Sunday, May 2, 2021

पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने पुर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजली

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिवान के पूर्व सांसद राजद के कद्दावर नेता दिवंगत मो0 सहाबुद्दीन के असामयिक निधन की खबर शोसल मीडिया के माध्यम से आते ही पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओ एवं नेताओ में शोक की लहर दौड़ गई। सहाबुद्दीन के निधन पर पातेपुर में राजद कार्यकताओं एवं नेताओ ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही सैंकड़ो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

       दिल्ली के तिहार जेल में बंद राजद के उपाध्यक्ष सह सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो0 सहाबुद्दीन की कोरोना से असामयिक निधन की खबर सुनते ही पातेपुर के राजद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की देर शाम पातेपुर बाजार में राजद नेताओ व कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।कैंडल मार्च में मुखिया ललित राय, आदील अब्बास , राजद जिला उपाध्यक्ष मनीष राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज, , व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सीताराम राय, सियालाल राय, चंदन कुमार,  अरविंद राय, मोख्तार सिद्दकी, मो0 इरफान, मो0 आलमगिर आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता के निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।पूरा राजद परिवार ने भगवान से प्रार्थना करते हुए दिवंगत नेता के परिजनों को इस विकट घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

सरैया में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

सरैया (मुजफ्फरपुर) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

भीषण गर्मी के बीच सरैया में बिजली कटौती से आम जनजीवन बेहाल रहा. वही दूसरी ओर बिजली नही रहने के कारण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से लोग बिलबिलाते रहे  रविवार को सरैया प्रखंड में बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती के कारण जहां लोग बेहाल रहे वही बिजली की आपूर्ति नही होने के कारण क्षेत्र में नल जल का मोटर नही कालने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गया जिससे आम लोगो के साथ साथ पशुपालकों के लिए जल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगो के अनुसार रविवार को सुबह से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ा है.लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकते रहे. भीषण गर्मी में लोगो को घर के भीतर रहना जहां मुश्किल रहा वही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. लोगो ने कहा कि अभी गर्मी शुरुआत ही हुई है कि बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती शुरू हो गई है जिससे लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की उत्पन्न हो गई है.वही इस संबंध में विभाग के जेई  से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा गया।

महुआ ताजपुर मार्ग पर ट्रक बोलेरो की हुई भीषण टक्कर बोलेरो ड्राइवर की हुई मौत

महुआ (संवाददाता वसीम आलम)  दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर थाना क्षेत्र  के बाजितपुर  गांव निवासी रामा मिश्रा के पुत्र गुड्डू मिश्रा बताया जा रहा है जोकि एक तिलक समारोह में जा रहा था कि अचानक महुआ ताजपुर मार्ग के महुआ नगर परिषद कार्यालय के निकट एक  ट्रक में धक्का लगने के कारण ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और  आगे से गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही महुआ प्रशासन मौके पर  पहुंच कर घायल गुड्डू कुमार को आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए  ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और यह बोलेरो गाड़ी एक तिलक समारोह में जा रहा था गाड़ी पर जितने भी व्यक्ति बैठे हुए थे वह गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही उसमें से निकलकर सभी व्यक्ति फरार हो गए

सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


महुआ अनुमंडल के थाना परिसर में शनिवार के दिन सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सहायक अवर निरीक्षक मीना चौधरी का दिनांक -30-04-21 को सेवानिवृत्ति हो गई है। संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन थाना परिवार के द्वारा कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया गया।

थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि आयोजन में अंचल निरीक्षक विश्वनाथ राम भी उपस्थित थे। मौके पर साथ ही पुअनि अशोक त्रिवेदी, अजीत श्री वास्तव, शिवेंद्र नारायण सिंह, पुष्पराज शर्मा, अभय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह, सुनिल कुमार, निरंजन कुमार, हरे राम आदि उपस्थित थे।