राजापाकर वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।
राजापाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस के निदान हेतु कोविड-19 का टीकाकरण जारी है। पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों अधिकारियों पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लिया। शुक्रवार को राजापाकर थाने के थानाध्यक्ष नौशाद आलम एएसआई पप्पू कुमार व देव पूजन प्रजापति को प्रशिक्षित एएनएम मीना कुमारी द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। वहीं टीकाकरण के उपरांत बरते जाने वाली विभिन्न सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। वहीं डाक्टर कुमार ने बताया कि बीडीओ व सीओ ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। वैसे प्रखंड व कुछ अंचल कर्मी ने टीके लिए हैं । वहीं आगामी 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों व द्वितीय चरण का टीकाकरण कार्य अठाइस दिन उपरांत शुरू की जाएगी ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक जिले से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश प्राप्त होते ही आगे का टीकाकरण कार्य शुरू किया जा सकेगा।