Sunday, February 28, 2021

आदि विम्ब महोत्सव में आदिवासी गीत नृत्य की थीम


सहरसा (बिहार)ब्यूरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स

रविवार को कला ग्राम,मत्स्यगंधा झील (उत्तर)में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के सहयोग से तथा स्थानीय  बटोरी संस्था  सहरसा के द्वारा "आदि विम्ब महोत्सव "का आयोजन हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन डा0आलोक रंजन, काबीना मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों के कलाकार आदिम नृत्य गीत कला का प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय महोत्सव में प्रयाग, इलाहाबाद से अतुल द्विवेदी, कार्यक्रम पदाधिकारी,सोमनाथ यादव,पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ, आसाम के हेमंत रांभा, झारखंड के जीत राय हांसदा को आदिवासी कलामित्र सम्मान स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र माननीय मंत्री द्वारा किया गया। पूरे महोत्सव के कलारूपों की परिकल्पना फीजी के सांस्कृतिक राजदूत डा ओम प्रकाश भारती ने की है।डा भारती पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र कोलकता के निदेशक रहते हुए आदिवासी संस्कृति संरक्षण के लिए काफी कार्य कर चुके हैं।

कलाकारों की अलग अलग टीम प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर मंत्री डा0आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा-मैं ऐसी छुपी हुई वनवासी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में जो भी मदद होगी कला संस्कृति विभाग, बिहार से देने का विश्वास दिलाता हूँ। 

इस महोत्सव में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विधा के कलाकार व साहित्यकार  भी उपस्थित हुए जिसमें रंगकर्मी बिहार राज्य इप्टा के उपाध्यक्ष राजन कुमार, सुधांशु कुमार, कथाकार कवि मुक्तेश्वर मुकेश, विनय कसोधन, इप्टा तथा रंग संयोजक हरिशंकर गुप्ता, बेगूसराय मुख्य हैं।01मार्च को परिचर्चा में कला मर्मज्ञ हिस्सा लेंगे।

1 मार्च को राजापाकर में विकास दिवस के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सोमवार को राजापाकर बाजार स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर में "विकास दिवस "के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया जाएगा जानकारी देते हुए राजापाकर प्रखंड के नवनियुक्त जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन को जनता दल यूनाइटेड "विकास दिवस" के रूप में मनाएगी उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी के ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं को निर्देशित किया है ।इस मौके पर राजापाकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुदेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना समेत प्रखंड स्तरीय जनता दल यूनाइटेड के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उपस्थित होकर केक काटेंगे तथा उन्हें बधाई प्रेषित करेंगे।

भारत सरकार डाक विभाग द्वारा निलोरुकुन्दपुर में लगाया

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता संतोष कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर प्रखण्ड के निलोरुकुन्दपुर स्थित  पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को  डाक अधीक्षक वैशाली मंडल धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डाक मेला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डाक निरीक्षक महुआ पंकज किशोर सिंह अवर डाक पाल अमरेन्द्र कुमार सिंह स्थानीय मुखिया राजू चौधरी शाखा डाक पाल लवलेश कुमार चौधरी मनीष कुमार रंजन अरविन्द चौधरी सुरेन्द्र राय हिमांशु कुमार उमेश पासवान वार्ड सदस्य राकेश कुमार ठाकुर आदि ने शिविर के संचालन में योगदान  दिया।  जिला डाक अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अंतर्गत महात्मा कांक्षी योजना में10 बर्ष तक आयु की बेटी (अधिकतम दो)का खाता खोला जा सकता है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 14 बर्ष तक जमा एवं 21 बर्ष में परिपकता 18 बर्ष की आयु के बाद विवाह होने पर खाता बंद करने सुविधा न्यूनतम एक हजार अधिकतम कितना भी जमा किया जा सकता है धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स में छूट की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने लोगों को जानकारी देते बताया कि जीवन बीमा सेवाएं व जन सुरक्षा स्कीम बहुत ही फायदेमंद है इसके तहत कम प्रीमियम अधिक लाभ अग्रिम प्रीमियम पर छूट आयकर में छूट किसी भी डाक घर मे जमा की सुविधा है।वही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा 18 से 50 बर्ष के आयु वर्ग को किया जाता है जिसका लाभ आपके बाद आपके परिवार को बीमा राशि मिलेगी।

मॉब लिंचिंग में एक चोर की मौत दो घायल जबकि एक भाग खड़ा हुआ

वैशाली (बिहार)जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

जिले से मॉब लिंचिंग की बड़ी खबर सामने आई है। महनार में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में चार युवकों को घेरकर बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दो घायल युवक किसी तरह वहां से भाग गए. मॉब लिंचिंग की यह घटना महनार थाना क्षेत्र के लोदीपुर लखराज गांव की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर अपनी सुरक्षा में ले लिया। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ द्वारा आरोपियों की लाठी-डंडे से पिटाई की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, ऑल्टो कार से आए चोरों द्वारा डीजे ट्रॉली से कीमती सामान की चोरी की जा रही थी। लोगों ने देख लिया और शोरगुल हुआ तो ग्रामीण जुट गए और उसके बाद चारों आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।