सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर के संबलपुर हस्ती टोला समीप एक बिजली के शॉर्ट सर्किट से बिक्री के लिए रखे गए खर की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई । आग की खबर की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर जुटे लोगों ने बालू मिट्टी व पानी फेंककर किसी तरह आग बुझाने का भरसक प्रयास करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किसी बिजली के पोल अज्ञात वाहन धक्का लगने के बाद पोल टूट गया। पोल टूटने के बाद तार से चिंगारी निकलने लगा। चिंगारी से बिक्री के लिए बगल में रखें सबलपुर के उमेश राय ,विद्या राय ,शम्भु राय के रखे बिक्री के लिए झलसी में आग लग गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम तथा ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बात की जनकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्नि दीपक कुमार ने बताया कि जानमाल की छती नही हुई है लेकिन लाखो रुपये का झलसी जल कर राख हो गई है । आग बुझाने में अग्निशमन टीम दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार,राहुल कुमार ,रामानंद सिंह,राज कुमार सिंह,, चंदेश्वर ठाकुर के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हो गया।
Saturday, March 13, 2021
सोनपुर में हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का विधायक ने किया उद्घाटन
सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर नगर पंचायत के गाय बाजार में लगाए गए हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का उद्घाटन मोहद्दीनगर के विधायक राजेश कुमार सिंह एवं सोनपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दस दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सोनपुर के विधायक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार के देर शाम कहा कि प्रदर्शनी भारत की सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक पेश करता है.इस आयोजन से देश और प्रदेशों की कला,संस्कृति,पहनावे और परंपराओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा.इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के शिल्पकारो को एक बड़ा बाजार मिलने का अवसर प्रदान होता है.इस आयोजन के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं इसके आयोजक समाज विकास संगठन को बधाई देता हूं.ताकि हस्तशिल्पियोंं को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का काम किया गया है. प्रदर्शनी में आने जाने वाले लोगों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा.वही बिक्री करने तथा प्रदर्शनी में आने के लिए आने जाने का भाड़ा भी दिया गया है.इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, संतोष कुमार सिंह,मनोरंजन सिंह,संजय कुमार सिंह,शर्मान्नद सिंह,मुकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, रामविनोद सिंह,समरजीत सिंह,अजय बाबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस प्रदर्शनी में भागलपुरी सिल्क दुप्ट्टा एव एप्लिक वर्क गुजराती चादर कश्मीरी शॉल पैच वर्क का दूध के उत्पाद ब्रास मेटल भदोही के कालीन मिथिला पेंटिंग की समान मौजूद है.
Friday, March 12, 2021
पातेपुर को नगर पंचायत का अधिसूचना जारी होने पर लोगों में खुशी की लहर
पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स। फोटो।
बिहार के राज्यपाल के आदेश से राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृत पातेपुर नगर पंचायत को नगर विकास एवं आवास विभाग ने अधिसूचित कर अंतिम रूप दे दिया है। नगर पंचायत को लेकर लोगों में धर कर चुकी अनिश्चितता की स्थिति भी समाप्त हो गई है। नगर पंचायत के रूप में अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने के साथ ही पातेपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। पातेपुर बाजार के लोगों ने शुक्रवार को एक-दूसरे को गुलाल लगा व मुंह मीठा कर खुशियों का इजहार किया।
बिहार के महामहिम राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने ज्ञापांक 973 दिनांक 03 मार्च 2021 के द्वारा पातेपुर नगर पंचायत के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब होगा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 4286 दिनांक 26 दिसंबर 2020 के माध्यम से पूर्व में ही अधिसूचित कर दी गई थी। नगर पंचायत के प्रारूप, सीमाएं आदि को लेकर नगर पंचायत में शामिल किए गए ग्राम पंचायतों के नागरिक से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। स्थानीय लोगों से मिले दावा-आपत्तियों की सुनवाई और सम्यक विचारोपरांत अंतिम रूप से नगर पंचायत के प्रारूप को अधिसूचित किया गया है।
नगर पंचायत में ये क्षेत्र शामिल
अधिसूचना के अनुसार पातेपुर नगर पंचायत में पातेपुर बाजार के अलावा खेसराही 512, लहलादपुर 513, अबाबकरपुर क्वाही 506, बिशुनपुर क्वाही 511 शामिल किए गए हैं। इस तरह अबाबकरपुर क्वाही पंचायत पूर्ण भाग नगर पंचायत में शामिल किए गए हैं।
नगर पंचायत की यह होगी चौहद्दी
नव गठित पातेपुर नगर पंचायत की चौहद्दी कुछ इस तरह होगी। उत्तर में नून नदी, दक्षिण में अम्मामौरी 500, पूरब में सुल्तानपुर चकहरिहर 509, रसलपुर 507, नीरपुर 505, पश्चिम नसीरचक 447, मुकुंदपुर 459, सैदपुर डुमरा 460.
पातेपुर बाजार में जश्न का माहौल
सरकार से नगर पंचायत को अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने पर शुक्रवार को पातेपुर के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। पातेपुर के मठाधीश महंत विश्वमोहन दास के नेतृत्व में मुखिया गणेश पटेल, मुखिया मनोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, सनोज पासवान, लक्ष्मण सिंह, मो छोटे, वैधनाथ पासवान, पातेपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रेमचंद्र राय, राजकुमार चौधरी, नंदलाल सिंह, कुन्दन शर्मा,गुरुशरण सिंह, मोहम्मद शहाब, कुन्दन कुमार, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
ट्रक व ट्रैक्टर के जोड़दार टक्कर से तीन युवक घायल
सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--- सोनपुर थाना क्षेत्र के छपरा --हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार कि रात्रि में ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत होने की मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब सोनपुर की ओर से तेज रफ्तार में बालू खाली कर ट्रेक्टर आ रही थी दूसरी ओर छपरा की ओर तेज रफ्तार में आ रही डाक ट्रक की आमने-सामने ऐसी भिड़ंत हुई कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई तथा ट्रक और ट्रैक्टर का चालक - खलासी बुरी तरह जख्मी हो सड़क पर छटपटाने लगा ।इस दौरान ट्रक सड़क किनारे खाई में जाकर पलटने से बच गई तथा ट्रेक्टर ट्राली कई भाग में टूटकर बिखर गई तथा ट्रेक्टर का ट्राली, चक्का, इंजन, सब टूटकर सड़क पर पसर गई । देखते-देखते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सोनपुर थाना को दी । सोनपुर थाना पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले जख्मी चालक और परिचालक को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसमे 3 लोग घायल हो गए हैं । अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि घायल युवक सोनू कुमार पिता विनोद राय घर दीदारगंज पटना,विनय कुमार पहाडीचक के निवासी हैं । वेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । पुलिस किसी तरह सड़क पर लगी जाम को हटाया और आवागमन चालू की । शुक्रवार की सुबह सोनपुर थाना की पुलिस अधिकारी ने क्रेन के माध्यम से छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर ट्रेक्टर की टूटी-फूटी सामानों को हटा कर सड़क मार्ग चालू की । ट्रेक्टर पहलेजा घाट की बताई जा रही है जो बालू गिराकर लौट रही थी तथा डाक ट्रक पटना की बताई जा रही है । यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है । इस क्षेत्र में सबसे अधिक बालू वाहनों की आवागमन होती है और इसके चालक परिवहन विभाग के नियम और कानून को ताक पर रख वाहन चलाते है । इनकी कभी भी किसी तरह की जांच-पड़ताल करने की हिम्मत परिवहन विभाग तथा खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के पास नही है जिसका परिणाम यह होता है कि आऐ दिन ट्रैक्टर चालक के मनमानी के कारण सड़क पर कोहराम मचा करता है।