Monday, May 17, 2021

सोनपुर थाने में 8 वाहन जप्त किये गए

सारण( ब्युरो चीफ  )दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर -- सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अवैध बालू खनन करते हुए बालू माफियाओं का वर्चस्व इतना तेज है कि वह दिनदहाड़े खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रही है और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए  है  तभी तो बालू कारोबारी  लगातार क्षेत्र में  अबैध रूप से बालू खनन करते हुए शाम ढलते ही ट्रकों का परिचालन शुरू हो जाती है तो वही दूसरी ओर  छोटे--छोटे नाबालिक बच्चों के द्वारा गाड़ी का परिचालन कर रहे हैं जिसके कारण  सड़क मार्ग पर आए दिन घटना- दुर्घटना और कितने की मौत हो रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं ऐसे में  मीडिया के माध्यम से प्रशासन को कुंभकरण  नींद में सोए हुए को जगाने की कोशिश की गई ।  स्थानीय प्रशासन  से लेकर जिला के जिला अधिकारी तक नींद खुलते  सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ सोनपुर प्रशासन ने रविवार के  देर शाम NH19 पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान आधे दर्जन से ऊपर ओवरलोडेड ट्रकों पर लगभग 55 लाख 37 हजार रुपए जुर्माना किया गया। छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी अभियान में सोनपुर के एसडीओ सुनील कुमार एडिशनल एसपी अंजनी कुमार एमवीआई ऑफिसर माइनिंग पदाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे । मालूम हो कि जिले में ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां के सबलपुर पंचायत के विभिन्न घाट, गंगाजल टोला, परमानंदपुर कल्लू घाट,डोमवा सैदपुर घाट, पहलेजा घाट, महदल्ली चक एलसीटी घाट, नयागांव के विभिन्न बालू घाट के अलावा दिघवारा थाना क्षेत्र के कई बालू घाटों पर सैकड़ों ट्रक से बालू का परिचालन होता है। अवैध परिचालन से सरकार के राजस्व की महीना में करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचती है। इसे लेकर बीते दिनों जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई। सारण के डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडलीय प्रशासन को छापेमारी करने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीओ ने बताया कि सोनपुर थाने में 8 वाहन जप्त किये गए । 9  ट्रक मालिको के खिलाफ अवैध खनन को लेकर प्रथमिकी दर्ज की गयी है ।  यह छापेमारी अभी अनवरत चलता रहेगा।

पुत्र वधू एवं पौत्र के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज

राजापाकर (वैशाली )संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स

थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव से बीते शुक्रवार 14 अप्रैल की रात्रि को एक विवाहिता समेत 1 वर्ष के नाबालिक लड़के का अपहरण कर लिए जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है। आवेदन में राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय नंदलाल सिंह की पत्नी कलावती देवी ने अपने आवेदन में बताई है कि बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे थाना क्षेत्र के छावनी टोला निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र मोनू कुमार एवं दिनेश सिंह का पुत्र अर्जुन कुमार गलत नियत से मेरी पुत्रवधू वंदना सिंह एवं पौत्र आरव सिंह 1 वर्ष का अपहरण कर ले भागा है ।काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सोनपुर रेलवे लोको शेड में एक अज्ञात शव का जीआरपी ने किया बरामद।

सारण (ब्युरो चीफ)  दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर--- सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोनपुर रेलवे डेमू सेट में एक सवारी गाड़ी से मृत अवस्था में एक अज्ञात शव को जीआरपी ने सोमवार को बरामद कर लिया ।  रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू ने बताया कि  डेमो सेट में लगे सवारी गाड़ी में से मृत शरीर की दुर्गंध आ रहा था जिससे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी ।  डेमू शेड में  जाने के बाद मृत अवस्था में 50 वर्ष के करीब 1 युवक की लाश पाई गई जिसे बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया वहीं उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि समस्तीपुर से सवारी गाड़ी 14 मई को खाली ट्रैक आई थी जहां उसे साफ सफाई के लिए रखी गई थी जहां सोमवार को काफी डब्बे से दुर्गंध आ रही थी यहां देखने के बाद एक मृत अवस्था में एक युवक की लाश दुर्गंध आ रही थी जिसकी सूचना सोनपुर जीआरपी एवं आरपीएफ को दी गई ।

शादी करने की नियत से एक 15 वर्षीय लड़की का अपहरण, नामजद प्राथमिकी दर्ज

राजापाकर( वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर  थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण के संबंध में लड़की की मां ने थाने में सोमवार को  प्राथमिकी कराई  है। दर्ज प्राथमिकी में  लड़की की मां नीलम देवी पति देव लाल राम  ने बताई है कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री  करिश्मा कुमारी को ग्रामीण अंकेश कुमार  पिता स्वर्गीय युधिष्ठिर सिंह वो  भाई मनीष कुमार व सहयोगी मुकेश कुमार पिता भूलन सिंह सहित पांच नामजद  ने मिलकर  एक साजिश के तहत शादी करने तथा अनैतिक कार्य की नियत से अपहरण कर किसी चार पहिया वाहन से  लेकर भागा है। काफी खोजबीन की  लेकिन मेरी पुत्री का अभी तक कोई  पता नहीं चला । मैं गरीब महादलित वर्ग  से आती हूं ।आवेदन में थानाध्यक्ष महोदय से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। मामले  के अनुसंधानक पंकज कुमार शर्मा बनाए गए हैं। घटना 13 मई की सुबह 5 बजे की बतायी गई है।