राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
बीते शनिवार की संध्या राजापाकर थाना क्षेत्र के सरमस्त पुर उमेश लाइन होटल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के खाली बोतल के साथ एक युवक को गिरफ्तार.किया। राजापाकर थाना में पदस्थापित एस आई राजाउरहमान ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर ए एस आई देव पूजन प्रजापति के साथ पुलिस बल के साथ छापामारी किया .। जहां होटल में छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिला.।लेकिन पुलिस ने जब अगल-बगल की तलाशी ली तो होटल के दक्षिण साइड में प्लास्टिक का बोरा लिए एक युवक नजर आया. । पुलिस को देखते ही युवक बोरी छोड़कर भागने लगा.। जिसे पुलिस बल ने दौड़कर धर दबोचा तथा बोरी की तलाशी ली गई.। जिसमें विदेशी शराब के 10 खाली बोतल पाए गए.। बोतल का ढक्कन खोल कर देखा गया तो उसमें से शराब की दुर्गंध आ रही थी.। पकड़े गए युवक को पुलिस ने थाने पर लाकर कांड संख्या 80/21 में प्राथमिकी दर्ज किया.। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजू कुमार, पिता लालबाबू राय, ग्राम बाकरपुर, थाना राजापाकर, जिला वैशाली बताया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने आज जेल भेज दिया.है।