Tuesday, March 23, 2021

चकफ़ैज़ में बिहार दिवस मनाया गया जीविका दीदी द्वारा

सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के पंचायत सुलतानपुर  मुरौवतपुर चकफ़ैज़ में जीविका दीदी द्वारा प्राकृति ग्राम संगठन गरिमा ग्राम संगठन, गगन ग्राम संगठन आदि सुलतानपुर, हरियाली संगठन, संग्राम ग्राम संगठन, निष्ठा ग्राम संगठन, अहिंसा ग्राम संगठन, भारत ग्राम संगठन आदि मुरौवतपुर, पवन ग्राम संगठन, सवेरा ग्राम संगठन, रोशनी ग्राम संगठन, प्रकाश संगठन, वसुंधरा ग्राम संगठन, रानी ग्राम संगठन, मुस्कान ग्राम संगठन आदि चकफ़ैज़ में बिहार दिवस मनाया गया।जिसमें जीविका के कैडर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिये गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया।एम आर पी शमशेर अली खान ने बिहार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान,  सी एन आर पी संध्या कुमारी, सी एम रूब्बी कुमारी, रीता सिन्हा ,अनिता देवी , राधा कुमारी,विभा कुमारी, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, रेणु देवी, रीता कुमारी, गुंजा देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, मंजीताजी , सैंकड़ों जीविका दीदी आदि शामिल थे।

बिहार मे कोरोना से बचाव के लिए नहीं अब नकल के भी लिए हो रहा है मास्क का इस्तेमाल

बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के बिदुपुर पानापुर धर्मपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक हैरतंगेज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। इस डिवाइस को मास्क में सेट किया गया था। मास्क पहनकर परीक्षा देने की आजादी का फायदा उठाते हुए छपरा के एक नकलची अभ्यर्थी को वीक्षक ने नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपित अभ्यर्थी मास्क में इस डिवाइस को छिपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर ले गया था, लेकिन मास्क चेकिंग के दौरान वीक्षकों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में कर्मचारी चयन पार्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के केंद्राधीक्षक छट्ठू यादव ने बताया कि कमरा नंबर 16 में द्वितीय पाली में वीक्षक आशुतोष कुमार और मो. मुमताज ने एक अभ्यर्थी को मास्क में लगे डिवाइस से प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते हुए पकड़ लिया। आरोपित अभ्यर्थी विशाल कुमार जो सारण के सोनिया के भथराहा का रहने वाला है। आरोपित अभ्यर्थी का रोल नंबर 4122140374 है। मास्क के अंदर डिवाइस को देखकर वीक्षक सहित सभी चौंक गए। मास्क के अंदर बैट्री, मोबाइल बोर्ड, सिम, चार्जर पिन बरामद किया गया। ये सभी डिवाइस इंटरकनेक्ट थे। इसके साथ ही डिवाइस से कॉपर का एक पतला तार कान में लगे ब्लूटूथ के साथ जुड़ा हुआ था। यह डिवाइस पूरी तरह से स्मार्ट फोन की तरह काम कर रहीथी 

शहर के प्रतिष्ठित मोबाइल दुकानदार सुशांत कुमार ने फोटो देखने के बाद बताया कि मास्क को देखने से पता चलता है कि यह पूरी तरह से एक मोबाइल की तरह काम कर रहा होगा। मोबाइल के पार्ट को अलग-अलग कर के मास्क के अंदर सेट किया गया था। मोबाइल बैट्री के साथ मोबाइल के बोर्ड को काले रंग के टेप के साथ चिपका दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह मास्क मोबाइल डिवाइस ही है। कॉपर तार से जोड़कर यह ब्लूटूथ की तरह काम करता है, जिसने भी इसे बनाया है, वो काफी तेज और इंजीनियरिंग दिमाग वाला है

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र के केंद्रधीक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वीक्षकों ने मास्क के अंदर से जो डिवाइस बरामद किया है, उसे जब्ती सूची में शामिल किया गया है। प्राथमिकी दर्जकर पुलिस मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जीविका सीएम बिभा ने सभी जीविका दीदियों को सिखायी कई गुर , जीविका दीदी ने बिहार दिवस पर ली शपथ

   सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के भरपुरा गांव में सभी जीविका दीदी समूह ने एकत्रित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए धूमधाम के साथ 109 वॉ बिहार दिवस मनाते हुए सभी दीदियों ने बिहार राज्य की स्थापना से लेकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर एक दूसरे में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर शपथ ली । जीविका दीदी के समूह के सीएम  विभा ,मेनिका,शारदा ने सभी जीविका दीदियों को आपस में एकत्रित रहने के साथ समाज के कार्यो में आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनने की गुर सिखायी । इस मौके पर भरपुरा के सीएम विभा ने दर्जनों जीविका दीदियों को बिहार की स्थापना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी जीविका दीदी को  बतायी  कि सन 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार राज्य का स्थापना 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का दर्जा दिया गया । 2000 ईसवी में बिहार राज्य से अलग होकर झारखंड राज्य की स्थापना हुई हैं । बिहार राज्य की स्थापना हुए सोमवार को 109 वर्ष बीत गए अब हमें 110 वां वर्ष में प्रवेश करने पर हमलोग शपथ ले कि हम सभी महिलाएं पुरुषों के हर कदम से कदम मिलाकर एक विकसित बिहार का सपना देखे । यह तभी संभव होगा जब महिलाएं बढ़ चढ़के समाज के हर कार्यों में हिस्सा लें साथ ही आत्मनिर्भर बने ।वही सीएम मेनिका व शारदा ने सभी दीदियों को बतायी कि जीविका से जुड़कर आज सभी दीदीया आत्मनिर्भर बन रही हैं । हर महिलाएं आपस मे द्वेष नहीं करे एक दूसरे को साथ दे तभी समाज में महिलाओं को सम्मान मिलेगा।वही शारदा ने कही कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए एक दूसरे के मददगार के रूप में खड़ा रहे एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित होकर समाज में अपना भागीदारी बने । इस मौके पर शामिल रही जीविका दीदी के समूह के पूजा देवी,अनिता,ज्ञानती,उषा, देवी,मीरा,सुनीता,आरती,रुकमण,शुकुनदेवी,प्रेमसुधा ,उर्मिला,संगीता,सरिता,रेणु,मुन्नी देवी, रिंकू देवी ,मंजू देवी,मगलावती देवी,ममता देवी ,चिन्ता देवी,पुनम देवी,नीलम देवी के साथ सभी जीविका दिदिया उपस्थित रहे ।

गैस सिलेंडर के लीक होने के कारण 7 घर जलकर राख

 सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थाने के शिकारपूर शिवाना ढाला के नजदीक एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक होने के कारण अचानक झोपड़ी में आग लग गयी जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक झोपड़ी  नुमा आधे दर्जन मकान में आग लग गई जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो । लगे आग को स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय व समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक करने से 7 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई है जिससे अब परिवार के समक्ष रहने ,खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है । ऐसे में स्थानीय प्रशासन से राज कुमार राय,धर्मेन्द्र कुमार  ने माँग करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के साथ-साथ आवास एवं अन्य सुख सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की  । मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार राय ने बताया कि जिन झोपड़ी नुमा घर में आग लगी है उसमें महादेव महतो, शिवचंद्र महतो ,वीरेंद्र महतो, हरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, नागेंद्र राय कुल 7 लोगों के घर आग लगी है ।