Friday, March 12, 2021

तुर्की में आर के पब्लिक स्कूल का हुआ उदघाटन


परसा(सारण)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। 

परसा प्रखण्ड क्षेत्र के बारवे पंचायत के तुर्की गांव में जे. एम. एस. पब्लिक स्कूल का उदघाटन तुर्की मठ के संत भुटेली बाबा ने फीता काट कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदूर की गांव में स्कूल खुल जाने से यहाँ के बच्चे को पढ़ाई के लिए दूर के स्कूल नही जाना पड़ेगा और गांव में ही अच्छी शिक्षा मिल जाएगा। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे दुनिया की कोई ताकत छीन नहीं सकता।वही विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे ने एक से बढ़कर एक नृत्य कला का प्रस्तुत किया औऱ लोगो  को झूमने पर मजबूर कर दिया.लोगो ने भी छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए जमकर तालियां बजाई।इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर रितेश कुमार,शिक्षक विधान कुमार,कांग्रेस कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मैजूद थे।

Wednesday, March 10, 2021

जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।

वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें जीविका दीदी ने अनेक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता पुरस्कार सहदेई की सुशीला देवी, रंगोली प्रतियोगिता पुरस्कार सुनीता देवी, बिन्दी  प्रतियोगिता में मुरौवतपुर की नीलम देवी जीती। इसके अलावा तीनो क्लस्टर से जो कैडर सबसे अच्छा काम किया उसेभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें वरदान सी एल एफ से सी एम ममता कुमारी, सुनीता देवी, आशीर्वाद सी एल एफ से सी एम रानी कुमारी, रेखा कुमारी, विश्वास सी एल एफ से सुनीता देवी, रिंकु कुमारी हैं।इस मौके पर जीविका के एल एच एस चंदन कुमार, 

एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान, आर आर एम प्रबंधक राहुल कुमार, लेखपाल अजय जी, सी सी मंजू कुमारी, पिंकी गाँधी, ममता कुमारी, एम बी के सुष्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह, सी एफ पुतुल देवी, सीता देवी, कुन्दन ठाकुर, बी के मंजीताजी, शिल्पी कुमारी, सी एम रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा, रीता, सोनी कुमारी चंदन, शाहिद, प्रियंका,पूनम देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, संगीता देवी,अरुणिमा कौशिकी, राजू कुमार आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली सहदेई बुजुर्ग - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान 212 महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी के नेतृत्व में चलाया गया।टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्थित एएनएम प्रशिक्षण भवन में विशेष इंतजाम किया गया था।इस अभियान के दौरान कुल 212 महिलाओं को को कोरोना का टीका लगाया गया ल।जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र की 156 महिलाओं के साथ 45 से 60 आयु वर्ग के गंभीर रोगों से पीड़ित 22 एवं महिलाओं को टीका लगाया गया है।इसके साथ ही 28 महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका का दूसरा डोज एवं एक महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका की पहली रोज दी गई।साथ ही 77 पुरुषों को भी इस विशेष मौके पर टीकाकरण किया गया। बताया गया कि 212 महिलाओं सहित कुल 289 लोगों का टीकाकरण सोमवार को किया गया।टीकाकरण केंद्र में एएनएम आशा कुमारी,रश्मि कुमारी,प्रियंका कुमारी,पूजा कुमारी,उषा कुमारी ने सभी का टीकाकरण किया।वही रजिस्ट्रेशन का कार्य फैसिलेटर मेनका कुमारी,विभा कुमारी,पिंकी सिंह,मंजू वर्मा एवं कामिनी कौशल ने किया।गंभीर मरीजों की लैब जांच लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।ऑब्जरवेशन केंद्र में डॉक्टर जीएन पांडे एवं डॉक्टर सुनील कुमार ने टीका लेने वाले लोगों की निगरानी की।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अविनाश कुमार,दिलीप कुमार,राकेश कुमार,आदित्य कुमार,फार्मासिस्ट नवीन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे एवं लेखापाल रितेश कुमार के साथ इंद्रजीत कुमार,अमरेश कुमार ने टीकाकरण में विशेष सहयोग दिया।

कटहरा ओपी अध्यक्ष को किया गया निलम्बित, पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति हुई थी मौत

चेहरा कला(वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

चेहरा कला प्रखण्ड क्षेत्र के बहावलपुर ग्राम निवासी शत्रुघ्न रजक के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को अपने ही पिता से मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।

                विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजत में ही पुलिस ने अमरजीत चौधरी को बेहरहमी से पिटाई किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।इस मामले में जिला अधीक्षक मनीष कुमार ने कटहरा ओ.पी पहुँच कर मामले को अपने स्तर से जांच पड़ताल किया ।साथ ही साथ मुजफ्फरपु  से आये फॉरेंसिक टीम ने जांच किया देर रात्रि जिला आरक्षी कार्यलय के पत्रांक 578-21 के अनुसार  ओपी अध्यक्ष कृष्णा खटाइट को निलम्बित किया गया है।