Thursday, May 13, 2021

देश सर्वोपरि का पाठ पढ़ाने वाले युवाओं के मार्गदर्शक आईपीएस पंकज चौधरी वापस मैदान में आ गए

याद रखना सच्चाई  परेशान हो सकती है , लेकिन  हार नहीं सकती  "सत्यमेव जयते " भारतीय पुलिस सेवा में ध्रूव तारे की तरह पुनः सुशोभित होने पर हम सभी के तरफ से बहुत बहुत बधाई , मेरे आत्मीय साथियों कोई व्यक्ति बहुत से मुसीबतों के बावजूद भी कैसे अपनी ईमानदारी के बल पर कैसे हंसते खिलखिलाते रहते हुए, कैसे बड़ी से बड़ी मुसीबतों के पहाड़ों को पराजित करता है यह बात तो हम  2009 बैच के बड़े भैया आईपीएस पंकज चौधरी जी से सिखे। साथियों ईमानदारी, सच्ची देशभक्ति, न जाति न धर्म न क्षेत्र केवल राष्ट्र सर्वोपरि, साहस , सत्य की भावना रखने वाले आईपीएस पंकज चौधरी सर से जब पहली बार बात हुई थी तो बोले थे विक्रम तैयारी करो ईमानदारी से तुम मेरे छोटे भाई हो तुम जरूर आईएएस ऑफिसर बनोगे। ध्यातव्य हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय पुलिस सेवा 2009 बैच के राजस्थान कैडर के अफसर पंकज चौधरी को फिर से सेवा में बहाल करने के साथ ही जॉइनिंग भी दे दिए है, जैसा कि हम जानते हैं कि वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में आईपीएस पंकज चौधरी को बर्खास्त करने की सिफारिश दी गई थी, उस वक्त राज्य की सिफारिश को केंद्र ने मंजूरी दे दी थी, जिसे लेकर पंकज चौधरी ने कैट के प्रिंसिपल बेंच में भी चुनौती दिए थे। कहते हैं ना साथियों की जीवन में सत्य के लिए लड़ा गया संघर्ष सदैव विजय ही दिलाता है, जो सत्य के लिए लड़ता है उसे ईश्वर भी कभी पराजित नहीं होने देते, जैसा कि जानते ही हैं कि पंकज चौधरी जैसलमेर जिले के  बाड़मेर में एसपी रहते हुए वर्ष 2013 में गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट वापस खोलकर चर्चा में आए थे, उस समय गाजी फकीर द्वारा नेताओं से सेटिंग करके पंकज चौधरी को सेवा से बर्खास्त करवा दिया गया था, लेकिन इन्होंने हार नहीं माने लड़े और आज जीत गए। साथियों सच्चे ,कर्मठ ,ईमानदार और बहादुर अधिकारी की जरूरत देश को हमेशा रहती हैं और आज तो बहुत जरूरत  है ऐसे सच्चे ईमानदार अधिकारियों की, आपको बता दें कि पंकज भैया पुलिस सेवा से बर्खास्त होने के बाद देश की सेवा के लिए राजनीति के तरफ भी कदम बढ़ाए थे, अपने ही कर्म भूमि बाड़मेर जैसलमेर से लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा के टिकट पर भाग आजमाना चाहे थे लेकिन नामांकन पत्र में सेवा से बर्खास्तगी के संबंध में निर्वाचन विभाग से सर्टिफिकेट नहीं लगाए जाने के कारण उसी वक्त उनका नामांकन पत्र निरस्त हो गया था, कहते हैं ना दोस्तों की देश सेवा के लिए दिल में जज्बा होना चाहिए चाहे पद या क्षेत्र  कोई भी हो, आज हम सभी के मार्गदर्शक पंकज चौधरी भैया जी ने प्रमाणित कर दिए हैं कि सत्य कभी भी नहीं हारता, ऐसे ही आप भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रखिए,यह जीत आपके साथ ही हम सभी चाहने वालों का भी है, मैं खुद अपनी स्कूल समय से ही संघर्ष करते हुए वंचितों के न्याय के लिए आवाज उठाते रहते है , आपके मार्गदर्शन में आपके जैसा ही बनने के लिए संघर्ष  कर रहा हूं।


डॉ विक्रम चौरसिया ( चिंतक/आईएएस मेंटर/ दिल्ली विश्वविद्यालय 9069821319 लेखक सामाजिक आंदोलनों से जुड़े रहे है व वंचित तबकों के लिए आवाज उठाते रहते हैं।

लॉकडाउन के उल्लंघन में परसौना में एक कपड़ा दुकान को किया गया सील

परसा(सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स परसा थाना क्षेत्र परसौना बाजारपट्टी में स्थित पशुपति नाथ कपड़ा दुकान को सील किया गया।बीडीओ रजत किशोर सिंह सीओ अखिलेश चौधरी,थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,ईओ डॉ किशोर कुणाल,ने  पुलिस बल के साथ गुरुवार की दोपहर परसौना पहुचे व कपड़ा दुकान को सील किया।वही बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परसा प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार लोगो से अपील करने के बावजूद भी कुछ लोग लॉकडॉन का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं और चोरी छुपे अपना दुकान चला रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का हमेश डर बना रहता हैं।लॉकडाउन का उल्लंघन  करने वाले पर शक्ति से कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।

पातेपुर श्रीराम चंद्र उच्च विद्यालय के शिक्षक का कोरोना से मौत प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता  दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर बाजार स्थित श्री रामचन्द्र हाई स्कूल के गणित विभाग के शिक्षक  प्रखंड क्षेत्र के चकनसीर गांव निवासी 32 वर्षीय काशिफ कैफ़ी का निधन इलाज के दौरान पटना के किसी निजी नर्सिंग होम में कोरोना के कारण हो गया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें पटना के किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां बुधवार को उन्होंने कोरोना से जंग हारते हुए अंतिम सांस ली। शिक्षक के असामयिक निधन से प्रखंड के तमाम शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी है।

                 श्री राम चन्द्र हाई स्कूल के गणित शिक्षक काशिफ कैफ़ी के असामयिक निधन पर प्रखंड के तमाम शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने शोक जताया है एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। विद्यालय के प्राचार्य श्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि दिवंगत शिक्षक काशिफ कैफ़ी अपने माता पिता का इकलौता पुत्र थे। बड़े ही मिलनसार तथा मृदुल स्वभाव के धनी, उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यालय के गणित के इलकौते शिक्षक के असामयिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है।उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल ही उनकी शादी के लिए  रिशता तय हुआ था तथा अगले ही माह लॉक डाउन खुलने के बाद शादी होने वाली थी। पिछले आठ मई को तबियत खराब होने के बाद कोरोना का टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया था।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर विद्यालय के सहायक शिक्षक सुमन कुमार, सुधीर कुमार, मो0 इकरामुल, मो0 अरमान, नवीन अख्तर, देवेंद्र सिंह, लालू पासवान, सुरेश पासवान, गुरुशरण दास समेत क्षेत्र के तमाम शिक्षाविदों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Tuesday, May 11, 2021

दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की हुई मौत

सारण (ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर -- सोनपुर प्रखंड के खरिका पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर गंगाजल में दो सहोदर भाइयों के बीच भूमि विवाद  को लेकर जमकर हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट में वहां के अशोक सिंह का पुत्र राहुल कुमार 26 वर्ष तथा उसका छोटा भाई रोहित कुमार 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को आनन फानन में लादकर उसे पटना के पीएमसीएच पहुंचाया। जहाँ इलाज के दौरान बड़े भाई राहुल कुमार की अस्पताल में ही सोमवार को रात्रि में मौत हो गई वही दूसरा भाई रोहित वहां अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। वही दूसरे पक्ष से कमलेश सिंह तथा उनके दो पुत्र भी गंभीर रूप से घायल है। कुछ लोगों ने बताया कि उनके पुत्र को चाकू भी लगी है। इन सबों का इलाज भी पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। राहुल की मौत की खबर जैसे ही मृतक के गांव मंगलवार को पहुंचा परिवार वालों में कोहराम मच गया वही परिवार जनों को रो रो का बुरा हाल है ।