बाराबनी : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के मझियाड़ा गांव के निवासी वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ,अलबत्ता बिधानसभा चुनाव को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को कल्ला-दोमोहानी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खाली बाल्टी लेकर '' पेयजल नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलन के कारण घंटो सड़क जाम रहा, सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों का नोक झोंक के साथ हाथापाई भी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई वर्षों से हमारे गांव में पीने की पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है, गांव के लोग पेयजल के लिए दूसरे गांव जाते है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी अबतक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका, ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय को भी कई बार पेयजल समस्या को लेकर गुहार लगाई गई है, किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पेयजल की एक भी नल नहीं है। सूचना पा कर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्य को भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा, तथा जमकर विरोध किया। पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा यदि तीन दिन के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे साथ ही जबतक पेयजल उपलब्ध नही होता तब तक हमलोग मतदान नही करेंगे। सकारात्मक अस्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।
Monday, March 15, 2021
111 देवी देवताओं की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रखंड मुख्यालय के भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले दिनों आयोजित हुए नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ की समाप्ति की उपरांत सोमवार को महायज्ञ में बनी 111 देवी देवताओं की मूर्ति का विसर्जन बैंड बाजे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में किया गया। महायज्ञ में स्थापित सभी मूर्तियों को कई ट्रैक्टरों पर लादकर राजापाकर बाजार के विभिन्न चौक चौराहों का परिक्रमण करते हुए विसर्जन किया गया। जुलूस यात्रा में महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के जयकार के लगा रहे थे। मालूम हो कि हो कि यह महायज्ञ 3 मार्च से शुरू हुई थी जो 11 मार्च तक आयोजित की गई। मूर्ति विसर्जन लोमा गांव स्थित सरोवर में शांति पूर्वक किया गया। विसर्जन जुलूस में समिति के सदस्यों में बजरंग सिंह सत्यनारायण साह अमरनाथ चौहान मनोज कुमार बबलू गुप्ता गोलू कुमार विकी कुमार सहित दर्जनों श्रृद्धालु शामिल थे।
कोविड 19 वैक्सीन र्निभिक होकर सभी लोग ले --डॉ अभिषेक कुमार
सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर---विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने कोविड 19 के दूसरे डोज के बैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करते हुए बिहार देश का पहला राज्य है जहां सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महाअभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने ने आम लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वैक्सीन हमारी जिंदगी का बचाव है । र्निभिक होकर सभी लोग ले कोविड 19 का वैक्सीन । वही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती ने अपने बरिष्ठ नेताओं के साथ सोनपुर एनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार कोविड-19 के पहला डोज का वैक्सीन लेने वाले में जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती, राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, जिला सचिव कामेश्वर महतो, मंडल सिंह ,जिला सचिव भगवानदास ,जिला महासचिव ब्रजकिशोर चंद्रवंशी ने कोविड 19 की वैक्सीन लिया वही चंदेश्वर भारती ने आम जनता से अपील किया कि 60 साल से ऊपर सभी लोग कोविड 19 का वैक्सिन अनिवार्य रूप से ले ।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसे दरकिनार कर स्वहित में स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अभियान में भाग ले तथा कोविड-19 के भयावहता से अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने में सहायक बनें। वही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि सोमवार को 70 लोगो को कोविड 19 का बैक्सीन दी गयी है ।
पातेपुर के नौवा चक पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पुरी कलशयात्रा कल
पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो
पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की सभी तैयारीयां पुरी कर ली गई है । आगामी 17 मार्च बुधवार को भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की 101 आकर्षक मुर्तियां का निर्माण किया गया है। जिसमें सबसे ऊंची 18 फीट की मुर्ति सबसे आकर्षण का केंद्र है। एवं यज्ञ मंडप को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध आचार्यों के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है। जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है। यज्ञ कर्ता ने बताया कि कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान विधी व्यस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी के सदस्य कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान यज्ञ एवं मेले में आने जाने वाले लोगों पर पौनी नजर रखेंगे।मेले में हुरदंग मचाने वाली असमाजिक तत्वों से सख्ती से कमिटी के लोग निपटेंगे।