Thursday, April 29, 2021

वर्षा जल संच अभियान को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ आगाज


महुआ(वैशाली)अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

भारत स्काउट गाइड वैशाली एवं नेहरू युवा केंद्र वैशाली के संयुक्त  तत्वाधान में  वर्षा जल संच अभियान को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के कुशल मार्गदर्शन में जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी द्वारा वर्षा जल संचयन कैच द रेन विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया गया।व्याख्यान देते हुए जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के नेतृत्वकर्ता प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि शहर से लेकर गाँव तक भूगर्भ जल स्तर में गिरावट जारी है।भूगर्भ जल में गिरावट के कारण जल संकट की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।मानव जाति द्वारा वृक्षों की अंधाधुन कटाई, समर्सिबल से अतिशय जल दोहन, दिखावटी पौधारोपण तथा अविवेकपूर्ण जल प्रबंधन के कारण ही दुनिया को जल संकट का सामना करना पर रहा है।जिला सलाहकार सह बी आर पी प्रमोद कुमार ने कहा कि मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तथा वर्षा जल का सही तरीके से संचयन नहीं करने के कारण ही सभी जीव जंतु आने वाले समय में बूंद बूंद पानी के लिए तरसेंगे।वर्षा के जल का संचयन कैसे किया जाए इस पर विस्तृत जानकारी दी गई।सभी भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भी सुझाव दिया गया है।हैंडपम्प से दस से पंद्रह फीट की दुरी पर सोख्ता निर्माण के लिए प्रेरित किया गया है।डार्कजोन में समर्सिबल पर प्रतिबंध तथा पानी के दोहन पर नियंत्रण के लिए ड्रिप सिंचाई पर जोड़ दिया गया है।ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर बल दिया गया।ताल, तलैया, कुआँ, नहर, एवं नदियों में भी वर्षा जल का संचयन किया जाना चाहिए।जल की बर्बादी को रोकने के लिए अपील की गई।जल ही जीवन है,जल नहीं तो कल नहीं की बात कही गई। "जल बचाओ जीवन बचाओ" अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।सोना चांदी की तरह जल को भी सुरक्षित रखने की जरूरत है।

Wednesday, April 28, 2021

पातेपुर के बरडीहा में महुआ ताजपुर मार्ग पर सड़क दुघर्टना में समस्तीपुर के एएसआई की मौत

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग स्थित बरडीहा बेसिक स्कूल के ठीक सामने मोटरसाइकिल सवार एक पुलिस के जवान को एक लोड पिकमअप वैन ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार पुलिस के जवान की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दिया।जानकारी मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।


      मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दो पहर पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा चौक के पास बेसिक स्कूल के ठीक सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब महुआ के तरफ से आ रहे बाइक सवार समस्तीपुर जिला पुलिस कार्यालय में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अरवल जिले के मेहंदीया थाना क्षेत्र के जमुहारी गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार के बाइक में ताजपुर के तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार लोड पिकअप वैन ने जबरदस्त ठोकर मार दी।  जिससे बाइक सवार ए एस आई कृष्ण कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगो ने भाग रहे पिकअप वैन को पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दियाजानकारी मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, एस आई तुलेश्वर गोप, ए एस आई अर्जुन कुमार, जय किशोर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।वही लोगो द्वारा पकड़े गए पिकअप वैन को पुलिस  जप्त कर थाने ले आई।

पातेपुर पुलिस ने शराब माफिया को किया गिरफ्तार

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पातेपुर के एक बड़े शराब माफिया को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शराब माफिया बड़े पैमाने पर पातेपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा करता था। हाल के दिनों में भी उक्त शराब धंधेबाज द्वारा मंगाई गई एक ट्रक पर लदी पांच सौ कार्टन शराब को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बहुआरा से पकड़ा गया था। तब से यह पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था।

        इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने  बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का शराब माफिया मौदह चतुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ भिखारी सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ लालू अपने दालान पर आया हुआ है। सूचना मिलते ही स्वयं तथा थाने के तेज तर्रार ए एस आई जय किशोर तिवारी एवं पुलिस बल के साथ सादे लिबास में नाटकीय अंदाज में मौके पर छापेमारी की तथा मौके से शराब माफिया लालू को दबोच लिया। जहां से गिरफ्तार कर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

अनुभव इतना असहाय ,असमर्थ रोने को मजबूर सरकार ,बुद्धिजीवी,समाज सेवक आखिर कब मिलेगा छुटकारा

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते चाहकर भी गुहार लगा रहे, मदद माँग रहे, तड़प रहे सभी ज़रूरतमंदो की मदद नहीं कर पा रहा।

अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है- "कुछ नहीं कर सकते सर!  बेड नहीं है। इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। कैसे मदद करें?” बिहार के 38 जिलों में से 10 जिलों में 5 से अधिक वेंटिलेटर तक नहीं है। कितनी शर्मनाक बात है कि बिहार के ज़िला मुख्यालयों में वेंटिलेटर ऑपरेटर तक नहीं है?

अधिकारियों को फोन लगवाओ तो फोन बजते रह जाता है। कोई उठाता नहीं है। अधिकारी या तो CM की भी सुन नहीं रहे या मुख्यमंत्री को व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई रुचि ही नहीं? कोई ऐसी dedicated हेल्पलाइन नहीं है जहाँ लोग फोन कर Real Time बेड,ऑक्सीजन या दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ले पाएँ।

नागरिकों के लिए एक तरफ बेपरवाह व भ्रष्ट सरकारी व्यवस्था का अंधा कुआं है तो दूसरी तरफ काला बाज़ारी, मुनाफाखोरी और आँकड़ों की हेरा-फेरी। भ्रष्ट सरकार धृतराष्ट्र की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों को मरते छोड़ सरकार बस Headline Management व मौत के आँकड़ों को कम करने में लगी है।