Sunday, February 28, 2021

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान का जिला स्तरीय बैठक आयोजित

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

महुआ के लोहसारी रोड स्थित कार्यालय पर ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय कमिटी की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार व संचालन जिला संयोजक कुणाल कौशल द्वारा किया गया। उपस्थित जिले के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल संयोजक को ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं टीबी रोग मुक्त जिला बनाने में सरकारी पदाधिकारी मिल कर सहयोग करेंगे इस बात कि भी जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से महुआ संयोजक कंचन कुमारी,भगवानपुर संयोजक मनोज महाराज, हाजीपुर संयोजक डॉ राज किशोर सिंह, हाजीपुर अनुमंडल संयोजक मनोज कुमार,वैशाली संयोजक रंजीत कुमार,बिदुपुर संयोजक शिव शंकर पासवान,देसरी संयोजक अरुण साह,चेहरा कलां संयोजक अरुण कुमार,जिला उपाधयक्ष बबलू कुमार, समस्तीपुर जिला प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित थे।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर नव निर्माण निधि समर्पण का महाअभियान में श्री राम भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता राकेश कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर  नव निर्माण निधि समर्पण का महाअभियान में श्री राम भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया है। अंतिम दिन (15जनवरी से 27फरवरी 2021) राजापाकड़ प्रखंड के अभियान प्रमुख चंदन पंडित जी, प्रखंड सह अभियान प्रमुख हिमांशु नाथ सिंह जी, प्रखंड मीडिया प्रभारी रवि गौरव जी के सार्थक प्रयासों से समस्त रामभक्तों की टोलियो ने प्रखंड स्तरीय जनसंपर्क किया। राम बिरना लखनसेन से समाजसेवी श्रीमान पुरुषोत्तम कुमार  उर्फ "चुनचुन" जी ने ₹11100/–, कर्णपुरा से धीरेन्द्र कुमार मिश्रा जी ने ₹11000/–, विष्णुपुर बिलंदपुर से ब्रजेश कुमार सिंह जी ने ₹5100/–, शिवजी सिंह जी ने ₹1100/– लगुराव से सन्नी सिंह जी ने ₹5100/– एवम बेलकुंडा से पप्पु सहनी जी ने ₹5100/–की धन राशि समर्पित किया।

   इस महाअभियान में शामिल प्रशांत सिंह, संजय झा, सुबोध कुमार सिंह, उज्ज्वल सिंह छोटू, परितोष, ओमप्रकाश पासवान, उत्तम, गोविन्द, धर्मवीर यादव,सोहन राम सहित अन्य रामभक्त शामिल थे।

कृषि मंत्री ने किया दृष्टिकुंज नेत्रालय का उदघाटन

सारण (बिहार)ब्यूरो चीफ संजीत कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर नगर पंचायत के पंजाब नेशनल बैंक के घोड़ा बाजार के नजदीक आंखों के मरीजों के लिये दृष्टिकुंज नेत्रालय का विधिवत उद्घाटन रविवार को कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर दृस्टिकुंज नेत्रालय का शुभारंभ किया । इसके पूर्व मंत्री के फूल माला पहनाकर व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।  इस मौके पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत का लाभ यहां के गरीब मरीजों को दिलाने के लिए दृष्टिकुंज नेत्रालय को भी पैनल में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने प्रदेश के  चिकित्सकों के टैलेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले आंखों के इलाज के लिए मरीजों को चेन्नई, दिल्ली, मुंबई जाने की मजबूरी रहती थी पर अब यहां के डाक्टर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेशवासियों को यहीं अपनी सेवा दे रहे हैं।वहीदृष्टिकुंज नेत्रालय की निदेशक डानिम्मी रानी ने कहा कि मोतियाबिंद,ग्लूकोमा एवं अन्य जटिल बिमारियों का इलाज अब यहीं संभव है। आंखों की बहुत सारी समस्याओं के लिए  मरीजों को अब पटना जाने की भी जरुरत नहीं पडेगी, बल्कि उनकी सेवा में कुशल सर्जन यहां मौजूद रहेंगे। निदेशक, ग्लूकोमा विशेषज्ञ डा रणधीर झा ने कहा कि बिल्कुल किफायती दर पर अधिकाधिक मरीजों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीण परिवेश के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से विकसित हो रहे सोनपुर के लोगों की सेवा में उन्होंने स्टेट आफ द आर्ट सुपर स्पेशयलिटी आई हास्पिटल दृष्टिकुंज नेत्रालय के नये केन्द्र का शुभारंभ किया है। इस मौके पर नी रिप्लेसमेंट सर्जन डा निशिकांत, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

आगामी 5 मार्च को भाकपा माले और एपवा नेत्री ने स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को विधानसभा घेराव मैं शामिल होने का किया अपील

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर रंदाहा तथा बिदुपुर के महेश्वरपुर गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले और एपवा नेत्री डॉक्टर प्रेमा देवी ने समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने तथा 100000 तक का कर्ज बिना ब्याज का देने, समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्रियों का बाजार की व्यवस्था करने ,इन्हें प्रशिक्षित करने की मांग के समर्थन में 5 मार्च 2021 को विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने की अपील समूह की महिलाओं से किया ।डॉक्टर प्रेमा देवी ने कहा की कोविड-19 तथा लॉकडाउन के कारण समूह की महिलाओं का कारोबार ठप रहने उनके पति और बाल बच्चों को कहीं रोजगार नहीं मिलने के कारण मूल पूंजी जीवन यापन में समाप्त हो गई ।पूंजीपतियों के सूद और कर्जा माफ करने वाली सरकार समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ नहीं किया ।यहां तक की उस दौर का भी ब्याज दर ब्याज माइक्रो फाइनेंस कंपनी महिलाओं से जबरन उसूल रही है जिन महिलाओं के यहां कर्ज गिर गया उन्हें काली सूची में डाल कर फिर कर्जा नहीं दिया जा रहा है और शक्ति के साथ बकाया की वसूली की जा रही है ।लोकतंत्र में किसी को भी सरकार से अपनी बात कहने मांग करने का अधिकार है फिर भी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के स्टाफ सरकार से मांग करने वाली महिलाओं को धमका रहे हैं ।डॉक्टर प्रेमा ने कहा की लोकतंत्र के लिए यह काफी खतरनाक है ।लोकतांत्रिक देश में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के स्टाफ की ऐसी हरकत नहीं चलने दी जाएगी ।डॉक्टर ने कहा की समूह की महिलाओं के लेनदेन का मॉनिटरिंग सीधे सरकार को करना चाहिए ताकि माइक्रो फाइनेंस कंपनी साहूकारों की तरह ऊंचा ब्याज और ब्याज का भी ब्याज इन गरीब महिलाओं से नहीं वसूल सके। 5 मार्च को इन्हीं मांगों के समर्थन में विधानसभा के अंदर भाकपा माले के विधायक लोग आवाज उठाएंगे तथा बाहर समूह की महिलाओं का जुझारू प्रदर्शन आयोजित होगा ।सभी महिलाओं से भारी संख्या में पटना पहुंचने की अपील उन्होंने किया।