Thursday, March 25, 2021

राज्यसभा सांसद माननीय श्री विवेक ठाकुर जी भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल मिले

वैशाली नवीन कुमार  संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वर्षों लंबित मांग "हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर स्थित लालगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल जी के नाम पर करने हेतु" युवा एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाजयुमो दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता हंसराज भारद्वाज ने कल राज्यसभा सांसद से मिल ज्ञापन दिया जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए राज्यसभा सांसद माननीय विवेक ठाकुर जी ने केंद्रीय रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी से शिष्टाचार मुलाकात कर इस पुनीत कार्य को करने का आग्रह किया अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस कार्य को सम्पन्न करने में मैंने गिलहरी की भूमिका निभाया है जो कि मेरे लिए सौभाग्य का बात है साथ ही मैंने रेल मंत्री जी से यह भी आग्रह किया है कि इस कार्य को 14 मई उनके शहादत दिवस से पहले पूर्ण की कृपा करें जो कि महान क्रांतिकारी स्वन्त्रता सेनानी बैकुण्ठ शुक्ल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस पुनीत कार्य के लिए युवा एकता मंच के अध्यक्ष संजीत चौधरी एवं इस कार्य के लिए प्रयासरत प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज भारद्वाज ने माननीय राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर एवं रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी का जिलावासियों के तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

बलिगांव लदहो पंचायत में अषटयाम महा यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर के बलिगांव लदहो चौराहे पर स्थित आयोजित 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ को लेकर दर्जनों हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ 151 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।

कलश में जल भड़ी को लेकर गुरुवार की सुबह गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 151 कुंवारी कन्याएं सरैया संगम नुन नदी घाट पहुंची जहां आचार्य गौड़ी झा के मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ कन्याएं कलश में जल भड़ी कर छः किलोमीटर से अधिक की दुरी तय कर यज्ञ मंडप परिसर पहुंची जहां मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ यज्ञ मंडप परिसर में कलश स्थापित कर 24 घंटे का अषठयाम यज्ञ शुरू हुआ। कलशयात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,राजद के वरीय नेता सह जिला पार्षद प्रत्याशी दीलीप पासवान, राजेश पासवान, लदहो मठ के मठाधीश महंथ राघव दास, डाक्टर पंकज कुमार राय, बिंदेश्वर राय,बालदेव राम, अरविंद कुमार राय, राजगीर यादव, सुबोध राय,विधानंद राय, कुंदन कुमार, हरिचंद राय, जितेंद्र राय, योगिंदर राय, रामबाबू चौधरी, आदि के साथ ही  भाड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे अषठयाम महायज्ञ को लेकर बलिगांव एवं लदहो पंचायत के साथ ही आस पास का इलाका पुरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। कलशयात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे भाड़ी की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अषठयाम यज्ञ समापन के बाद शुक्रवार की रात  यज्ञ परिसर में भव्य विवाह कृतन का आयोजन होगा।

कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से कार्यालय के कार्यों पर पर रहा असर , कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से जनता परेशान

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स         सोनपुर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय में पदस्थापित लगभग 50 कार्यपालक सहायकों की सामूहिक रूप से 15 मार्च से 8 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण आरटीपीएस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है । कार्यपालक सहायकों की हड़ताल पर जाने के बाद सबसे ज्यादा असर आरटीपीएस काउंटर पर पड़ रहा है।  काउंटर कर्मी कि नहीं रहने से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के साथ नये राशन कार्ड बनाने वाले वैसे लाभार्थियों को भी परेशानी हो रही है । सबसे ज्यादा परेशानी वैसे नए राशन कार्ड बनाने वाले वैसे लाभुकों को हो रही हैं जिस पंचायतवार शियुडुल  निकाली गई थी उसके अनुसार से नए आवेदन जमा करना था लेकिन कर्मियों के हड़ताल के कारण  क्षेत्र के लोगों को हड़ताल की  पूर्ण जानकारी नही होने के कारण   प्रखंड कार्यालय में आकर काउंटर के बंद देखकर आसपास के लोगों से पूछ कर वैराग लौट जा रहे हैं  वहीं स्वास्थ ,शिक्षा ,कृषि, आईसीडीएस, आवास योजना, निबंधन कार्यालय के अलावा प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के कार्य को कार्यपालक सहायकों के नही हड़ताल पर जाने के कारण कार्यों में  प्रभावित हो रहा है।  वही दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवारों की जाति ,आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर परेशानी हो रही है । कार्यपालक सहायकों के सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने के कारण हो रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कोई विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है ।

सोनपुर अंचलाधिकारी ने मास्क नही लगाने वाले कर्मियों अन्य लोगों को जुर्माना लगाते हुए दिए मास्क

                        सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर---सोनपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने अपने प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं अन्य  लोगो को बिना मास्क के रहने वाले वैसे लोगों गुरुवार को 50 रुपये जुर्माना लगाते हुए मास्क देकर  मास्क पहने का नसीहत दी ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से वचाव के लिए हर नागरिकों का पहला कर्तव्य है कि वे घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करे साथ ही शोशल डिस्टेन्स का पालन करे तभी कोरोना महामारी से बच सकते हैं । मास्क जाँच अभियान से प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया वही स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में पदस्थापित सुपरवाजर मुजिम  ने बिना मास्क के कार्य करते दिखे गए जिसके कारण अंचलाधिकारी ने मास्क पहनकर कार्य करने के साथ अन्य कर्मियों को मास्क पहनकर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर दूसरी वार निरीक्षण के दौरान बिना मास्क पहने कार्य करते हुए कोई भी कर्मी पकड़े गए तो उन्हें वख्सा नही जायेगा । प्रखंड व अंचल कार्यालय में आने वाले कोई भी व्यक्ति विना मास्क के नही आये ।  कोरोना वायरस लगातार लोगो को संक्रमित कर रहा है इसलिये आप खुद सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रहे ।