Sunday, March 14, 2021

राजापाकर की पुलिस ने लाइन होटल में छापामारी किया शराब की भरी बोतल के बदले 10 खाली बोतले मिली,एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

बीते शनिवार  की संध्या राजापाकर थाना क्षेत्र के  सरमस्त पुर उमेश लाइन होटल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के खाली बोतल के साथ एक युवक को  गिरफ्तार.किया। राजापाकर थाना में पदस्थापित एस आई राजाउरहमान ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर ए एस आई देव पूजन प्रजापति के साथ पुलिस बल के साथ छापामारी किया .। जहां होटल में छापेमारी के दौरान शराब नहीं मिला.।लेकिन पुलिस ने जब अगल-बगल की तलाशी ली तो होटल के दक्षिण साइड में प्लास्टिक का बोरा लिए एक युवक नजर आया. । पुलिस को देखते ही युवक बोरी छोड़कर भागने लगा.। जिसे पुलिस बल ने दौड़कर धर दबोचा तथा बोरी की तलाशी ली गई.। जिसमें विदेशी शराब के 10 खाली बोतल पाए गए.। बोतल का ढक्कन खोल कर देखा गया तो उसमें से शराब की दुर्गंध आ रही थी.। पकड़े गए युवक को पुलिस ने थाने पर लाकर कांड संख्या 80/21 में प्राथमिकी दर्ज किया.। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजू कुमार, पिता लालबाबू राय, ग्राम बाकरपुर, थाना राजापाकर, जिला वैशाली बताया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने आज जेल भेज दिया.है।

सांसद के प्रयास से पीड़िता को मिली सहायता

परसा(सारण)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

परसा थाना क्षेत्र तितिरा गाँव निवासी स्व मुसाफिर साह के पुत्र पप्पू साह जो गंभीर बीमारी हड्डी रोग से ग्रसित थे।गरीबी के कारण इलाज नही हो पा रहा जिससे लिए सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी सहायता के लिए गुहार लगाए थे।जिसके बाद सांसद के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 85000 (पचासी हजार) का स्वीकृति पत्र प्रात हुई।वही अमनौर के भाजपा विधायक श्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह एवं युवा भाजपा नेता तुफान कुमार सिंह ने पीड़िता के घर पहुँच कर राशि की स्वीकृति पत्र सौपा।इस दौरान मौके पर रामाधार सिंह,जितेन्द्र सिंह,शंम्भु सिंह, पप्पू राम, सिकंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह पप्पू साह,समेत दर्जनों लोगों मौजूद थे वही सराहनीय कार्य के लिए गामीणो ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

Saturday, March 13, 2021

कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से अमित कुमार शाह हुए सम्मानित


परसा (सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड क्षेत्र परसौना पंचायत निवासी विजय साह के पुत्र अमित कुमार साह को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया।अमित ने प्रखंड के ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है उन्होंने पूरे कोरोना काल व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी ।जिसके लिए बिहार सरकार ने कोरोना काल तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो मदद करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूरे बिहार से कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड के लिए आठ लोग का नाम चयनित किया गया था जिसमे एक नाम सारण जिले के परसौना पंचायत निवासी अमित कुमार शाह का भी शामिल था अमित ने अवार्ड पाकर प्रखंड ही नही पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।अवार्ड की सूचना मिलते ही आसपास के गांव व पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने का दौर सुरु हो गया।घर पर दिन भर लोगो का हुजूम लगा रहा।सबसे पहले श्याम बाबू प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर भजन राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद उर्फ फुनु जी,राजेंद्र राय,भुटेली राय,सोनू ठाकुर,विकास सतेंदर साह,समेत सैकड़ों लोगों ने घर पहुच कर बधाई सुभकामना दी।

ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक का जीआरपी ने किया शव बरामद

 सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स   सोनपुर-छपरा सोनपुर रेल खंड पर नयागांव स्टेशन के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना सोनपुर जीआरपी तथा रेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू ने शनिवार को बताया कि किसी ट्रैन से अप साईड में गिर कर एक मृत शरीर को बरामद किया गया । शव को छपरा भेज कर पोस्टमार्टम करवाकर सोनपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में रखा गया है । मृतक के शरीर से कुछ भी कागजात नही मिलने के कारण शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है ।