Monday, April 26, 2021

फेकू बाबा

कोरोना का रोना लटपट

सांस भी छूट रही झटपट।।

आया दवा हुए लापरवाह 
लगी कतारे सजी महफिल
फिर सुनसान का दामन थामने
सोचने लगी है सरकारें।।

मानव तेरी फितरत ने परेशां किया
जो चला जाने वाला था उसे वुलावा दिया।।

यूं तो रैलियां न निकाला कर
ऑन लाइन ही बुलाया कर
चुनाव हो या प्रचार हो
दो गज तू भी दूरी बनाया कर।।

खूब चला तेरा सिक्का जहां में
अब न इसे घिसाया कर
बात फेकने से हासिल क्या
अब न दूजा फेकू बनाया कर।।

बात घिस घिस के जवां हो गई
चौदह से अब इक्कीस हो गयी
दफ्तर हो गये निजी गुलदस्ते
उसमे बैठे कोरोना के फरिश्ते।।
                                    आशुतोष 
                                  पटना बिहार 

Saturday, April 24, 2021

सोनपुर में कोरोना बंम फूटने से 88 लोग हुआ घायल, मेडिकल टीम अन्य के खोज में जुटी ,201 लोगो को दी गयी कोविड 19 वैक्सीन

                        सारण (ब्यूरो चीफ  संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर---सोनपुर में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वही  दूसरी ओर अब मरने वाले की भी संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है । ऐसे में लोगों को अब सचेत होकर घर से निकलने की जरूरत है नहीं तो आप अपने,अपने परिवार एवं अपने समाज के लोगों को परेशानी में डाल देंगे । इस लिए घर से कम निकले, बहुत जरूरी कार्य हो तो घर से निकलते वक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकले । आपके जीवन परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उक्त बातें कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने शनिवार को देते हुए कहा कि रैपिड कीट से कोरोना की जांच की गई जिसमें रेलवे स्टेशन,एएनएम ट्रेनिंग सेंटर ,अनुमंडल अस्पताल, बैजलपुर में कुल 412 लोगों को जांच किया गया जिसमें 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । सभी संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने के साथ दवा उपलब्ध कराते हुए उनके संपर्क में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें भी कोरोना की जांच की जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि एक संक्रमित मरीज भर्ती है ।  201 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी गई है । वही जिला जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने जनकारी दी कि सारण जिले में आज तक कोरोना संक्रमितों के कुल 3760 एक्टिव केस  में से सबसे अधिक 1266 केस छपरा नगर निगम/ छपरा सदर प्रखंड में हैं तथा सोनपुर में  495, परसा में 226, दिघवारा में 207 एवं इसुआपुर में 153  एक्टिव केस हैं।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति का हाजीपुर में इलाज के दौरान मौत

सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के माड़र गांव कि एक व्यक्ति की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी अनिल शाह का तबीयत खराब था। जिसे इलाज के लिए हाजीपुर एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उसके बाद दवा देकर उन्हें होम कवरेंटाइन कर दिया गया। अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर परिजन आनन-फानन में पुनः हाजीपुर ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

           सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर---  सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव में 16 मार्च को पुलिस ने शराब कारोबारियों के यहां छापामारी करने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस पर हमला कर दी जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दो पुलिसकर्मी घायल हो गया तथा पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया  था । इस मामले में पुलिस ने थाने में 20 नामजद 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें एक आरोपी को कांड के अगले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही सोनपुर पुलिस ने एक  और शराब कारोबारियों को  गिरफ्तार कर लिया । थाना अध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि चित्रसेनपुर गांव के शराब कारोबारी  रम्भु राय को शनिवार को जेल भेज दिया गया ।