Wednesday, March 17, 2021

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दिया गया बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की 101 वी जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि


बेतिया(वरीय संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 101 वी जन्म दिवस के अवसर पर  एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया! इस अवसर सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद ने महात्मा गांधी, बांग्लादेश के संस्थापक  शेख मुजीब उर रहमान एवं  विश्व भर में अपनी मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 17 मार्च 1920 को शेख मुजीबुर रहमान का जन्म हुआ था उनका सारा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा भारत की स्वाधीनता एवं विभाजन के बाद  वह मानवीय कार्यों में लगे रहे !फरवरी 1952 को ढाका में छात्रों और आम लोगों ने तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार द्वारा बंगला को राष्ट्रीय भाषा के रूप में नकारने और उर्दू की एकमात्र आधिकारिक भाषा के रूप में लागू करने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। जिसमें अमर शहीद शहीद-ए-आजम सलाम, बरकत, रफीक, जब्बार एवं कुछ अन्य बहादुर पुत्र पुलिस की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए ! बंगाली लोगों के अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करना था, जो अंततः 1971 में एक निरंतर युद्ध मुक्ति के माध्यम से बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अग्रणी था। भाषा आंदोलन ने बंगला को अपनी मातृभाषा के रूप में मान्यता प्रदान की और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के करिश्माई नेतृत्व में स्वतंत्रता प्राप्त की!  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य हिंसा एवं आपसी प्रेम के सिद्धांत द्वारा ही संभव हो पाया! बांग्लादेश अपनी स्वतंत्रता की 50 वी वर्षगांठ एवं बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 101 वी जन्म मनाया जा रहा है! इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉक्टर शाहनवाज अली पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने कहा कि महात्मा गांधी एवं शेख मुजीबुर रहमान के विचारों से ही दक्षिण एशिया समेत पूरे विश्व में स्थाई शांति आ सके!

रेल पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स     सोनपुर रेल पुलिस ने मंगलवार को उसके घर से मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। यात्री दिल्ली वसंत कुंज किशनगढ़ के विपिन कुमार झा ने इस आशय की प्राथमिकी जीआरपी में दर्ज कराई थी। यात्री का कहना था कि वह अपनी माता के साथ दलसिंहसराय से कानपुर स्टेशन के लिए यात्रा कर रहा था। वह अपनी मोबाइल फोन चार्ज लगाया ही था कि उसकी आंख लग गई। इसी बीच जब उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल तथा उसके मां के बैग में रखे लगभग 1300 रुपए किसी उचक्के ने गायब कर दिया। सूचक ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 182 पर दर्ज कराने के उपरांत स्थानीय रेल पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इस संबंध में सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जय सिंह तीयू ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के आधार पर इस घटना में शामिल बदमाश  मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फपुर नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा रोड वार्ड नं 19 के रवि कुमार पिता रामदयाल साह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को धारा 379 के तहत कांड संख्या 18/21 के तहत उसे जेल भेज दिया गया ।

बिहार में शराब माफिया फैला रहे नशे का कारोबार 190 बोतल शराब के साथ एक कार चालक गिरफ्तार

जंदाहा (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के खोपी पंचायत मे आज उत्पाद विभाग द्वारा शराब  पकरा गया होली को रंगीन बनाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब के भंडारण में जुट गए हैं,इस के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं शराब की खेप धड़ल्ले से वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही हालांकि विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है, मंगलवार की रात जंदाहा थाना  के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकफतेह की तरफ से खोपी की ओर एक कार जा रही है जिसमें शराब हो सकता है, इस सूचना पर  कार्यवाही करते हुए जंदाहा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवेंद्र नारायण सिंह,और उनकी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंचे और शक के आधार पर एक आइ टेन गाड़ी BR 01AN 3167 का पीछा करने लगा जिसके बाद पुलिस के गाड़ी को आते देखकर कार चालक तेजी से भागने लगा जिस क्रम में कार अनियंत्रित होकर खोपी पंचायत निवासी शंकर पासवान के घर के पास सड़क किनारे गड्ढे में गारी फस गया जिसके पश्चात पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जाँच  किया जाँच के उपरांत गाड़ी से 118 एक बैच नंबर और 72 बोतल एक बैच नंबर के कुल 190 बोतल शराब की बरामदगी हुई है, पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Monday, March 15, 2021

पेयजल नही तो मतदान नही, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बाराबनी : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के मझियाड़ा गांव के निवासी वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ,अलबत्ता बिधानसभा चुनाव को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को कल्ला-दोमोहानी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खाली बाल्टी लेकर '' पेयजल नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलन के कारण घंटो सड़क जाम रहा, सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों का नोक झोंक के साथ हाथापाई भी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई वर्षों से हमारे गांव में पीने की पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है, गांव के लोग पेयजल के लिए दूसरे गांव जाते है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी अबतक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका, ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय को भी कई बार पेयजल समस्या को लेकर गुहार लगाई गई है, किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पेयजल की एक भी नल नहीं है। सूचना पा कर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्य को भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा, तथा जमकर विरोध किया। पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा यदि तीन दिन के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे साथ ही जबतक पेयजल उपलब्ध नही होता तब तक हमलोग मतदान नही करेंगे। सकारात्मक अस्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।