Wednesday, March 3, 2021

मध्य विद्यालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर में साबुन बैंक का स्थापना किया गया

बिदुपुर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स


  स्वच्छ स्वस्थ एवं कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत , डी एफ आई डी एवं युनिलिवर संस्था के द्वारा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय , मध्य विद्यालय उर्दू एवं प्रखंड कार्यालय राजापाकर में साबुन बैंक का स्थापना किया गया । संस्था में कंसल्टेंट संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोविड 19 कोरोनावायरस बिमारी से बचने के लिए जीवन का पासवर्ड मास्क दूरी धुलाई और सफाई बहुत ही जरूरी है ऐसी परिस्थिति में जब विद्यालय पूर्णतः खुल गया और सभी बच्चे विद्यालय आना शुरू हो गए हैं तो संस्था की तरफ से खासकर के विद्यालय में साबुन बैंक का स्थापना और साबुन के महत्व के बारे में बच्चों को बताना ताकि बच्चे घर पर भी जाकर 90% बीमारी जो गंदगी से होता है उससे अपने अभिभावक को भी जागरूक करें और हर हाथों की सफाई चरणबद्ध तरीके से 20 सेकंड से 30 सेकंड तक करना है और कोविड 19 कोरोनावायरस बिमारी से पूरे राजापाकर प्रखंड सहित पूरे जिले को सुरक्षित रखना है श्री पांडे ने बताया कि पूरे प्रखंड में संस्था के माध्यम से 32 साबुन बैंक लगाया जाएगा । साबुन बैंक में उद्घाटन समारोह को संस्था में कंसलटेंट प्रभात कुमार ने स्वच्छता पर बच्चों को ट्रिगर किया आज के साबुन बैंक के उद्घाटन में राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक एवं मध्य विद्यालय उर्दू के प्रधानाध्यापक महोदय के द्वारा फीता काटकर साबुन बैंक का उद्घाटन किया गया जबकि प्रखंड कार्यालय में प्रखंड समन्वयक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया जिस मौके पर सभी स्वच्छाग्रही के अलावे ग्राम समन्वयक नीरज कुमार सुधीर कुमार आलोक कुमार एवं शिक्षा ग्रहण चंदन कुमार एवं रोहित कुमार उपस्थित थे ।

सोनपुर थाने से सव इंस्पेक्टर को सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भवविनि विदायी


                             सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार)                            दैनिक अयोध्या टाइम्स        सोनपुर--सोनपुर थाने के सव इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाने परिसर में उन्हें विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए  थानाध्यक्ष अकील अहमद सहित सभी कर्मियों ने उन्हें अंग वस्त्र,डायरी,कलम देते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए भवविनि विदायी दी । इस मौके पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि विजेंदर सिंह ने 35 वर्षों तक इन्होंने अपने कार्यों को इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने  कर्तव्य को निर्वाहन कर मंगलवार को अवकाश ग्रहण किये । इनकी कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है । वही सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है । सेवानिवृत्त होने वाले अपने विभाग से अलग होते हैं किंतु उनका ह्रदय हमेशा समाज की सेवा में लगा रहता है। ईश्वर से आराधना करते हैं जहां रहे स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत करें । उन्होंने विजेंद्र चौधरी को रामचरितमानस पुस्तक देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी ।  इस मौके पर उपस्थित रहे अवर निरीक्षक विभा कुमारी ,निधि कुमारी, प्रतिभा कुमारी ,संजय सिंह, सुनील कुमार, मनकेश्वर महतो, केडी प्रसाद ,विजेंद्र सिंह के साथ अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दी आग से वचाव के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण


                                 सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत नजरमिरा  पंचायत के मनरेगा भवन के प्रांगण में मुखिया अंजू देवी के अध्यक्षता में बिहार अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आग से बचाव सुरक्षा को लेकर पंचायत वासियों  की उपस्थिति में बुधवार को प्रशिक्षण दी गई । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर अग्निशमन प्रधान दीपक कुमार ने बताया  कि ग्रामीण क्षेत्रों या शहरी क्षेत्रों में फागुन माह से लेकर आषाढ़ मास तक आग लगने की संभावना अधिक रहती है इसे कैसे बचाव किया जाए एवं उसकी सुरक्षा कैसे की जाए इसकी जानकारी पंचायत के सैकड़ों लोगों के उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया । सबसे ज्यादा  खर-पतवार ,पुआल में लगे आग, बीड़ी सिगरेट, आतिशबाजी या घरेलू गैस चूल्हे की आग एवं बिजली के शार्ट सर्किट की आग , ठनका से लगने पर आग से कैसे बचाव के साथ सुरक्षा किया जाय इसकी जानकारी पंचायत के लोगों को दी गई । जिसमें पंचायत में किसी प्रकार के आग लगने से कैसे बचाव करें एवं कैसे सुरक्षा करें और क्या क्या सावधानी बरतें के साथ इस पर अमल करने की भी बात कही गई । वही दीपक कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि बिजली के तार नंगे ना रखें ,सोने के पहले बिजली के सभी उपकरण के स्विच ऑफ कर दे ।  दीप ,लालटेन ,मोमबती का उपयोग सावधानी पूर्वक करें ।  गैस पर खाना बनाने के बाद रेगुलेटर और चूल्हा बंद कर दे।  रसोई घर में ज्वलनशील पदार्थ न रखें ।खाना बनाते समय सूती कपड़े का प्रयोग करें । कपड़े में आग लगने पर उसे जमीन पर लटका दें और आग को बुझा दे पानी नहीं डालें किसी प्रकार की ऐसी अनहोनी हो रही है तो आग लगने पर 101 नंबर पर डायल कर अग्निशमन विभाग को सूचित करें । इस मौके पर उपस्थित रहे  प्रधान अग्नि दीपक कुमार ,अग्नि फायर मैन ब्रजेश कुमार ,रवि प्रताप ,अग्नि चालक राहुल कुमार ,गृह रक्षक धर्मदेव सिंह के साथ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ।

सफारी कार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

                                        सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)                                दैनिक अयोध्या टाइम्स  सोनपुर--सोनपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप 8 जनवरी की देर रात बकरी लूट कर अपराधी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ततप्ता के साथ करवायी करते  हुए पिकप पर लदे बकरियों के गड्ढे में पलटकर अपराधी भागने में सफल रहा । बकरी व्यपारी जो समस्तीपुर से पटना जा रहा था इसी बीच एक पिकअप वैन को पिस्टल के बल पर अपराधियों ने मोबाइल ,रुपया लूटकर भागने में क़ाबयब रहा । इस  मामले में पीड़ित व्यपारियो ने सोनपुर थाने में प्रथमिकि दर्ज करायी थी ।  पुलिस ने छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक  सफारी कार को भी जप्त कर लिया । इस बात की जानकारी सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार अवतार नगर थाने के भगवानपुर गांव के रहने वाला है ।