Thursday, March 4, 2021

शहर में सट्टा कारोबार का फिर से साम्राज्य

गांव की गलियों से समुंदर तक सट्टा माफिया की पैठ

बीसलपुर -सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के पुलिस अधिकारियों के दावे फेल हो चुके हैं। पुलिस की नाक के नीचे फिर से सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है। बीसलपुर के सट्टे का काम फिर से जोर पकड़ने लगा है। मलिन बस्तियों में खुलेआम काम चल रहा है। शहर के मोहल्ला दुर्गा  प्रसाद नगर स्थित एक घर की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें साफ दिख रहा है कि कारोबार से जुड़े लोग कितने बेखौफ हैं।बड़ी-बड़ी कार्रवाइयों के बावजूद पुलिस इस कारोबार पर नकेल नहीं कस सकी। पूर्व में शाहजहांपुर पुलिस ने सट्टे के नुमाइंदों पर कार्रवाई की और सट्टेबाजों को जेल भेजने के बाद भी कारोबार फल-फूल रहा है। इससे साफ है कि पुलिस मुख्य कारोबारियों तक नहीं पहुंच पाई है।, लेकिन इसका भी इस अवैध धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा। फिर से वही एजेंट अपने आका की सरपरस्ती में काम को अंजाम दे रहे हैं।

बीसलपुर के एक बुजुर्ग सटोरिये ने बताया एक दशक पहले तक सट्टा कारोबार का प्रमुख केंद्र दुबई था। धंधा बढ़ा तो और दुबई में बैठे सुनील दुबई,  मनोज मेट्रो,  बेद प्रकाश बेदी जैसे लोगों ने देश के महानगरों में सब-एजेंट बनाए। यह वह लोग थे जो पहले से या तो सट्टा खेलते थे या डी कंपनी के करीबी रहे थे। 'भाव' यानी सट्टे का रेट आज भी दुबई से तय होता है।  जिनकी मदद से यह लोग सट्टा खिलाने लगे। एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि सट्टे के काम में गली मोहल्ले में पान की दुकान से लेकर पांच सितारा होटल तक में बैठे लोग शामिल हैं।

कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा ने दीदी को तीसरी बार मुख्य मंत्री बनाने की अपील की

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के हाथीनल और बोलडी में गुरुवार को कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं को लेकर आयोजित  बैठक में राज्य की तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। 

 मौके पर अनु बाउरी, सुभद्रा धीवर, बरती दास सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। 

   जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की जिला सचिव माला माजी तथा कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता के नेतृत्व में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोलडी  तथा हाथीनल में महिलाओं की सभा आयोजित की गई जिसमें तृणमूल जिला सचिव माला माजी  तथा  कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल  की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता ने महिलाओं को राज्य  राज्य सरकार की उपलब्धियों को महिलाओं के सामने रखा गया। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा में छात्र छात्राओं के दिए गए जा रहे सबुज साथी,  कन्याश्री प्रकल्पों का लाभ के साथ ही,  खाद्य साथी स्वास्थ साथी सहित अन्य जनकल्याण मूलक  कार्यों को गिन वाया।   रास्ते घाटों की उन्नति, सुंदर अवस्था, गांवों का विकास के बारे में जानकारी दी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस राज्य में जितनी सुरक्षा और सुख शांति से लोग रह रहे हैं ऐसा और कहीं देखने को नहीं मिलता है। इस सुरक्षा सुख शांति और उन्नयन को बनाए रखने के लिए सभी से ममता बनर्जी को वोट देकर तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

पूर्व पार्षद अमित तुलसियान का भाजपा में शामिल होने पर स्थानीय भाजपाइयों ने किया स्वागत

सीतारामपुर : सीतारामपुर अपर बाजार में वार्ड 18 और 19 के भाजपा सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस के पुर्व पार्षद अमित तुलशियांन के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी कार्यालय में पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अमित तुल्सियान के भाजपा परिवार में शामिल होने से पार्टी समर्थकों में  हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष टिबरेवाल, भाजपा के वरिष्ठ  बादल पाल, तपन राय, मुकेश श्रीवास्तव मंडल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया, युवा मोर्चा अध्यक्ष  बाप्पादित्य, कुल्टी बिधान सभा भारतीय मजदूर ट्रेड युनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा, रतन सिंह भोला सिंह, शक्ति प्रमुख सोमेन चक्रवर्ती  राजु कुमार यादव, मनोज मिश्रा, तरुण शर्मा, बिक्रांत पासवान, सुरेश अग्रवाल, बिजय मजुमदार, बुथ सभापति दिपक पासवान,दिनेश शर्मा , टिंकू राउत और काफी संख्या में भाजपा सदस्यों ने श्री अमित तुल्सियान जी को भगुवा अंगवस्त्र पहनाकर जय श्री राम के उद्घोषों के साथ सम्मानित ओर स्वागत किया । तरुण शर्मा द्वारा अमित तुल्सियान को मिष्ठान खिलाकर मुह मीठा  कराया गया।  अमित तुल्सियान ने बताया इतने दिनों मैं तृणमूल में सिर्फ औपचारिकता पुरी कर रहा था। दिल मे कमल था और इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। मैं मन से लोगों को सेवा करुंगा और वार्ड मे एक नयी ऊर्जा के साथ संगठन को बढ़ाने का कार्य करुंगा।

बंगाल के सारे बस स्टैंडों से दीदी की होडिंग हटाने को लेकर डीएम को चिट्ठी

कुल्टी : पश्चिम बंगाल में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा तृणमूल दोनों घोर विरोधीयो में वाक युद्ध के दौर जारी है। एक ओर जहा तृणमूल के वरिष्ठ नेता कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हाकिम ने पश्चिम बंगाल चुनाव की घोषणा के साथ अचार संघीता लागु होने पर पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तश्वीर को हटाने की मांग की है। वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने भी पश्चिम बंगाल के सारे बस स्टैंडों से ममता बनर्जी की फोटो हटाने को लेकर पश्चिम बर्दवान के डीएम को एक लिखित दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बस स्टैंड सहित सभी सरकारी दिवालो बाजारों में लगी होडिंग से भी ममता बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया। इस मामले को लेकर डीएम को लिखित शिकायत की। इस दौरान युवा मोर्चा के अर्णव यादव, कृष्णा गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे।