Saturday, May 15, 2021

राजापाकर प्रखंड में काम की तलाश में भटक रहे मजदूर

राजापाकर( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखंड  के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा मजदूर काम के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। नतीजतन  ना ही उन्हें इस लॉकडाउन में कोई सरकारी योजना से काम मिल रहे  हैं और  न ही निजी क्षेत्र में कोई कार्य मिल रहे हैं ।जिससे वे भुखमरी के कगार पर  पहुंच गए हैं । शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में काम की तलाश में घूम रहे मजदूरों में  दिलीप दास महेश दास मुन्ना दास,

 ढुनढुन दास  मानटुन दास लखींद्र मांझी धीरज मांझी  ढोलक मांझी  कपल मांझी  आदि ने बताया कि वे मजदूरी कर कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मनरेगा का जॉब कार्ड भी है किंतु  बिचौलिए जाॅब कार्ड  जबरदस्ती मांग के ले गए  कि पैसा आएगा। किंतु  आज तक न तो काम मिले और न ही मजदूरी मिली। प्रखंड कार्यालय द्वारा मनरेगा के तहत कार्य मिलने के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि प्रखंड का कोई भी पदाधिकारी उनकी सुधि लेने वाला नहीं है।  टीवी पर नेता  भाषण देते  हैं कि  प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिलेगा लेकिन हालात यह है कि  लॉकडाउन में भूखे मरने की नौबत आ गई है ।मजदूरों ने बताया कि वे  सभी सुबह से ही दौड़ी व कुदाल लेकर गांव गांव में घूम रहे हैं कि कहीं कोई आदमी काम दे दे ताकि शाम को दो जून की रोटी का उपाय हो जाए। कभी कभी काम मिलता है कभी कभी नहीं मिल पाता है। इस लॉकडाउन में मजदूरों व प्रवासी मजदूरों ने सरकार के कार्यकलापों से क्षुब्ध हो  आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि उनके दुख दर्द कोई सुनने वाला कोई  नहीं हैं। अब तो  भगवान ही कोई मदद कर सकते हैं।

बहुवारा में सांसद मद निधी से ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का हुआ शुभारंभ


पातेपुर ( वैशाली) मोहम्मद एहतेशाम पप्पू संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा अंतर्गत पातेपुर प्रखंड के बहुआरा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । इस मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने कहा कि यह निर्माण कार्य स्थानीय  सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय जी के सांसद निधि द्वारा जिले में कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये दिए गये 1 करोड़ रुपये की राशि से कराया जा रहा है । इस ऑक्सीजन प्लांट का  निर्माण अत्याधुनिक तकनीक द्वारा हो रहा है । जिससे कोरोना माहामारी से जुझ रहे  लोगों मे हो रही आक्सीजन की कमी को यह प्लांट पुरा करेगा । इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू होने  पर वैशाली  जिला ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर होगा । इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण 15 दिनों में पूरा होकर यहाँ से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा । सांसद  नित्यानंद राय  के इस कार्य से पातेपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कि अब उन्हें अपने घर मे ही ऑक्सीजन उपलब्ध मिलेगा । निर्माण कार्य शुरू होने के मौके पर बीडीओ डाक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार,   भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजब लाल साह  , पुर्व मुखिया देवेंद्र राय,दिलीप राय, कामेश्वर साह, मुखिया पति कुन्तलाल साह,धनेश मिश्रा,कुमार क्रान्ति ,जयप्रकाश पासवान, उपेन्द्र झा, नरेश राय,कुंदन कुमार, डॉ विशाल कुमार, शिव कुमार , सहायक अभियंता कृष्णा गुप्ता सहित  भाड़ी संख्या में पदाधिकारी कर्मचारी के साथ साथ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

घर में आग लगने से लाखों रुपया का सामान जलकर हुआ खाक

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर पूर्वी पंचायत के चहारम में उस समय हाहाकार व अफरातफरी का माहौल बन गया जब रविन्द्र राय के घर में अचानक खाना बनाने के क्रम में आग लग जाने से वहां भगदड़ की माहौल बन गया जिससे घर के रखे शादी के सामान जलकर राख हो गया । इस बात की जानकारी देते हुए समाजसेवी लालबाबु पटेल ने बताया कि वार्ड सदस्य रविंद्र राय पिता धर्मदेव राय के घर में महिला द्वारा खाना बनाने के क्रम में शनिवार के दिन आग लग गई जहां आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह से आग बुझाने में भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 18 .5 के रविन्द्र राय के भतीजा का शादी था जहां शादी विवाह के सभी सामानों की खरीद कर घर में रखे हुए सभी सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने नल जल योजना के द्वारा पानी के पाईप एवं बोरिंग द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन आग इतनी त्रीव थी कि घर में रखे लाखों रुपए के सभी सभी सामान जलकर राख हो गया।  इस संबंध में पीड़ित ने सोनपुर थाने में लिखित आवेदन दिया । समाजसेवी लालबाबु पटेल ने स्थानीय प्रशासन से  मांग किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव  मदद व प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्ध कराया जाय ।

गरीब रक्षक आर्मी के कार्यो में सहयोग देने के लिए आगे आये युवा : राकेश निखज़

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के असहाय लोगों को बढ़ती कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन , मास्क, सेनेटाइजर , दवा , वाहन आदि उपलब्ध करवा रही ग़रीब रक्षक आर्मी के नौजवानों को देखकर यह के समाजसेवियों में भी समाज की सेवा करने के लिए मन।मचलते हुए आगे हाथ बढाकर इस कार्यो में सहयोग करने के लिए  आगे आई युग संस्कृति न्यास के सदस्यों ने इसी  क्रम में दिल्ली की  डेप्युटी कमांडेंट व पहाड़ोचक के कर्मठ लगनशील व समाजसेवी  निवासी राकेश निखज़  के निर्देशन में इस महामारी से निबटने के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए गरीब रक्षक आर्मी के  संयोजक प्रभात रंजन को शुक्रवार के सुपुर्द करते हुए  श्री निखज ने बताया कि कोरोना महामारी में चिकित्सा व्यस्था और सोनपुर को कोरोना के प्रति युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे गरीब रक्षक आर्मी के नौजवानों को हिम्मत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को वेखुवी से पालन करने वाले नौजवानों को हौसला अफजाई व उद्देश्य को मजबूत करने के के लिए  उक्त सामग्री को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही  कार्यालय के सभी युवाओं को मास्क, सेनेटाइजर एवं पीपीई किट दिया गया। इस कर्मठ यौद्धा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे संगठन मजबूत होगी । वही  डेप्युटी कमांडेंट राकेश निखज द्वारा दिए गए वस्तुओं को स्वीकार करते  हुए संगठन के संयोजक प्रभात रंजन ने कहा कि आप जैसे देश को सेवा दे रहे लोग समाज के लिए इस प्रकार खड़े रहते है ये समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने की मांग की वही  दिल्ली के डिप्टी कमंडेड राकेश निखिज ने आश्वस्त किया कि  जो भी जरूरत समाग्री या सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा क्योंकि समाज से बड़ा कोई सेवा नही होती हैं । इस मौके पर आशुतोष कुमार, जयंत सिंह, गौरव सिंह, ललित शर्मा,गरीब रक्षक आर्मी से राजवीर सिंह, कुणाल सिंह, गोलू सिंह, रौशन सिंह, अविनाश मिश्रा एवम् बॉबी मौजूद रहे।