बिहार सरकार ने पत्रकारों को कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का का टीका देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने पत्रकारों के हित में एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित अन्य पत्रकारों जिनमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेवमीडिया भी शामिल हैं, को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने माना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं और वह संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।बिहार सरकार के इस निर्णय का दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार ने स्वागत किया और राज्य सरकार की बेहतर पहल माना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य सरकार को किसी भी पत्रकार के कोरोना से निधन की स्थिति में उसके परिजनों को उसी प्रकार उचित सहायता देनी चाहिए जैसी अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाती है।
Monday, May 3, 2021
कोरोना महामारी सुनामी में फिलहाल विपक्ष मुक्त भारत का स्वतःसंज्ञान सभी राजनैतिक दलों को लेने की अत्यंत तात्कालिक जरूरत
विपक्ष मुक्त भारत लोकतंत्र की सेहत के लिए उचित नहीं परंतु जनता के प्राण बचाने पक्ष-विपक्ष का साथ आना जरूरी - एड किशन भावनानी
Sunday, May 2, 2021
अखिल भारतीय किसान महासभा ने मई दिवस को किसान मजदूर एकता दिवस के रुप में मनाया
राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
राजापाकर थाना के अलीपुर गांव में शनिवार को मई दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान मजदूर एकता दिवस मनाया। इस अवसर पर तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने ,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लेने तथा कोविड-19 की व्यापक जांच की व्यवस्था करने ऑक्सीजन वेंटिलेटर , बेड दवा आदि अधिक मात्रा में उपलब्ध करने की मांग की गई ।इस अवसर पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ,महताब राय ,रामचंद्र सहनी सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद थे।
पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने पुर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजली
पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
सिवान के पूर्व सांसद राजद के कद्दावर नेता दिवंगत मो0 सहाबुद्दीन के असामयिक निधन की खबर शोसल मीडिया के माध्यम से आते ही पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओ एवं नेताओ में शोक की लहर दौड़ गई। सहाबुद्दीन के निधन पर पातेपुर में राजद कार्यकताओं एवं नेताओ ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही सैंकड़ो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
दिल्ली के तिहार जेल में बंद राजद के उपाध्यक्ष सह सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो0 सहाबुद्दीन की कोरोना से असामयिक निधन की खबर सुनते ही पातेपुर के राजद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की देर शाम पातेपुर बाजार में राजद नेताओ व कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।कैंडल मार्च में मुखिया ललित राय, आदील अब्बास , राजद जिला उपाध्यक्ष मनीष राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज, , व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सीताराम राय, सियालाल राय, चंदन कुमार, अरविंद राय, मोख्तार सिद्दकी, मो0 इरफान, मो0 आलमगिर आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता के निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।पूरा राजद परिवार ने भगवान से प्रार्थना करते हुए दिवंगत नेता के परिजनों को इस विकट घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।