Sunday, February 28, 2021

मुज़फ़्फ़रपुर में जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन, पुलिस कफ्तान ने ली पहली बार चौकीदारों की फिजिकल परेड

मुजफ्फरपुर(बिहार)वरीय संवाददाता.दैनिक अयोध्या टाइम्स।

पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में लगातार दिन प्रतिदिन आए दिन हो रही शराब को लेकर प्रशासन की किरकिरी थमने का नाम नहीं ले रही है इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में भी कटरा और मनियारी में कथित जहरीली शराब से कई मौतों के बाद अब पुलिस कफ्तान को अपने सोर्सेज को तंदुरुस्त और धारदार बनाने की याद आयी जिसके बाद डेढ़ वर्ष बीतने के बाद पहली बार साहब ने चौकीदारों की फिजिकल परेड लिया वह भी जिले के पुलिस लाइन मैदान में यह परेड इसलिए कि जो भी चौकीदार है चाहे वो जिस थाना या ओपी में है जिस गाँव का जिम्मा उन्हें मिला है उस गाँव से जहरीली शराब बनाने और अवैध शराब के कारोबार की सूचना तत्क्षण अपने पुलिस कफ्तान तक पहुचाने को कहा गया । यह बाते खुद मुज़फ़्फ़रपुर के पुलिस कफ्तान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा । अब देखना होगा कि साहब की रणनीति कितना असर करती है मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Saturday, February 27, 2021

राजापाकर पुलिस ने समकालीन अभियान में तीन दहेज हत्या कांड के अपराधी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर बीते शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष राजापाकर के नेतृत्व में हुई छापामारी में बिदुपुर थाना क्षेत्र के कईला चौक निवासी स्वर्गीय जिम्मेदारी राम के पुत्र देवेंद्र नाम एवं देवेंद्र नाम के दो पुत्र रोहित कुमार एवं उदय कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए तीनों दहेज हत्या कांड का प्राथमिकी अभियुक्त है तथा गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जन्म कुण्डली जानिये : पं0 सुधांशू तिवारी

क्या कहते है सितारें ...

कुडंली में बन रहे हैं कई अहम योग: इसके अलावा, कर्म स्थान में सूर्य के साथ धन और लाभ भाव के स्वामी बुध बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं। यहां दशमेश शुक्र और एकादशेश बुध बेहतरीन परिवर्तन राजयोग का निर्माण भी कर रहे हैं। यही कारण है कि संघर्ष के बावजूद योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा और सम्मान में निरंतर वृद्धि होती रही है।

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में 5 जून, 1972 को दोपहर 12 बजे हुआ था। उनकी कुंडली सिंह लग्न की है और लग्नेश सूर्य पूर्ण दिगबली होकर दशम भाव यानी कर्म स्थान में विराजमान में हैं। जहां सूर्य, सप्तमेश शनि के साथ पाराशरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि सूर्य की शनि के साथ स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती, इसीलिए इस योग के चलते उनके जीवन में पारिवारिक और दाम्पत्य सुख का अभाव रहा।




अपराधियों पर जारी रहेगी सख्ती: वर्तमान में उनकी केतु में राहु की अंतर्दशा चल रही है, जो जनवरी, 2020 में शुरू हुई थी और मार्च, 2021 तक चलेगी। कुंडली में राहु छठे भाव में मकर राशि में मजबूत होकर विराजमान हैं। छठे भाव में राहु अपराधियों पर शासन यानी उन्हें दबाकर रखता है। यही वजह है कि केतु में राहु की अंतर्दशा के दौरान, उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर सख्ती, एनकाउंटर और उनकी संपत्तियों की नीलामी जैसी घटनाएं देखने को मिलीं। कुल मिलाकर, अपराधियों के प्रति उनकी सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


कई फैसलों को लेकर हो सकता है विवाद: केतु में बृहस्पति की अंतर्दशा फरवरी, 2021 से जनवरी, 2022 तक चलेगी। बृहस्पतिकुंडली में अपनी ही धनु राशि यानी पंचम भाव में है, जो सत्ता और अधिकार का भाव भी है। हालांकि, बृहस्पति वक्री स्थिति में हैं, इसलिए उनके कई फैसले नए विवाद छेड़ सकते हैं। इस दौरान विपक्षी दल भी उनकी परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं चढ़ेंगे।

शनि-बृहस्पति का गोचर: 2021 में शनि और बृहस्पति का गोचर वर्ष के ज्यादातर हिस्से में योगी आदित्यनाथ की कुंडली के छठे भाव में रहेगा। स्पष्ट है कि अपने विरोधियों को शांत करने केलिए इस साल उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि, अप्रैल से सितंबर में सप्तम भाव में गोचर के दौरान वह महिलाओं, गरीबों और वंचित तबकों के हित में कई अहम फैसले ले सकते हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहायक होंगे। स्पष्ट है कि वर्ष 2021 में संघर्ष के साथ वह आगे बढ़ेंगे। शेष शुभ है... 




प्राइवेट बिजली मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स, कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर फतह ग्राम निवासी विवेक कुमार  की शुक्रवार संध्या 6:30 लगभग सुमेरगंज के तरफ से आ रहे जुगाड़ ठेला से मोटरसाइकिल में ज़ोरदार टक्कर लग गया और विबेक कुमार वही पर गिर गया और घायल हो गया किसी ने विवेक के ही मोबाइल से दोस्त और परिजनों की सूचना दिया सूचना पर मृतक विवेक के बड़े भाई राकेश पासवान पहुँच कर आनन फानन में बखरी सुल्तान स्थित सुपर अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति ठीक न देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने  अनुमंडल अस्पताल महुआ रेफर कर दिया  लेकिन अनुमंडल अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने विवेक  कुमार को मृत घोषित कर दिया परिजनो ने विवेक के पार्थिव शरीर को घर रुसुलपुर फतह लाया गया गांव में लाश पहुँचते ही कोहराम मच गया। गांव के हजारों की संख्या में मृतक विवेक के घर पहुँच गये समाचार लिखे जाने तक शुभचिंतक, रिश्तेदार जनप्रतिनिधियों के पहुँचने का शिलशिला जारी था। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नज़दीकी थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है। मृतक के परिजनों के रो रो कर बुराहाल हो गया हैं मालूम हो कि उसकी पत्नी और माँ का बेटे  की मौत के  खबर से सदमे से बिहोश हो गया है स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है।