Friday, February 26, 2021

पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कोरोना के टीके

                                      राजापाकर वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 राजापाकर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में कोरोना वायरस के निदान हेतु कोविड-19 का टीकाकरण जारी है। पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों अधिकारियों पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लिया। शुक्रवार को राजापाकर थाने के थानाध्यक्ष नौशाद आलम एएसआई पप्पू कुमार व देव पूजन प्रजापति को प्रशिक्षित एएनएम मीना कुमारी द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। वहीं  टीकाकरण के उपरांत बरते जाने वाली विभिन्न सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद  थे। वहीं डाक्टर कुमार ने बताया कि बीडीओ व सीओ ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। वैसे प्रखंड व कुछ अंचल कर्मी ने टीके  लिए हैं । वहीं आगामी 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों व द्वितीय चरण का टीकाकरण कार्य अठाइस दिन उपरांत शुरू की जाएगी ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक जिले से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश  प्राप्त होते ही  आगे का टीकाकरण  कार्य शुरू किया जा सकेगा।

मैट्रिक बोर्ड की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक दी परीक्षार्थी

सारण(बिहार) ब्यूरो चीफ संजीत कुमार,दैनिकअयोध्या टाइम्स

सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार से सभी माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हो गया । इस  बात की जनकारी रामसुंदर दास महिला कॉलेज के प्रभारी ओम प्रकाश  ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान तो दूसरी पाली में गणित विषय के परीक्षा दी गयी है।  यह परीक्षा तीन मार्च तक आयोजित की जाएगी। कोविड 19 के पालन करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है ।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अच्छादित वैसे सभी विद्यालय जहां छात्र छात्राओं के द्वारा नौवीं कक्षा में पंजीयन कराया गया था । वैसे छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया । आयोजन समिति द्वारा वर्ग दसवीं के लिए आयोजित सेंटप परीक्षा की व्यवस्था के अनुरूप किया गया। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की आपूर्ति बोर्ड द्वारा की गई थी। प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया था शेष व्यवस्था सादी उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामग्री विद्यालय स्तर पर की गयी। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन चार मार्च से किया जाएगा। यह वार्षिक परीक्षा एक प्रकार से अभ्यास परीक्षा है। परीक्षा संचालन को संबंधितों को गोपनीय बनाए रखना आवश्यक है।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने एवं समझने के लिए दिया गया।  दृष्टिबाधित एवं स्वयं लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखन रखने की अनुमति दी गई थी जिन्हें 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया गया ।

नशे में धुत कार चालक ने बिजली की दो खंभों समीत कई दुकान में मारा टक्कर

 महनार(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स, मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक पर एक नशे की आगोश में आकर कार चालक रात्रि में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जब गाड़ी लावापुर चौक के नजदीक पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों में टकरा गई इतना जोरदार टक्कर मारा कि बिजली की दो खंभों को तोड़ते हुए आगे आकर दुकान की पिलर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, टक्कर की आवाज इतना भयंकर था कि लोग अपने-अपने घरों से निकल कर देखा कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार से एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में गाड़ी में से निकलकर हसनपुर की ओर भाग रहा था, वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि टक्कर के समय से ही बिजली की घोर संकट बन गया है,वही गाड़ी मालिक का नाम चंदन कुमार घर बेगूसराय बताया गया है।

Thursday, February 25, 2021

राजापाकर में नौ दिवसीय यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक करते कार्यकर्ता गण

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 आगामी 3 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रारंभ होने वाला 9 दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महा रूद्र की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कपड़ा व्यवसाई सह समाजसेवी बजरंग प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित बैठक में यज्ञ की सफलता पर गहन विचार विमर्श कर कमेटी का विस्तार किया गया ।सर्वसम्मति से पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजय लाल राय ,पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता तपसी सिंह, राजेंद्र राय ,कमल राय एवं लक्ष्मण राय को अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया ।वही सचिव पद के लिए बजरंग प्रसाद सिंह, शंभू राय ,महेंद्र गुप्ता ,रामप्रवेश राय ,सुनील कुमार गुप्ता, जगन महतो, शत्रुघ्न पासवान एवं चंदेश्वर पासवान को मनोनीत किया गया ।जबकि संतोष कुमार ,अरुण कुमार गुड्डू एवं अमरनाथ चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं को यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी ,भंडारा ,शुद्ध पेयजल ,साफ-सफाई आदि कार्यों की जवाबदेही सौंपी गई है। यज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल बना है । यज्ञ परिसर के चारों ओर झूला ,प्रदर्शनी ,मीना बाजार, चाय नाश्ता व मिठाई की दुकान तथा खिलौने आदि की दुकानें सजने शुरू हो गई है ।यज्ञ का भव्य पंडाल तथा एक सौ ग्यारह विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कुंभकार लगे हैं। कुल मिलाकर यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा है । मालूम हो कि नौ दिवसीय यज्ञ 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा तथा धूमधाम से शिव की बाराती भी निकाली जाएगी।