Tuesday, March 2, 2021

पातेपुर के नौवाचक हाट पर आयोजित नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

पातेपुर(वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स।

पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित की नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। आगामी 17 मार्च बुधवार को  भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक मुर्तियां का निर्माण कार्य  एवं यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान ज्ञानी आचार्य के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने समस्त जिला वासीयों एवं आसपास के जिला वासीयों से यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भरपूर सहयोग करने की अपील की है।

मुजफ्फरपुर के जिला परिषद सभागार में मनाई गई जल जीवन हरियाली दिवस,जिले के तमाम अधिकारियों ने लिया हिस्सा

मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स। जिला परिषद सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया ।उक्त आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में  नोडल विभाग कृषि विभाग द्वारा उक्त दिवस का आयोजन किया गया।

 आज का विषय जो वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य कई तकनीकी का उपयोग विषय पर आधारित था, परिचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी प्रणव कुमार  को तथा उपस्थित अन्य वरीय पदाधिकारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया।


 मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन  एवं पर्यावरण संकट के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसे नियंत्रित करने के मद्देनजर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में सामने लाया गया है जिसमें सभी 11 अवयवों पर सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा यह अभियान एक ऐसी सोच है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने संसाधनों का प्रयोग इस तरह से करें कि आने वाली पीढ़ियां भी उसका बेहतर इस्तेमाल कर सकें।

 हमें उनके बारे में भी सोचना है। उन्होंने कहा कि कोई एक  विभाग नहीं बल्कि विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय से इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने टपकन सिंचाई के बारे में बताया कि  सिंचाई की इस पद्दति से जल को मंद गति से बूंद बूंद के रूप में फसलों के जल क्षेत्र में एक छोटी व्यास की प्लास्टिक पाइप से प्रदान किया जाता है। इस पद्धति से जल का सीमित तरीके से उपयोग होता है और जल की हानि कम होती है। उन्होंने वैकल्पिक फसलों से सम्बंधित कृषि कार्य को लेकर किसानों में जागरूकता लाने और और इसका प्रचार प्रसार को की गति और बढ़ाने की बात कही। साथ ही जैविक खेती को लेकर किसानों को जागरूक करने हेतु उनके बीच सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि होती है ,लागत में कमी, फसलों की उत्पादकता में वृद्धि, भूमि की जल -धारण क्षमता में वृद्धि, भूमि के गुणवत्ता में सुधार और भूमि के जलस्तर में वृद्धि इत्यादि जैविक खेती के लाभ हैं। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,  उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बातों को रखा और जल- जीवन- हरियाली अभियान को जन- आंदोलन का  रूप देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता भी इस अभियान के सफलता में अहम भूमिका निभाती है। अतः प्रचार -प्रसार के द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए  इस अभियान में जोड़ने की बात कही गई।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, डीसीएलआर पश्चिमी, अपर नगर आयुक्त, डीपीआरओ के साथ-साथ सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

निःशुल्क पीoपी0आर० टीकाकरण से ही भेड़ों एवं बकरियों को बचाया जा सकता हैं : डा. दीपक

  सारण( ब्युरो चीफ़)दैनिक अयोध्या टाइम्स

सारण प्रमण्डल क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक  डा0 दीपक कुमार सहायक रोग अनुसंधान पदाधिकारी ने बताया कि सारण प्रमण्डल क्षेत्र के छपरा, सिवान, गोपालगंज के सभी प्रखण्डों, पंचायतों, गॉव, टोला में डोर टू डोर "पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा" अन्तर्गत अवि-अजा (भेड़ एवं बकरी में ) पी०पी0आर0 रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकारण कार्यक्रम  05.03.2021 से 19.03.2021 में किया जाना हैं वही सहायक रोग अनुसंधान पदाधिकारी डा0 दीपक कुमार ने यह भी बताया कि बकरी एवं भेड़ पालन के क्षेत्र से जुड़े पशुपालन को जीविका से जुड़े बकरी पालक को टीकाकरण एवं पीoपी0आर० रोग की जानकारी आवश्यक हैं इससे आर्थिक हानि से पशुपालकों को बचाया जा सकता। पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेट्स(पी0पी0आर0) जिसे बकरियों में महामारी या बकरी प्लेग के नाम से भी जाना जाता हैं, जिसमें बकरियों और भेड़ों में बुखार, मुंह में घाव, दस्त, निमोनिया और अंत में कभी-कभी मृत्यु हो जाती हैं।

यह रोग मुख्य रूप से मेमनों और कुपोषण व परजीवियों से ग्रसित भेड़ एवं बकरियों में अति गंभीर एवं प्राणघातक सिद्ध होता हैं ।

पी0पी0आर0 एक विषाणु जनित (वायरल बीमारी) हैं ।बकरियों में रोग अधिक गंभीर होता हैं। कुपोषण व परजीवियों ग्रसित भेड़ एवं बकरियां पी०पी०आर० रोग के लिये अधिक संवेदनशील होते हैं।

बीमार पशु की आँख, नाक, व मुंह के स्त्राव तथा मल में पीoपीoआर0 विषाणु पाया जाता हैं। बीमार पशु के खाँसने और छींकने से हवा की बूंदे जो हवा में जारी की होती हैं, इससे भी तेजी से रोग प्रसार संभव हैं।

 बीमार बकरियों में गंभीर लक्षण दिखाई देती हैं जैसे  अवसाद, भूख की कमी, नीरसता, छींक तथा आँख व नासिक तरल स्त्राव देखा जाता हैं। इस अवस्था के दौरान पशुपालक अकसर सोचता हैं कि बकरियों को ठण्ड लग गयी हैं ।सर्वप्रथम स्वस्थ्य, बकरियों को शीघ्र ही बीमार भेड़ ,बकरियों से अलग बाड़े में रखना चाहिए ताकि रोग को फैलने से बचाया जा सकें। इसके बाद ही रोगी बकरियों का उपचार प्रारम्भ 

पी०पी0आर0 के लक्षण दिखने पर तुरंत ही नजदीकी सरकारी पशु-चिकित्सालय में सूचना देनी चाहिए।

भेड़ एवं बकरियों का टीकाकरण ही पी0पी0आर0 से बचाव का एक मात्र कारगर उपाय हैं।

विशेष जानकारी एवं बचाव के लिए नजदीक के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी से सम्पर्क करे ।

प्रेम प्रसंग मामले में नबालीग बच्ची को भगाने के बाद गांव मे तनाव का महौल

वैशाली(ब्युरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स। बिदुपुर थाना क्षेत्र के मदरसा स्कूल के निकट से एक नाबालिक बच्ची के प्रेम -प्रसंग मे गायब होने के बाद दो पक्षों में तनाव कायम हो गया है सूचना पर गुरुवार को प्रेम प्रसंग मे फरार युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर तीनों लोगोको हिरासत में ले लिया है ।इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वही तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस की टीम गांव में कैंप की हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर मदरसा स्कूल के पास युवक ने नाबालिग बच्ची को शादी करने की नियत से भगा कर ले गया इस घटना के बाद घर वाले लड़की की खोजबीन में जुट गए तो उन्हें पता चला कि घर के निकट का ही एक युवक उसे भगा कर ले गया है परिजन स्थानीय लोगों के साथ युवक के घर पहुंच कर लड़की के बरामदगी के लिए दबाव बनाया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक अभिभावक ने मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाइ लोग आक्रोशित होकर सैकड़ों लोगों के साथ युवक के घर पर चढ़ गए घटना की सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस की टीम को देखते ही आक्रोशित लोग वहां से हट गए लेकिन गांव में तनाव को देखते हुए देर रात जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली पुलिस ने युवक के तीन रिस्तेदारों को हिरासत में ले लिया  है पुलिस की टीम तनाव स्थल पर कैंप कर रही है बच्ची के परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग बिदुपुर थाने में आवेदन देकर की गई है थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने कहां है कि स्थिति नियंत्रण में है तथा बच्ची को बरामदगी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।