Monday, April 12, 2021

आलोचना मानव जीवन का एक अभिन्न गुण _

आलोचना मानव जीवन और व्यवहार की एक अभिन्न विशेषता है। यही कारण है कि मनुष्य अपने जीवन में सही और गलत चीजों को सत्यापित करने और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति को बनाए रखने में सफल होता है। दुनिया में सबसे अच्छे लोगों की आलोचना की गई है। उन्होंने अपने जीवन से मिली सीख को आत्मसात किया है, लेकिन सभी लोग आलोचना से नहीं सीख सकते। आलोचना भी बदलती है। यह रचनात्मक या नकारात्मक हो सकता है। जब हम आलोचना के बारे में बात करते हैं, तो हमारे मन में अक्सर नकारात्मक भावनाएं होती हैं और हम रक्षात्मक होते हैं, लेकिन यह स्थिति हमेशा अच्छी नहीं होती है। प्रतिक्रिया करने से पहले आलोचना की प्रकृति को समझना आवश्यक है।

 
नकारात्मक आलोचना हमेशा आत्म-सम्मान को नुकसान पहुंचाने, अपमानित करने या आत्मविश्वास को कम करने के उद्देश्य से अज्ञानता या ईर्ष्या से जुड़ी है। इसलिए, एक व्यक्ति को धैर्यपूर्वक अनदेखा किया जाना चाहिए और अनदेखा किया जाना चाहिए क्योंकि अधिकांश पेड़ एक ही पेड़ में मारे जाते हैं, जो अधिक फल देता है। दूसरी ओर, व्यक्ति के समर्थन के उद्देश्य से सकारात्मक या रचनात्मक आलोचना की जाती है। इस आलोचना को एक सीमित दायरे में व्यक्ति के आत्म-सम्मान को नुकसान पहुंचाए बिना किसी व्यक्ति की गलतियों, विफलताओं और दोषों को ठीक करने के सुझाव के रूप में समझा जाता है, जो एक प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है। इस आलोचना से प्राप्त प्रेरणा व्यक्ति के भीतर एक सकारात्मक भावना पैदा करती है जो विश्वास को मजबूत करती है। इससे व्यक्ति की हीनता, विश्वास और कार्यक्षमता में गिरावट नहीं होती है।

रचनात्मक आलोचना से आशय की आलोचना के बजाय कार्य और शैली की आलोचना होती है, और महान आत्मसम्मान वाला व्यक्ति हमेशा नकारात्मक आलोचना को नजरअंदाज करके रचनात्मक आलोचना स्वीकार करना सीखता है।

प्रफुल्ल सिंह "बेचैन कलम"
युवा लेखक/स्तंभकार/साहित्यकार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Monday, April 5, 2021

अपराधी ने युवती को दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा परसौना पथ पर आर के आर चेमनी के पास 23 वर्षीय युवती प्रमिला कुमारी को अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना सोमवार के सुबह करीब पांच बजे की आसपास की बताई जा रही है। जब युवती अपने घर पास की गांव में टयूशन पढ़ाने के लिए जा रही थी। तभी अपराधी ने महज घर से पांच सै गज की दूरी पर सुमसन जगह पर हत्या कर दी उसके बाद खबर आग की तरफ पूरे आसपास की गांव में फैल गई और देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस  को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार मौके पर पहुँचे और घटना की परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शव देखने के बाद प्रतीन होता हैं कि अपराधी पहले बातचीत किया होगा उसके बाद नजदीक से युवती के सर में दो गोली और पैर में भी गोली मार दी है। अपराधी किस कारण हत्या किया और इतना सुबह बैदल टयूशन पढ़ाने जा रही थी कि कही और जा रही सभी विषयों पर पुलिस छानबीन कर रही है स्थानीय लोग भी कुछ भी बताने से बच रही हैं जांच के बाद ही घटना के बारे में कुछ भी कहा जा सकता है घटना स्थल से गोली के एक खोला एक जोड़ा चपल भी बरामद हुई हैं।मामले की गम्भीरता से पुलिस जांच में जुट गई है और अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वही मृत्तिका के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह करीब पांच बजे घर से टयूशन पढ़ाने जा रही थी तभी अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है

अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पातेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो।

पातेपुर थाना क्षेत्र के रमौली मन के पास से पातेपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे तीन  अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार लूट की मोटरसाइकिल समेत 25 हजार रुपये नगद बरामद की है । वही पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान चार अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पातेपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रमौली मन के पास फाइनांस कंपनी के कर्मी को लूटने के उद्देश्य से जुटे कुछ अपराधी फाइनांस कर्मी को लूटने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही  थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। भागने के क्रम में बल के सहयोग से पुलिस द्वारा तीन अपराधियो को पकड़ लिया गया। मौके पर पकड़े गए अपराधियो की तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियो के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, फाइनांस कर्मी से लुटा गया दो टैब, दो बायोमैट्रिक मशीन, 25 हजार रुपये नगद तथा मौके पर खड़ी लूट की चार मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आये चंदन पासवान बलिगांव थाना क्षेत्र के पंचायत गाछी गांव निवासी वीरा पासवान का पुत्र है। जबकि दूसरा अपराधी उक्त गांव निवासी बसंत पासवान का पुत्र राकेश पासवान है। वही तीसरे अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के खेसराही गांव निवासी फूलों सहनी का पुत्र रमेश सहनी के रूप में हुई है। गिरफ्तार तीनो अपराधियो से पातेपुर थाने में गहन पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि भागने वाले अपराधियो में श्रवण सहनी, अरविंद सहनी, सनोज सहनी तथा टुनटुन सहनी बताया गया है। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Tuesday, March 30, 2021

होली के त्योहारो व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


60  लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन  पुलिस ने किया बरामद

 पिनाहट | रविवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली |  कि विष्णुपुरा  में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही है |   
 सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब पर छापा मारा |   
मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लियाऔर   दो अभियुक्त भागने में सफल  रहे | 

     जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरा गांव   में खेत पर  अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही थी|  
होली के त्यौहार और चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही थी |   रविवार की दोपहर मुखबिर के द्वारा 
पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपुरा में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया  चल रही है |   मुखबिर की सूचना पर पुलिस  पहुंच गई |  पुलिस को आते 
देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया | पुलिस ने मौके से 60 लीटर कच्ची शराब और 140 लीटर लहन सामग्री बरामद की |  मौके से लाखन
 पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा  को गिरफ्तार कर लिया गया |  अन्य दो  अभियुक्त अभी फरार है |  वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बाह का कहना 
है की  विष्णुपुरा  में पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है |  अभी 60 लीटर कच्ची शराब व 140 लीटर लहन सामग्री के साथ लाखन पुत्र चरण सिंह निवासी विष्णुपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है |   भोला और  उदयवीर मौके से फरार है |