सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के भरपुरा गांव में सभी जीविका दीदी समूह ने एकत्रित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए धूमधाम के साथ 109 वॉ बिहार दिवस मनाते हुए सभी दीदियों ने बिहार राज्य की स्थापना से लेकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर एक दूसरे में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर शपथ ली । जीविका दीदी के समूह के सीएम विभा ,मेनिका,शारदा ने सभी जीविका दीदियों को आपस में एकत्रित रहने के साथ समाज के कार्यो में आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनने की गुर सिखायी । इस मौके पर भरपुरा के सीएम विभा ने दर्जनों जीविका दीदियों को बिहार की स्थापना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी जीविका दीदी को बतायी कि सन 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार राज्य का स्थापना 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का दर्जा दिया गया । 2000 ईसवी में बिहार राज्य से अलग होकर झारखंड राज्य की स्थापना हुई हैं । बिहार राज्य की स्थापना हुए सोमवार को 109 वर्ष बीत गए अब हमें 110 वां वर्ष में प्रवेश करने पर हमलोग शपथ ले कि हम सभी महिलाएं पुरुषों के हर कदम से कदम मिलाकर एक विकसित बिहार का सपना देखे । यह तभी संभव होगा जब महिलाएं बढ़ चढ़के समाज के हर कार्यों में हिस्सा लें साथ ही आत्मनिर्भर बने ।वही सीएम मेनिका व शारदा ने सभी दीदियों को बतायी कि जीविका से जुड़कर आज सभी दीदीया आत्मनिर्भर बन रही हैं । हर महिलाएं आपस मे द्वेष नहीं करे एक दूसरे को साथ दे तभी समाज में महिलाओं को सम्मान मिलेगा।वही शारदा ने कही कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए एक दूसरे के मददगार के रूप में खड़ा रहे एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित होकर समाज में अपना भागीदारी बने । इस मौके पर शामिल रही जीविका दीदी के समूह के पूजा देवी,अनिता,ज्ञानती,उषा, देवी,मीरा,सुनीता,आरती,रुकमण,शुकुनदेवी,प्रेमसुधा ,उर्मिला,संगीता,सरिता,रेणु,मुन्नी देवी, रिंकू देवी ,मंजू देवी,मगलावती देवी,ममता देवी ,चिन्ता देवी,पुनम देवी,नीलम देवी के साथ सभी जीविका दिदिया उपस्थित रहे ।
Tuesday, March 23, 2021
गैस सिलेंडर के लीक होने के कारण 7 घर जलकर राख
सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थाने के शिकारपूर शिवाना ढाला के नजदीक एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक होने के कारण अचानक झोपड़ी में आग लग गयी जब तक लोग एकत्रित हुए तब तक झोपड़ी नुमा आधे दर्जन मकान में आग लग गई जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो । लगे आग को स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय व समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिक करने से 7 झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई है जिससे अब परिवार के समक्ष रहने ,खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है । ऐसे में स्थानीय प्रशासन से राज कुमार राय,धर्मेन्द्र कुमार ने माँग करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के साथ-साथ आवास एवं अन्य सुख सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की । मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार राय ने बताया कि जिन झोपड़ी नुमा घर में आग लगी है उसमें महादेव महतो, शिवचंद्र महतो ,वीरेंद्र महतो, हरेंद्र महतो, कृष्णा महतो, नागेंद्र राय कुल 7 लोगों के घर आग लगी है ।
सोनपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पहचान होते ही मेडिकल टीम के साथ अन्य लोगों में मचा हड़कंप
सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर-- कोरोना जैसे महामारी को लोगो ने नजरअंदाज करते हुए बिना मास्क पहने घूम रहे हैं वही शोशल डिस्टेन्स के पालन करना तो करीब करीब भूल गए हैं जिसके कारण कोरोना अपना कहर फिर सोनपुर के अंग्रेजी बाजार के एक युवक को अपना चपेट में लेने में पीछे नहीं हटा । इस बात कि जनकारी देते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि अनुमंडल अस्पताल, एएनएम ट्रेनिग सेंटर,रेलवे स्टेशन, हसनपुर में रैपिट कीट से 60 लोगो को जाँच किया गया जिसमें एक 25 वर्षीय सोनपुर के अंग्रेजी बाजार के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वही 209 लोगो को आरटीपीसीआर के तहत जाँच कर पटना सैम्पल भेज दिया गया जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पाएगी उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमित व्यक्ति को होमकोरोनटाईन में रहने का आदेश दिया गया है । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनलोगों को भी कोरोना जाँच किया जायेगा ।
टी०बी० हारेगा, देश जीतेगा जन आंदोलन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त रूप से
सहदेई (वैशाली संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
आज दिनांक 23/03/2021 को प्रा०स्व०केंद्र सहदेई परिसर में टी०बी० हारेगा देश जीतेगा का जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहदेई द्वारा किया गया, अध्यक्षता में डॉक्टर सुनील केसरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संचालन सुरेंद्र कुमार सचिव (निर्देशक ग्रा० चि० क० वि० संस्थान) व सहयोगी संस्थान सुखायु द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक खांसी वाले रोगी हो तथा शाम शाम को बुखार आता हो, वजन कम होने लगा हो, बलगम में खून आता हो यह सब टीवी के लक्षण है, ऐसे रोगी को सरकारी अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उचित इलाज करवा ले दवा मुफ्त मिलता है, और प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है। बाल विकास योजना पदाधिकारी ने बताया कि हर स्तर पर सेविका द्वारा जन आंदोलन की चर्चा कराया जाए, जिसमें सैकड़ों आसा एवं स्वास्थ्य परामर्शी उपस्थित थे। इस बैठक में कुणाल कौशल, अशोक कुमार इस अवसर पर जिला संयोजक कुणाल कौशल, अशोक कुमार, दयाशंकर सिंह, सुबोध कुमार, गणेश पासवान, शिव शंकर, पासवान, गीता देवी, मीरा देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी, प्रियंका कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के देखरेख स्वास्थ्य प्रबंधक अजय दुबे एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनीता चौधरी ,डॉक्टर पिंटू पांडे, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान भी उपस्थित थे।