Thursday, February 25, 2021

राजापाकर में नौ दिवसीय यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक करते कार्यकर्ता गण

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 आगामी 3 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रारंभ होने वाला 9 दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महा रूद्र की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कपड़ा व्यवसाई सह समाजसेवी बजरंग प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित बैठक में यज्ञ की सफलता पर गहन विचार विमर्श कर कमेटी का विस्तार किया गया ।सर्वसम्मति से पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजय लाल राय ,पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता तपसी सिंह, राजेंद्र राय ,कमल राय एवं लक्ष्मण राय को अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया ।वही सचिव पद के लिए बजरंग प्रसाद सिंह, शंभू राय ,महेंद्र गुप्ता ,रामप्रवेश राय ,सुनील कुमार गुप्ता, जगन महतो, शत्रुघ्न पासवान एवं चंदेश्वर पासवान को मनोनीत किया गया ।जबकि संतोष कुमार ,अरुण कुमार गुड्डू एवं अमरनाथ चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं को यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी ,भंडारा ,शुद्ध पेयजल ,साफ-सफाई आदि कार्यों की जवाबदेही सौंपी गई है। यज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल बना है । यज्ञ परिसर के चारों ओर झूला ,प्रदर्शनी ,मीना बाजार, चाय नाश्ता व मिठाई की दुकान तथा खिलौने आदि की दुकानें सजने शुरू हो गई है ।यज्ञ का भव्य पंडाल तथा एक सौ ग्यारह विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कुंभकार लगे हैं। कुल मिलाकर यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा है । मालूम हो कि नौ दिवसीय यज्ञ 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा तथा धूमधाम से शिव की बाराती भी निकाली जाएगी।

पूरे विश्व को भारत की संस्कृति औऱ मान्यताओं का दर्शन करायेगा अयोध्या का भव्य श्री राममन्दिर

 बेतिया (बिहार) संवाददाता चंदन कुमार,दैनिक अयोध्या टाइम्स,श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधी समर्पण अभियान जिला कार्यालय पर बोलते हुए अभियान प्रमुख ब्रजराज श्रीवास्तव ने बताया की अभियान का आखिरी पड़ाव चल रहा है 27 फरवरी के बाद ये अभियान स्वतः खत्म हो जाएगा अतः कोई श्रद्धालु भक्त अगर इस पुनीत कार्य से वंचित है तो अविलंब संघ, विहिप,एवम निधि समर्पण का कूपन काट रहे रामभक्तों से सम्पर्क कर अपना निधि समर्पण जरूर करें ये अलौकिक मौका है इसे न गवांए, 

मौके पर सिकटा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने अपना समर्पण किया तथा धर्मनगरी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या नगरी को प्रणाम किया अभियान के हिसाब प्रमुख  हरेंद्र कुमार ने बताया अब तक अपने ज़िलें से करोड़ो का निधि समर्पण हुआ है अंतिम ब्यौरा अभियान के समापन के बाद दिया जाएगा,

विहिप के निरज कुमार,रमण गुप्ता,सोनू कुमार,अरविंद गुप्ता,सुधांशू कुमार,

भाजपा से आंनद सिंह,रवि सिंह,धनरंजन गुड्डू, भस्कार भारद्वाज आदि प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहें ।

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान में तेजी

महुआ (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

तुझको तेरा अर्पण 

यही है निधि समर्पण

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान के तहत तेजी दिखाई। महुआ थाना अंतर्गत राजापाकड़ प्रखंड के लगुरॉव बिलंदपुर पंचायत में समाजसेवी मुकुल सिंह जी के द्वारा हम राम भक्तो की टोली को 5100/- रुपया का निधि समर्पण किया। आज पुनः फिर अपने गांव विष्णुपुर बिलंदपुर में राम भक्तो की टोलियों के साथ जाकर घर - घर संपर्क किया। अगर आप किसी कारण बस  अब तक भी निधि समर्पण नहीं किया है तो दोस्तो यह मौका शेष दो दिन रह गए है यानी 27 फरवरी 2021 तक चलेगा तो, आप लोग निधि समर्पण कर सकते है। गर्व कीजिए कि 500 वर्षों के बाद यह कार्य करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ हैं।अपना बहुमूल्य समय देकर अभियान में अपने आप को कृतार्थ पाएंगे।

  अभियान में मौजूद हिमांशु नाथ सिंह जी, चंदन जी, रवि गौरव, उज्ज्वल सिंह छोटू जी, प्रशांत सिंह बिक्की जी, तपन सिंह, विक्रम सिंह, मनीष पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्नान के दौरान पोखर में डुब कर एक युवक की मौत

पातेपुर, वैशाली, संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो।

पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में स्थित पोखर में स्नान करने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डुब जाने से हो गई मृतक उक्त गांव का निवासी था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 11 बजे के आसपास इमादपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास पंडित का 38 वर्षीय पुत्र सुनील पंडित अपने दरवाजे के सामने स्थित पोखर में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने दौरान ही वह अधिक पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त युवक को डुबता देख पोखर में मवेशियों को धोते लोग ने चीखना चिल्लाना शुरू किया चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कर पोखर के पास भाड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय गोताखोर ने शव को निकालने का प्रयास शुरु किया डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शव को स्थानीय गोताखोर के द्वारा पानी से बाहर निकाला गया स्थानीय लोग शव को लेकर पातेपुर पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भी परिक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटित घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है स्थानीय मुखिया पति मनीष यादव के द्वारा मृतक के स्वजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए उपलब्ध कराया स्थानीय लोगों के अनुसार सुनील पंडित  बुधवार को ही दिल्ली से कमाकर घर लौटा था उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं । घटित घटना से जहां स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।