नरकटियागंज संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स : -नरकटियागंज थाना क्षेत्र के मथुरा चौक पर सरकार और प्रशासन के जारी गाईडलाईन के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था । सभी दुकानदार निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे किसी में ना तो संक्रमण फैलने का डर था और ना ही प्रशासन का भय जब नरकटियागंज अनुमंडल प्रशासन को दैनिक अयोध्या संवाददाता द्वारा छापी खबर की जानकारी हुई तो अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों द्वारा मथुरा चौक पर सख्त कार्यावाही कि गई सभी दुकानदारो को हिदायत दी की जो दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा गया या निर्धारित समय के बाद दुकान खोला पाया गया तो उसके उपर कड़ी कार्यवाही करते हुऐ दुकान को सील और दुकानदार पर FIR दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारीयों ने सभी लोगों से अपील किया कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुऐ सभी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारीयों को समझे सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का शत - प्रतिशत अनुपालन सख्ती के साथ करें लापरवाही करने से बचे अपने और दूसरो को संक्रमित होने से बचायें ।
Monday, May 17, 2021
दिमाग ठंडा, दिल में रहम, जुबा नरम हो, आंखों में शर्म हो, तो सब कुछ तुम्हारा है
भारत माता की मिट्टी में मानवीय संस्कारों का भंडार - आपातकाल में इन संस्कारों का तात्कालिक उपयोग जरूरी - एड किशन भावनानी
फिर भारत मुस्कायेगा
खुशहाली आएगी वापस,फिर भारत मुस्काएगा।
Saturday, May 15, 2021
भाकपा माले के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वान पर दिया धरना
राजापाकर (वैशाली )संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स
भाकपा माले के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के आह्वान पर आज थाना क्षेत्र के रंदाहा ,बहुआरा, अलीपुर, बरियारपुर बुजुर्ग सहित अनेक गांव में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता विशेश्वर प्रसाद यादव, सुमन कुमार, ज्वाला कुमार ,लाला प्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, योगेंद्र राय ,शिव कुमारी देवी, चिंता देवी, प्रेम माझी ,बहादुर माझी ,मोहम्मद इदरीश सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में एक दिवसीय धरना दिया. कोविंड महामारी फैलाने वाले मोदी शाह गद्दी छोड़ का नारा दिया। कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने, एंबुलेंस घोटालेबाज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने ,जनता की सेवा करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव सहित अन्य राजनेताओं को रिहा करने, जिला अनुमंडल और सभी पीएचसी में बेड भेन्लेटीलेटर, ऑक्सीजन दवाई की मात्रा बढ़ाकर आपूर्ति करने, गांव गांव में कोरोना की जांच, सभी उम्र के नागरिकों के लिए वैक्सीन का इंतजाम कर ने,समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करने, फल सब्जी उत्पादक किसानों के लिए मंडी की व्यवस्था करने की मांग किया . स्वास्थ्य व्यवस्था पर इस सरकार ने पर्याप्त बजट नहीं दिया. अभी भी ग्रामीण इलाकों में गरीबों को जांच व वैक्सीन का इंतजाम नहीं किया गया है. गेहूं खरीद की घोषणा अखबारों में हो रही है. लेकिन पूरे वैशाली जिले में एक छटाक भी गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीद किया गया है. फल सब्जी उत्पादक किसानों के लिए मंडी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ओने पौने दाम पर उन्हें बेचना पड़ रहा है. बिहार के चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के रास्ते संभव नहीं है. अन्य राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जो जनता की सेवा में लगे हैं गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लगातार आंदोलन जारी रहेगा.