Monday, May 3, 2021

वृक्षों को जिंदा रहने दो

 प्राणवायु भी बहने दो

मानव के मानवता को

यूँ न हरपल मरने दो,

वृक्षों को जिंदा रहने दो


प्रकृति के श्रृंगार को यूँ ही न बर्बाद होने दो

मानवता को भी जिंदा रहने दो

मानव ने जब भी प्रकृति पर पर वार किया

प्रकृति ने फिर भी सम्मान किया

धरा को हरा भरा रहने दो

वृक्षों को जिंदा रहने दो


मानव ने वृक्षों को बेदर्दी से काट दिया 

इसे विकास का नाम दिया

अब और प्रकृति पर प्रहार न करो 

वृक्षों को जिंदा रहने दो 


निर्माण नया नित करते हैं

कल की परवाह न करते हैं

जो होता है वो होने दो

वृक्षों को जिंदा रहने दो


कल क्या होगा कुछ तो सोचो 

प्रकृति हिसाब जब मांगेगी

तब सोई आँखें ये जगेंगी

 मेघ नहीं जब बरसेंगे

सभी जीव बूँद बूँद को तरसेंगे

तब प्राणवायु के लिए तरसेंगे

जब प्रलय की घरी आएगी

सब कुछ ध्वंस हो जाएगा

तब अर्थ काम नहीं आएगा

ये बात मुझे अब कहने दो

वृक्षों को जिंदा रहने दो


अब और न देर होने दो

वृक्षों को जिन्दा रहने दो

हम बीज नया लगाएंगे

धरती को हरा भरा बनाएंगे

प्रकृति का श्रृंगार लौटाएंग।

          - प्रमोद कुमार सहनी (शिक्षक)सह जिला सलाहकार, भारत स्काउट गाइड वैशाली,बिहार

बैद्यनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र समेत आसपास के गांव को सैनिटाइज कराने की मांग

 राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर से संबद्ध  स्वास्थ्य उप केंद्र वैद्यनाथपुर को सेनीटाइज किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में राजापाकर के  सीएचसी के  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित आवेदन में समाजसेवी अविनाश कुमार एवं ग्रामीणों ने ध्यान आकृष्ट करते हुए अनुरोध किया है कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य उप केंद्र  वैद्यनाथपुर में नियमित रूप से  नियमित रूप से कोरोना के  टीकाकरण का कार्य संचालित किए जा रहे हैं। टीकाकरण के दरम्यान टीका लेने पहुंचने वाले व्यक्तियों को लक्षण परिलक्षित होने पर स्थानीय स्तर पर जांच के क्रम में इन दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर भी संक्रमण फैल रहा है।बीते रविवार को जांच के क्रम में प्रखंड की बेरई पंचायत की एक महिला संक्रमित पाई गई थी जिसके कारण टीका कराने को इच्छुक अन्य संभावित व्यक्तियों के बीच भय का वातावरण कायम है। वही टीकाकरण कार्य में कार्यरत कर्मियों में भी भय व्याप्त होना स्वभाविक प्रतीत होता है। इसलिए  टीकाकरण कार्य को तत्काल स्थगित कर स्वास्थ्य उप केंद्र एवं आसपास के स्थानों को पूर्णरूपेण  सेनीटाइज किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

परमानंदपुर के मुखिया के बड़े भाई की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सारण( ब्युरो चीफ) दैनिक आयोध्या टाइम्स 

सोनपुर में 2 दिन पूर्व हुए हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने परमानंदपुर पंचायत के मुखिया किशोर कुमार राय के बड़े भाई 50 वर्ष के करीब रमेश राय पिता दशरथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने  यह घटना का अंजाम परमानंदपुर के बन रहे सड़क मार्ग के फोरलेन में सोमवार को सुबह में जब परमानंदपुर फोर लेन में टहलने जा रहा था इसी बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने उन्हें गोली मार कर मौत की नीद सुला दिया और भागने में सफल रहा ।  इस घटना के बाद परमानंदपुर में मृतक के घर पर कोहराम मच गया । घटना की सूचना पाकर सोनपुर  थानाध्यक्ष अकील अहमद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की  छानबीन प्रारंभ किया वहीं जांच के क्रम में पुलिस ने दो गोली के खोखा बरामद करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया ।  इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि हत्या गोली मारकर की गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस इस हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है । समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाने के कारण मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है । फिलहाल पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है । बताते चलें कि सोनपुर में 36 घंटे के अंदर यह दूसरी हत्या है । विगत शुक्रवार की रात सोनपुर थाना क्षेत्र के भिनिक टोला, स्थित नयाटोला बतरौली में बेखौफ अपराधियों ने स्थानीय निवासी साइकिल दुकानदार रणधीर राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी थी।  जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। सोनपुर पुलिस उस हत्याकांड का जब तक उद्भेदन कर पाती तब तक उस हत्या के तीसरे दिन सुबह में ही अपराधियों ने परमानंद मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. तीन दिनों में सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं के कारण स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

कोरोना क्या आया गैस एजेंसियों के द्वारा अबैध लूटखसोट जारी

महुआ(अनुमंडल संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स

महुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड के गैस एजेंसी के द्वारा कोरोना लहर का फायदा उठाने में कोई कसर छोड़ना नही चाह रहा है। गैस एजेंसी का इतना मनोबल बढ़ गया है कि होम डिलेभारी के नाम पर 20 रुपये 50 रुपये तक अधिक वशूली रहे है  ग्राहक अगर गैस रिफलिंग के लिए बुकिंग कर तो देता है लेकिन गैस के किल्लत दिखा कर कहता है कि अभी गैस नही है जब ग्राहक वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात करता है तब कर्मी द्वारा यह  बोला जाता है कि गोदम से जाकर गैस ले लीजिये मिल जाएगा । वहाँ से लेने पर भी होम डिलेभरी का चार्ज अलग से लिया जाता है ।जबकी बुकिंग में होम डिलेभारी का चार्ज ऑलरेडी बिल में जुड़ा हुआ रहता है। कभी कभी  तो गैस वितरण कर्ता से तू- तू मय भी ग्राहक से हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के  रुसुलपुर फतह पंचायत (सुमेरगंज) स्थित भारत गैस एजेंसी में फोन करने पर गैस एजेंसी कर्मी ने होम डिलेभारी देने से ही इंकार हो गया उसका कथन है कि गोदाम से जाकर ले आइये जबकि गोदाम 8 किलोमीटर की दूरी पर है पर ऑफिस महज 2 किलोमीटर के लगभग दूरी पर है अगर ऑफिस से गैस सिलेंडर दिया गया तो बिल में छापे रुपये से 20 रुपये अधिक मांग किया जाता है नही देने पर गैस नही दिया जाता है। ऑफिस कर्मी के मोबाईल फोन पर एक ग्राहक और कर्मी का बातचीत के क्रम में ये बात उजागर हुआ है अगर सरकार समय रहते  इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने बाले समय मे गैस के किल्लत से सरकार की किरकिरी भरी ज़िल्लत उठाना पर सकता है। अभी गैस के कीमत भी अधिक है ऊपर से ग्राहकों को अवैध वशूली कर शोषण किया जाता है।