहवल थाऔर भारत माता की जय कारों से पूरा वायुमंडल गुंजायमान हो रहा था।