सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर मे एक नाबालिक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पीड़ित के पिता सोनपुर के रहीमपुर घेघटा वार्ड नंबर 2 का ललन साह ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। पीड़ित पिता ने कहा है कि आरोपी ने उसके पुत्र को नशीली चीज पिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने अपने एक संबंधी के यहां उसको ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इसकी जानकारी उक्त छात्र को होश आने के बाद हुई। होश आने के बाद पीड़ित के बदन पर कपड़ा नहीं था तथा वह दर्द से कराह रहा था। उक्त बहसी ने पीड़ित को यह बात बताने से मना करते हुए कहा कि अगर यह बात उसने किसी से कहीं तो उसकी वह हत्या कर देगा। पीड़ित छात्र डर के मारे वह घर के किसी सदस्य से यह बात नहीं बताया। जब परिवार वालों ने फुसलाकर उससे उदास रहने का कारण पूछा तो रोते तथा दर्द से कराहते हुए उसने सारी बात बताई। पीड़ित के बताने पर उसके पिता ने शनिवार को सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि इस आशय की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस छात्र की मेडिकल कराने के उपरांत इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
Sunday, March 14, 2021
राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता
सहरसा (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,बिहार कुश्ती संघ की ओर से सहरसा स्टेडियम में चन्द्र शेखर सिंह सरस्वती देवी मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा0आलोक रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह,सहरसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेन्द्र प्रताप सिंह,सचिव हरेन्द्र सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरी बार आयोजित होने पर माननीय मंत्री डा0आलोक रंजन ने कहा- पहले कुश्ती गांव गांव में लोकप्रिय थी। यह हमारे गावों की स्मिता से जुडी है।आजकल आधुनिक कुश्ती के नियमों में काफी बदलाव
हुए हैं।इसलिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है।
आज ही कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किलो वर्ग की फ्रीस्टाइल विजेता प्रीतम कुमारी को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने सहरसा से कर्नाटक भेजा गया है।प्रीतम इसके पूर्व पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मंडी, हरियाणा में भाग ले चुकी हैं।
बिहार के सभी जिलों से आये पहलवानों की
कुश्ती देखने दर्शकों की भीड लगी रही।पहलवानी के दांव पर ताली बजाकर हौसलाअफजाई करते रहे।कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय सर्व भाषा रचनाकार संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर मुकेश के साथ कवि सुमन शेखर आजाद, सचिव प्रो राजाराम सिंह, पंकज कुमार यादव, पिंटू सिंह,आजाद युवा मंच के अध्यक्ष शैलेश झा,मंच व्यवस्थापक आनंद झा ,खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।
अवकाश के दिन भी चलाए गए नामांकन अभियान
राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कविता जी व जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज जी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड के जिला सलाहकार सह बीआरपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजापाकर प्रखंड के विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चलाकर स्काउट गाइड ने अनामंकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवाया। श्री कुमार ने कहा कि स्काउट्स गाइड्स घर घर जाकर अभिभावकों को बच्चों के नामांकन हेतु स्कूल चलें देश बढ़े अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। डोर टू डोर अभियान में स्काउट्स गाइड्स द्वारा गांव हो या शहर हो, हर तरफ शिक्षा की लहर हो। हम बच्चों का नारा है ,शिक्षा का अधिकार हमारा है। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।घर- घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा। उन्होंने कहा कि 8 मार्च से 20 मार्च तक सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के साथ विशेष नामांकन अभियान जारी रहेगा। नये नामांकन कराने वाले बच्चों व उसके अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा फूल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया जा रहा है।बिहार शिक्षा परियोजना के डॉ नसीम सत्यम कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद साहू संजय कुमार सहित गोविंदपुर झखराहां के संकुल समन्वयक राजकुमार राय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर( विमल सिंह के खेत में) के प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार द्वारा विभिन्न विद्यालयों का विशेष नामांकन अभियान के लिए अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन भी किया गया। रविवार को सभी विद्यालयों में नामांकन के लिए विशेष रूप से चहल पहल देखी गई ।इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय देखे गए।
राजापाकर की पुलिस ने लाइन होटल में छापामारी किया शराब की भरी बोतल के बदले 10 खाली बोतले मिली,एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
बीते शनिवार की संध्या राजापाकर थाना क्षेत्र के सरमस्त पुर उमेश लाइन होटल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के खाली बोतल के साथ एक युवक को गिरफ्तार.किया। राजापाकर थाना में पदस्थापित एस आई राजाउरहमान ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर ए एस आई देव पूजन प्रजापति के साथ पुलिस बल के साथ छापामारी किया .। जहां होटल में छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिला.।लेकिन पुलिस ने जब अगल-बगल की तलाशी ली तो होटल के दक्षिण साइड में प्लास्टिक का बोरा लिए एक युवक नजर आया. । पुलिस को देखते ही युवक बोरी छोड़कर भागने लगा.। जिसे पुलिस बल ने दौड़कर धर दबोचा तथा बोरी की तलाशी ली गई.। जिसमें विदेशी शराब के 10 खाली बोतल पाए गए.। बोतल का ढक्कन खोल कर देखा गया तो उसमें से शराब की दुर्गंध आ रही थी.। पकड़े गए युवक को पुलिस ने थाने पर लाकर कांड संख्या 80/21 में प्राथमिकी दर्ज किया.। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजू कुमार, पिता लालबाबू राय, ग्राम बाकरपुर, थाना राजापाकर, जिला वैशाली बताया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने आज जेल भेज दिया.है।