Tuesday, March 30, 2021

निगोहा पुलिस ने भटके हुए 10 वर्षीय बालक को उसके मां - बाप को सकुशल सुपुर्द किया गया

पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी निगोहां के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक निगोहा के नेतृत्व में अपराध

नियंत्रण के लिये काम कर रही निगोहा पुलिस ने एक बालक उम्र करीब 10 वर्ष जो टोलप्लाजा निगोहां पर घूमते हुए मिला था जो अपना नाम प्रियांशू मात्र बता रहा है अपने पिता का नाम नहीं बता पा रहा था , गाँव दहेली बताने पर थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा काफी मसक्कत के उपरान्त उसके परिवार वालो का पता लगाया गया , तो पता चला कि पिता का नाम सोहन पुत्र रामलाल निवासी चुरुवा थाना बछरावा जनपद रायबरेली का निवासी है जिन्हे तत्काल बुलाकर उनकी माँ  सीमा पत्नी सोहन व चाचा प्रमोद पुत्र रामलाल के सुपुर्दगी मे दिया गया परिवार वाले बच्चे को पाकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने साथ ले गये । यह लड़का अपने पिता की डाट से नाराज होकर दिनांक 27/03/2021 को ही घर से निकल गया था और इधर उधर बिना खाये पिये भटक रहा था कि थाना निगोहाँ पुलिस द्धारा खाना भी खिलाया गया ।

थाना ठाकुरगंज पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को 30 ग्राम स्मैक नाजायज पाउडर के साथ किया गया गिरफ्तार


पुष्पेंद्र सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ



लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर  के द्वारा वाँछित / वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त ( प ) देवेश कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस उपायुक्त ( प 0 ) राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा 28/03/2021 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कैम्पवेल रोड फैमिली रेडीमेट , गारमेण्ट की दूकान के पास से शातिर अभियुक्त अब्दुल वहाव पुत्र स्व 0 मो 0 हफीज निवासी 541/96 असियामऊ कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनकी जामातलाशी से अभियुक्त के पास 30 ग्राम नाजायज स्मैक पाउडर बरामद हुआ बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरगंज लखनऊ पर अभि 0 के विरुद्ध मु 0 अ 0 सं 0 192/2021 धारा 8 / 18 / 21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

विधुत की चिंगारी से खेतों में लगी आग, आग से दस बीघे की फसल जलकर हुई राख


ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर


मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में सोमवार की दोपहर के समय अचानक खेतों में आग लग गई खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब आग पर पड़ी तो मौके ग्रामीण एकत्रित हो गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड व पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है।
क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में गेहूं के खेतों में आग से लगभग दस बीघे की फ़सल जल कर राख हो गई वहीं किसान श्याम लाल , कल्लू, प्यारे लाल ने बताया कि हमारे खेतो से निकली विघुत लाईन जिससे निकली चिंगारी से दोपहर के समय गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे करीब दस बीघे की फसल जलकर खाक हो  गई वहीं ग्रामीणों तथा दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Sunday, March 28, 2021

पत्रकार के घर मे बिना अनुमति के बराँटी पुलिस ने की छापेमारी,पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने


◆पत्रकार को पुलिस के खिलाफ न्यूज प्रकाशित करना पड़ा महँगा

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी गांव वार्ड संख्या 4 मे पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह के घर मे रविवार को शाम लगभग 3 : 30 बजे बराँटी ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव एवं एस आई दिलीफ तिवाड़ी एवं अन्य पुलिस बल के साथ घर मे नाजायज ढग से शराब खोजने लगे।जब पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह ने कहा कि यहाँ पर शराब बिकता है जो आप लोग घर मे आएं है।इस पर एस आई दिलीप तिवारी ने कहा कि घर में शराब है चेकिंग करने आए है।जब पत्रकार ने विरोध जताया तो पत्रकार राजेन्द्र सिंह से अभद्र व्यवहार पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गांव में पत्रकार के घर शराब है उसी के चलते पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया ऐसी सूचना पर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।मालूम हो कि पत्रकार राजेन्द्र सिंह  उक्त थाने के द्वारा गलती करने पर बराबर समाचार  प्रकाशित किया थे उसी के बदले की भवना में आ कर पुलिस ने समाज मे पत्रकार को बदनाम और प्रतिष्ठा को धुमिल करने के उद्देश्य से बिना कोई वरीय पदाधिकारी के आदेश लिए ऐसा कारनामा किया जो गलत है  वैशाली  पुलिस अधीक्षक को उक्त पुलिस कर्मी पर जांचोपरांत उचित करवाई करनी चाहिए। जब पत्रकार राजेन्द्र सिंह ने एसपी वैशाली से सम्पर्क किया तो आश्वाशन मिला कि जांचोपरांत करवाई करेंगे।  लेकिन कुछ भी नही हुआ पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है।और दोषी पुलिस पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।