Wednesday, March 24, 2021

वैशाली मे फिर हूई सर्मनाक घटना तीन लड़को ने मिल किया लड़की का बलत्कार

महनार (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली महनार थाना के खरजम्मा वार्ड नंo 2 में 22 मार्च को दोपहर में ही एक नाबालिग लड़की को बगल के ही लड़का अपहरण कर सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के मुरौवतपुर पंचायत के दुर्गा स्थान के समीप किसी मकान में ले जाकर तीन लड़को ने साथ मिलकर लगातार बलात्कार किया। एक लड़का गिरफ्तार हुआ जिसका नाम मोहम्मद नौशाद, पिता मोहम्मद जमाल उम्र लगभग 21 वर्ष, दूसरा आरोपी विशाल कुमार, तीसरा आरोपी युवक अज्ञात। दुष्कर्म के बाद लड़की को छोड़ दिया गया, अर्द्ध बेहोशी हालत में एक स्थानीय ग्रामीण को मिली और उसे सारी बात की जानकारी लड़की स्वयं दी।नाबालिग लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया गया, उसे सदर अस्पताल जाँच के लिए भेजा गया।लड़की ने स्वयं प्रशासन के सामने अपना बयान दिया। एक आरोपी गिरफ्तार बाकी दो आरोपी फरार चल रहा है।इस घटना से पुरी गांव में आक्रोश व्याप्त है।परिवार के लोग सदमे में है।

प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में हुई विकास समिति की बैठक : प्राचार्य

सारण(परसा ) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स  परसा महाविद्यालय में विकास समिति की बैठक प्रारंभ हुई ! जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पराज गौतम ने की l जिसमें महाविद्यालय के भी सम्मानित शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अवध किशोर पांडे भाग अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग गोवा कॉलेज गोपालगंज के अलावा विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने भाग लिया इस बैठक में महाविद्यालय के विकास से संबंधित समाजिक कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया साथ ही क्लास रूम के आगे लोहे का ग्रिल लगाने महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दारोगा बाबू की प्रतिमा की सुरक्षा हेतु ग्रीन और दीवार लगाने संबंधित कार्यों का निर्णय लिया गया इसके अलावा महाविद्यालय के कार्यालय कार्य हेतु लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने का निर्णय लिया गया इसके अलावा महाविद्यालय में लाइव के रिपेयरिंग महिलाओं के शौचालय निर्माण पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने संबंधी कार्यों का निर्णय लिया गया प्राचार्य पुष्प राज गौतम ने बताया कि की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अवध किशोर पांडे जी तथा विकास समिति के सभी सदस्यों एवं सभी सम्मानित शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इन कार्यों को कराने का निर्णय लिया गया डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा प्राचार्य के निर्देश पर एक विकास समिति की बैठक बुलाई गई थी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि  कमला राय कॉलेज  अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष ए के पांडे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय विद्यालय के आदेश पर  बैठक बुलाई गई महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संजय सिंह ने कई बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही साथ डॉ अनिल कुमार ने बड़ा ही सकारात्मक सोच रखते हुए सुव्यवस्थित चलाने हेतु महाविद्यालय में कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों का वेतन 60% बढ़ाने की लिए  समिति के समक्ष प्रस्तुत किया प्राचार्य ने कहा अनिल कुमार की सोच महाविद्यालय के प्रति सकारात्मक है सौरभ भट्टाचार्य अंग्रेजी विभाग के  विभाग अध्यक्ष सबसे पहले पानी की महाविद्यालय में सप्लाई होना अति आवश्यक है पंकज अमन  ने कहा हमारे विभाग जंतु विज्ञान को आधुनिक तरीके से सुव्यवस्थित करने के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत किया डॉक्टर कुमारी अनिता ने महिला टॉयलेट को अलग बनाने का प्राचार्य से आग्रह किया  रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष चंदन प्रकाश अहम  भूमिका निभाई और अपने विभाग को आधुनिक तरीके से बनाने का आग्रह किया  सारे सम्मानित शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने कहा की महाविद्यालय के स्टाफ एवं शिक्षक समय पर आकर सुबह कक्षा संचालित करने का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं प्रचारिणी यह भी कहा कि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षा संचालित हो एवं उनके मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो इसका महाविद्यालय प्राचार्य की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाएगा

जैविक खेती करने के लिए दी जा रही सोनपुर ई किसान भवन में किसानों को छः दिवसीय प्रशिक्षण

सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर ई किसान भवन में जैविक खेती करने को लेकर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने उपस्थित होकर चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण में  जैविक खेती करने एवं बचाव, सुरक्षा की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक अमितेश कुमार द्वारा दिया गया वही तकनीकी प्रबंधन राकेश कुमार त्रिवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उपस्थित किसानों को बोआई से लेकर भंडारा तक का विस्तृत जानकारी दी जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके एवं जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया  जिससे सभी किसानों ने छह दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेकर जैविक खेती करने का भरोसा उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राकेश त्रिवेदी  एवं आत्मा अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रशिक्षक अमितेश कुमार को आश्वस्त किया है ।

सारण के प्रतिभाशाली युवक युवतियों को किया गया सम्मानित

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर में डॉ चंदन लाल मेहता के द्वारा शहीद दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रमुख श्रीमती अर्पणा देवी, लग्नदेव राय की सुपुत्री रमा भारती ने इस साल  आईटीआई में ऑल इंडिया 6378 रैंक लाकर पूरे सारण जिला को गौरवान्वित की है । अपने सफलता का श्रेय भारती ने अपने माँ, गुरुजन को दी , वही राय ने सभा को सम्बोधित करते हुए भावुक होकर कहे कि जो मैं नही कर पाया वो मेरी बेटी ने किया है, एक पीढ़ी गैप ही सही परन्तु बिटिया ने परिवार का मान बढ़ाया है।  रमा नयागांव सोनपुर की मूल निवासी है ।  इस मौके पे गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन, संतोष कुमार, घनश्याम तिवाड़ी, यशवंत, शुभम सत्यार्थी को भी उत्प्रेरक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा किया गया वहीं आयोजन का संचालन समाजसेवी छोटू चंद्रा सिंह ने किया ।