Tuesday, April 27, 2021

बारात में तमंचे के साथ ठुमका लगाते युवक वीडियो वायरल, जांच के आदेश जारी

मुजफ्फरपुर(ब्यूरो चीफ )दैनिक अयोध्या टाइम्स।

मुजफ्फरपुर में बारात में तमंचे पर डांस करते एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बोचहां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 53 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रॉली पर लगी रंग-बिरंगी लाइटों के बीच भोजपुरी गाने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लिए ठुमका लगा रहा है। उसके साथ चार-पांच और लड़के भी हैं। हालांकि दैनिक अयोध्या टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इधर, वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने इसकी जांच के आदेश बोचहां थानेदार राजेश रंजन को दिया है। थानेदार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। वीडियो से पिस्टल लेकर नाच रहे युवक के फोटो की पहचान कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बोचहां थाना क्षेत्र में बीते दिन आयोजित एक शादी समारोह के दौरान जब दरवाजा लगने जा रहा था, इस दौरान ब्लू रंग का कुर्ता और जीन्स पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर ठुमका लगा रहा है। 59 सेकेंड तक पिस्टल लहराने के बाद फिर उसे कमर में घुसा लिया।

पत्रकार सुनील कुमार सिंह के असमायिक निधन पर पातेपुर में शोक सभा का आयोजन पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो

प्रभातख़बर के वैशाली जिला प्रभारी ब्यूरो के कोरोना के कारण असामयिक निधन पर पातेपुर प्रखंड के मालपुर पंचायत के मुखिया के नेतृत्व पत्रकारों एवं आम व खास लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही इस विकट घड़ी में उनके स्वजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना लोगों ने की।

                मंगलवार की सुबह जैसे ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभातख़बर के जिला ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार सिंह के कोरोना से असामयिक निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र के तमाम बैनर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार सिंह के निधन पर पातेपुर प्रखंड के मालपुर मुखिया अभय कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे प्रखंड के मुखिया ललित राय,बरडीहा पंचायत के मुखिया पति शम्भू प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, चंद्रशेखर कुमार सहनी, शम्भू कुमार राय,, पंकज कुमार यादव, पत्रकार मो0 एहतेशाम पप्पू, नागेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार राय, विजय चौधरी, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार साह समेत सैंकड़ो लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की चीर शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा इस दुख की घड़ी में दिवंगत के स्वजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की।वही पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान पुर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभातख़बर के जिला ब्यूरो प्रभारी दिवंगत सुनील कुमार सिंह एक कुशल व्यक्तित्व के धनी के साथ साथ मृदुभाषी एवं पूरी टीम के लिए एक पथ प्रदर्शक के रूप में अपने आप को समर्पित कर आनेवाले पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते थे।उनकी असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में जो शून्य प्रकट हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में पूरी नही हो सकती है।

प्रभात खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र हाजीपुर के ब्यूरो चीफ के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दिया गया

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

दैनिक पत्र प्रभात खबर के हाजीपुर ब्यूरो चीफ एवं जिले के  बिदुपुर प्रखंड के रामदौली गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा  की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने 2 मिनट का मौन धारण रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वक्ताओं ने उनके  व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा के वे एक शानदार व्यक्तित्व के स्वामी थे। सभी के साथ उनका व्यवहार दोस्ताना था। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने ऊंची मुकाम हासिल की।  इस अवसर पर पत्रकारों में अरूण श्रीवास्तव  नीरज कुमार पप्पू कालेश्वर कुमार  मनीष कुमार सहित समाजसेवियों में अनिल कुमार जितेंद्र वर्मा शिक्षक अशोक पंडित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य सुरेश चौधरी आदि श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में  शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर के एसकेमसिच मे 8 बच्चों मे हुई चमकी बुखार की पुष्टि, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर (ब्यूरोचीफ मुन्ना कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स

 बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना महामारी के साथ-साथ अब चमकी बुखार (AES) का मामला भी सामने आने लगा है. इससे अब जिले प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में गर्मी शुरू होते ही अब तक 8 बच्चों में चमकी बुखार (AES) की पुष्टि हो गई है. इसके अलावा, 04 बच्चों का इलाज PICU में इलाज चल रहा है.

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि इस बीमारी के एक संदिग्ध बच्चे का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दअरसल, शुक्रवार को जिले के मुसहरी प्रखंड के मनिका गांव के दो वर्षीय बच्चे रौनक कुमार में चमकी बुखार की पुष्टि हुई थी.

SKMCH प्रशासन ने बताया था कि गुरुवार को बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे. बच्चे को PICU वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें चमकी बुखार की पुष्टि हुई थी. फिलहाल बच्चे की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उसका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि SKMCH के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक AES की पुष्टि 8 बच्चों में हुई है जिसमें से एक कि मौत हो चुकी है. एक बच्चा PICU वार्ड में भर्ती है और बाकी डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.


आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि अब जैसे-जैसे गर्मी चढ़ना शुरू हो रही है, वैसे-वैसे चमकी बुखार के आंकड़ों ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब जरूरत है की सभी अभिभावक अपने बच्चों की ठीक ढंग से देखभाल करें. लोग अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.