Sunday, May 2, 2021

महुआ ताजपुर मार्ग पर ट्रक बोलेरो की हुई भीषण टक्कर बोलेरो ड्राइवर की हुई मौत

महुआ (संवाददाता वसीम आलम)  दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर थाना क्षेत्र  के बाजितपुर  गांव निवासी रामा मिश्रा के पुत्र गुड्डू मिश्रा बताया जा रहा है जोकि एक तिलक समारोह में जा रहा था कि अचानक महुआ ताजपुर मार्ग के महुआ नगर परिषद कार्यालय के निकट एक  ट्रक में धक्का लगने के कारण ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और  आगे से गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही महुआ प्रशासन मौके पर  पहुंच कर घायल गुड्डू कुमार को आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए  ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और यह बोलेरो गाड़ी एक तिलक समारोह में जा रहा था गाड़ी पर जितने भी व्यक्ति बैठे हुए थे वह गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही उसमें से निकलकर सभी व्यक्ति फरार हो गए

सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


महुआ अनुमंडल के थाना परिसर में शनिवार के दिन सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सहायक अवर निरीक्षक मीना चौधरी का दिनांक -30-04-21 को सेवानिवृत्ति हो गई है। संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन थाना परिवार के द्वारा कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया गया।

थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि आयोजन में अंचल निरीक्षक विश्वनाथ राम भी उपस्थित थे। मौके पर साथ ही पुअनि अशोक त्रिवेदी, अजीत श्री वास्तव, शिवेंद्र नारायण सिंह, पुष्पराज शर्मा, अभय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह, सुनिल कुमार, निरंजन कुमार, हरे राम आदि उपस्थित थे।

बिदुपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी 20 लाख की शराब बरामद की है

वैशाली नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


(वैशाली) बिदुपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने हाजीपुर जंदाहा एनएच 322 देवा चौक के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शराब को ट्रको में लाया जा रहा था , बरामद शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है, हालांकि शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका वह भागने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि देवा चौक के पास एक ट्रक शराब मंगाई गई है और उसे देहाती क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में लगे है धंधेबाज इस सूचना पर थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया वही जब पुलिस घटना स्थल के पास पहुंची तो वहां एक मोबाइल टावर के पास एक ट्रक को खड़ा पाया गया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया वही बरामद की गई सभी कार्टन 479 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है ।

गोली मारकर अपराधियो ने एक युवक को सुलाया मौत की नींद

सरण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक आयोध्या टाइम्स 

सोनपुर---सोनपुर थाना अंतर्गत भिनिक टोला बतरौली गांव में बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।  अपराधियों द्वारा उसे पूरी प्लानिंग के साथ सीने में गोली मारी गई थी।  जिससे कि उसके बचने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं रहे । मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के भिंडी टोला बतरौली गांव निवासी रणधीर राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय बताया गया है।  उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।   वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन प्रारंभ की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।  समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी । इस मामले में सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।वही इस घटना के बाद परिवार जनों को रो- रो का बुरा हाल है ।