सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर-छपरा सोनपुर रेल खंड पर नयागांव स्टेशन के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना सोनपुर जीआरपी तथा रेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू ने शनिवार को बताया कि किसी ट्रैन से अप साईड में गिर कर एक मृत शरीर को बरामद किया गया । शव को छपरा भेज कर पोस्टमार्टम करवाकर सोनपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में रखा गया है । मृतक के शरीर से कुछ भी कागजात नही मिलने के कारण शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है ।
Saturday, March 13, 2021
जनता पुस्तकालय में सकलदेव सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रखंड मुख्यालय के शनीचर हाट स्थित जनता पुस्तकालय के परिसर में शनिवार को महान समाजवादी शिक्षाविद व पूर्व मुखिया सकलदेव सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर और दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पंचायत की मुखिया नजमा खातून ने कहा कि स्वर्गीय सकलदेव बाबू ने पंचायत ही नहीं अपितु प्रखंड क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास के कार्यों को आयाम दिया। उनके प्रयास से ही जनता पुस्तकालय की स्थापना हुई । पंचायत में अनेक विकास कार्य किए गए जिन्हें लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद चतुर्भुज प्रसाद सिंह ने की व संचालन देवेंद्र सिंह ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह समाजसेवी मोहम्मद सुल्तान केशवनारायण राय राम विवेक सिंह दिनेश राय मोहम्मद मुख्तार बसंत सिंह फकीरा सिंह श्रीभगवान सिंह रंजीत साह जामुन सिंह शिव प्रसाद सिंह आदि शामिल थे।
टी बी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम आयोजित
देसरी (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के ममरेजपुर गायत्री मंदिर परिसर में देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत टी बी हारेगा देश जीतेगा एक कार्यक्रम आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी सी जी टेक्नीशियन सुजय कुमार, संचालन देसरी प्रखंड कॉर्डिनेटर अरुण साह ने किया। ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक स्वास्थ्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि चौबीस मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस प्रखंड स्तर पर मनाना है।इसकी तैयारी के लिए आज बैठक किया गया है साथ ही यह भी कहा कि अगर दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी रोगी को चिन्हित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजें और उनकी बलगम की जाँच कराकर दवा चालू कराने में सहयोग करें। उन्होंने ने नारा दिया टी बी हारेगा देश जीतेगा, स्वास्थ्य परामर्शी ने ठाना है टी बी रोग मिटाना है, जन जन की शक्ति से टी बी भागे बस्ती से आदि। यह बैठक देसरी के सभी स्वास्थ्य परामर्शी के साथ किया गया। इसके बादजागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान ने सभी स्वास्थ्य परामर्शी से कहा कि आप सभी निःसंकोच सेवाभाव से इस कार्य को करें,यह पुण्य का काम है, मानव सेवा ही धर्म है इससे बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव सह निर्देशक सुरेन्द्र कुमार, जिला संयोजक कुणाल कौशल, अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान , समस्तीपुर जिला संयोजक अशोक कुमार भगत, मुन्ना जी , दयाशंकर सिंह, गणेश पासवान, शिवशंकर पासवान, स्वास्थ्य परामर्शी सविता, इंद्रा, रेखा, पूनम, सुलेखा, शीला, ममता, संजू, सीमा, कुसुम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात भर बजाया डीजे, डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां
हाजीपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।
वैशाली जिले के हाजीपुर जहां जिले के डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि दिन डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था, वही उन्हीं के अधिकारी और सिपाही उनके आदेश के धज्जियां उड़ाते नजर आए, आपको बता दें कि वैशाली के हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर डीजे पर ठुमका लगाते नजर आए पुलिसकर्मी से लेकर बाल बलाओ नजर आए, आपको बता दें कि यह ठुमका में भारी संख्या में लोग पहुंचे और इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आयोजन में रात भर ठुमका लगता रहा, और बड़े अधिकारी को पता तक नहीं चला वही आपको बता दें कि जहा जिले के डीएम और एसपी लगातार छोटी बड़ी डीजे पर या छोटे-मोटे कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा देते हैं, वही उन्हीं के अधिकारी व सिपाही ने हाजीपुर पुलिस लाइन में रात भर ऑर्केस्ट्रा कराया और जमकर ठुमका लगाया, ठुमका लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, वैशाली एसपी मनीष का नींद खुला और आनन-फानन में एसपी हाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचे उससे पहले बाल बलाओ का ठुमका लगाना बंद हो चुका था, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है ।