विपक्ष मुक्त भारत लोकतंत्र की सेहत के लिए उचित नहीं परंतु जनता के प्राण बचाने पक्ष-विपक्ष का साथ आना जरूरी - एड किशन भावनानी
Monday, May 3, 2021
कोरोना महामारी सुनामी में फिलहाल विपक्ष मुक्त भारत का स्वतःसंज्ञान सभी राजनैतिक दलों को लेने की अत्यंत तात्कालिक जरूरत
Sunday, May 2, 2021
अखिल भारतीय किसान महासभा ने मई दिवस को किसान मजदूर एकता दिवस के रुप में मनाया
राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
राजापाकर थाना के अलीपुर गांव में शनिवार को मई दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान मजदूर एकता दिवस मनाया। इस अवसर पर तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने ,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लेने तथा कोविड-19 की व्यापक जांच की व्यवस्था करने ऑक्सीजन वेंटिलेटर , बेड दवा आदि अधिक मात्रा में उपलब्ध करने की मांग की गई ।इस अवसर पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ,महताब राय ,रामचंद्र सहनी सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद थे।
पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने पुर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजली
पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
सिवान के पूर्व सांसद राजद के कद्दावर नेता दिवंगत मो0 सहाबुद्दीन के असामयिक निधन की खबर शोसल मीडिया के माध्यम से आते ही पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओ एवं नेताओ में शोक की लहर दौड़ गई। सहाबुद्दीन के निधन पर पातेपुर में राजद कार्यकताओं एवं नेताओ ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही सैंकड़ो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
दिल्ली के तिहार जेल में बंद राजद के उपाध्यक्ष सह सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो0 सहाबुद्दीन की कोरोना से असामयिक निधन की खबर सुनते ही पातेपुर के राजद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की देर शाम पातेपुर बाजार में राजद नेताओ व कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।कैंडल मार्च में मुखिया ललित राय, आदील अब्बास , राजद जिला उपाध्यक्ष मनीष राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज, , व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सीताराम राय, सियालाल राय, चंदन कुमार, अरविंद राय, मोख्तार सिद्दकी, मो0 इरफान, मो0 आलमगिर आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता के निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।पूरा राजद परिवार ने भगवान से प्रार्थना करते हुए दिवंगत नेता के परिजनों को इस विकट घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
सरैया में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान
सरैया (मुजफ्फरपुर) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
भीषण गर्मी के बीच सरैया में बिजली कटौती से आम जनजीवन बेहाल रहा. वही दूसरी ओर बिजली नही रहने के कारण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से लोग बिलबिलाते रहे रविवार को सरैया प्रखंड में बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती के कारण जहां लोग बेहाल रहे वही बिजली की आपूर्ति नही होने के कारण क्षेत्र में नल जल का मोटर नही कालने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गया जिससे आम लोगो के साथ साथ पशुपालकों के लिए जल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगो के अनुसार रविवार को सुबह से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ा है.लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकते रहे. भीषण गर्मी में लोगो को घर के भीतर रहना जहां मुश्किल रहा वही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. लोगो ने कहा कि अभी गर्मी शुरुआत ही हुई है कि बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती शुरू हो गई है जिससे लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की उत्पन्न हो गई है.वही इस संबंध में विभाग के जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा गया।