Saturday, February 27, 2021

प्राइवेट बिजली मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स, कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर फतह ग्राम निवासी विवेक कुमार  की शुक्रवार संध्या 6:30 लगभग सुमेरगंज के तरफ से आ रहे जुगाड़ ठेला से मोटरसाइकिल में ज़ोरदार टक्कर लग गया और विबेक कुमार वही पर गिर गया और घायल हो गया किसी ने विवेक के ही मोबाइल से दोस्त और परिजनों की सूचना दिया सूचना पर मृतक विवेक के बड़े भाई राकेश पासवान पहुँच कर आनन फानन में बखरी सुल्तान स्थित सुपर अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति ठीक न देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने  अनुमंडल अस्पताल महुआ रेफर कर दिया  लेकिन अनुमंडल अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने विवेक  कुमार को मृत घोषित कर दिया परिजनो ने विवेक के पार्थिव शरीर को घर रुसुलपुर फतह लाया गया गांव में लाश पहुँचते ही कोहराम मच गया। गांव के हजारों की संख्या में मृतक विवेक के घर पहुँच गये समाचार लिखे जाने तक शुभचिंतक, रिश्तेदार जनप्रतिनिधियों के पहुँचने का शिलशिला जारी था। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नज़दीकी थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है। मृतक के परिजनों के रो रो कर बुराहाल हो गया हैं मालूम हो कि उसकी पत्नी और माँ का बेटे  की मौत के  खबर से सदमे से बिहोश हो गया है स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है।

Friday, February 26, 2021

वार्ड 63 में सड़क रिपेयरिंग कार्य का हुआ शुभारम्भ

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 63 के विभिन्न इलाको मे सड़क तथा नाली रिपेयरिंग का कार्य नगर निगम की प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने नारियल फोड़कर आरम्भ किया। इस दौरान कुल्टी के सियाल डंगाल, आजाद नगर टीबी हॉस्पिटल तथा पतियाना मुहल्ला मे कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने बताया घरों मे पीने के पाइप लाइन के कनेक्शन लगाने के क्रम मे सड़क तथा नालियां टूट गई थी। जिससे स्थानीय लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को दूर करने के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी नगर निगम से मिली है। जिससे नालियों तथा सड़को को रिपेयरिंग किया जाएगा। इस अवसर पर टीएमसी के टिंकू असलम के अलावे काफी संख्या मे स्थानीय लोग तथा महिलाए उपस्थित थी ।

हाई स्कूल में जिम का जामुड़िया को ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक ने किया उद्घाटन

जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत सात्तोर हाई स्कूल में जमुरिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर श्री अभिजीत घटक पूर्णशशि राय और साधन राय ने शुक्रवार को मल्टीजिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में श्री अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही क्लास 12 के बच्चों को ₹10000 टैब खरीदने के लिए दिए गए। 9 से 12 तक के बच्चों को सबूज साथी योजना के तहत साइकिल दी गई। बच्चों को स्कूल मे कॉपीकिताब स्कूल बैग ड्रेस सब फ्री में दी जाती है। ममता बनर्जी की सरकार जन-जन की सरकार है गरीब जनता की सरकार है। गरीब बच्चों को पूरे लॉक डाउन में मिड डे मील की व्यवस्था की गई। ₹5 में लोगों को अंडा सहित खाना खिलाया जा रहा है। सभी स्कूलों में धीरे-धीरे करके मल्टी जिम खोला जा रहा है जिससे कि बच्चे इसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकें।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे जगदीश चटर्जी जय देव विश्वास प्रतिम चटर्जी मुकेश झा सुमित राय श्रीकांत और कुछ गणमान्य व्यक्ति। मंच का संचालन सुमित चटर्जी ने किया तथा उद्घाटन समारोह रामप्रकाश भट्टाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।

मधेपुरा जिला अधिकारी ने किया शिक्षा विभाग की समीक्षा

मधेपुरा(बिहार) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स शुक्रवार को  जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी कक्षा-01 से कक्षा-08 के बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा बताया गया कि चावल विद्यालय के बच्चों के अभिभावक को सीधे आपूर्ति की जाती है एवं दाल, सब्जी इत्यादि के लिए विभाग द्वारा राशि डी0बी0टी० के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के खातें में सीधे भेजी जाती है।

वही जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का जाँच करने का निदेश दिया गया, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि विद्यालयों में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाई हो, शिक्षक विद्यालय में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाना सुनिश्चित करें, बच्चों को होमवर्क दिया जाए, बच्चों को

पाठ्य-पुस्तक हो।  विद्यालयों में पुस्तकालय सुचारू रूप से संचालित हो। बताते चले कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापक विद्यालय के बच्चों का होमवर्क की जाँच नियमित रूप से करेंगे ।