Wednesday, February 24, 2021

कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन कर ई- केवाईसी के तहद जीवन प्रमाण पत्र का हो रहा है सत्यापन

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाईम्स,

पातेपुर प्रखंड के राघोपुर नरसंढा पंचायत में वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को ई-लाभार्थी के तहत जीवन प्रमाण हेतु पंचायत भवन परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे पंचायत के सैंकड़ो महिला एवं पुरुष पहुंच कर ई- के वाई सी कराकर अपने आप को जीवित होने का प्रमाण दिया।

पातेपुर के गोविंदपुर बेला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक मुखिया उम्मीदवार जम कर कर रहे हैं राशि की उगाही

पातेपुर (वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,

पातेपुर प्रखंड के गोविंदपुर बेला पंचायत में नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पूर्व में इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान के रिपेयरिंग के नाम पर लोगो से बड़े पैमाने पर राशि की उगाही की चर्चा पूरे पंचायत में काफी जोर शोर से चल रही है। उक्त पंचायत में चुनाव से पूर्व ही संभावित एक प्रत्याशी द्वारा लोगो को इंदिरा आवास दिलाने के दावे के साथ ही तरह तरह के फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है जिसके बदले लाभार्थियों से रकम की उगाही की जा रही है वहीं वोट बैंक को भी दुरुस्त किया जा रहा उक्त पंचायत के ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के खासकर मजदूर एवं निचले तबके के लोगो को बरगलाकर एक मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार के द्वारा नए इंदिरा आवास दिलाने एवं पहले से इस योजना के तहत निर्मित मकान के रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपये दिलाने के लिए फार्म भी धरल्ले से भरवाए जा रहे है। इंदिरा आवास का लाभ एवं रिपेयरिंग का पैसा लेने के लिए फार्म भरे जाने को लेकर पूरे पंचायत में लोगो के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर इस तरह की कोई योजना की घोषणा नही की गई है। यहां तक कि फार्म भरने वाले प्रत्याशी द्वारा पूरे पंचायत के लोगो को इंदिरा आवास दिलाने एवं रिपेयरिंग के नाम पर 50 हजार रुपए दिलाने की गारंटी भी दी जा रही है। इस संबंध में  बीडीओ डॉ संदीप कुमार से पुछेजाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी योजना की घोषणा फिलहाल नही की गई है।कोई भी भोली भाली जनता को ठगता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने लोगों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना या रिपयरिगं योजना के नाम पर कीसी के बहकावे में न आएं।

गुरु के माध्यम से मुक्ति मिलेगी ही इसमे सँशय नही : स्वामी लक्ष्मणाचार्य


सारण ( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर के हरिहर क्षेत्र के पावन भूमि पर चल रहे श्रीवैष्णव एवँ वैदिक सम्मेलन श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम मे श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के तीसरे दिन श्रीवैष्णव एवँ वैदिक सम्मेलन का कार्यक्रम सादर सुसम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम वैदिक विद्वानों ने स्वस्तिवाचन मँत्रोँ का उच्चारण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर अयोध्या पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री सूर्यनारायणाचार्य जी महाराज डा0 निर्मल शास्त्री ,काशी झारखंड पीठाधीश्वर स्वामी श्रीबिष्णुचित्त जी महाराज, रोहतास पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्याम नारायणाचार्य जी ने सँयुक्तरुप से दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ बुधवार को किया। इस अवसर पर वैदिक श्री विनोद तिवारी ने वैष्णव स्वागत गान गाकर सबका स्वागत किया। इस अवसर पर जगद्गुरू स्वामी सूर्य नारायणाचार्य जी ने भी सम्मेलन सभा को सम्बोधित किया। समस्त श्रीवैष्णव भक्तों को सम्बोधित करते हुए स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने कहा कि श्रीसम्प्रदाय अति प्राचीन एवँ अग्रजन्मा सम्प्रदाय है।वैष्णव वह है जो भगवान श्रीबिष्णु का उपासना एवँ भक्ति करनेवाला हो। मुक्ति देने मे भगवान स्वतँत्र होते है। उनकी ईच्छा के उपर निर्भर है।लेकिन आचार्य मुक्ति देने मे परतँत्र होते है।यदि हम वैष्णव है तो गुरु के माध्यम से मुक्ति मिलेगी ही इसमे सँशय नही है।भगवान स्वयँ वैष्णव है और श्रीरामानुज स्वामी के द्वारा वैष्णवता का प्रचार  प्रसार कराकर इस मानव जीवन को प्रपत्ति गुरुपरम्परा व शरणागति का ज्ञान कराते हुए सबको शुद्ध सात्विक भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की आराधना करना ही सर्वश्रेष्ठ एवँ सर्वोत्तम मार्ग बताया। भगवान श्री रामानुजाचार्य समतामूलक समाज के सँस्थापक थे। उन्होने दलित को भी अपनाया।  इस कार्यक्रम मे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय एवँ स्वामी कमलनयनाचार्य ,पँ0 नन्द किशोर तिवारी ,पवन शास्त्री आचार्य चन्द्रकान्त झा ,वाल्मीकि शास्त्री कुशेश्वर चौधरी ,जनार्दन दीक्षित लक्ष्मी पाण्डेय ,दिलीप झा ,राजीव झा ,आशा पाठक ,प्रतिमा सिह, फुल झा ,नीलु झा ,राजकली देवी, रतन कुमार कर्ण ,नीलिमा कर्ण एवँ मुजफ्फरपुर वैशाली छपरा पटना आरा समस्तीपुर दरभँगा वगैरह के भक्त उपस्थित थे।

सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मात्र एक छात्रा हुई सम्मलित


सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सोनपुर में शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो गई ।इस दौरान बुधवार को परीक्षा के अंतिम दिन गोंगल सिंह उच्च विद्यालय नयागांव के छात्रा एडभान्स मैथ पेपर के परीक्षा में एसपीएस सेमिनरी सोनपुर के परीक्षा केंद्र में मात्र एक छात्रा परीक्षार्थी रेखा कुमारी शामिल हुई । इस परीक्षार्थी के लिए भी सेंटर भी प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया गया था । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सोनपुर के शिव प्रसनन्न सिंह सेमिनरी के परीक्षा केंद्र पर बुधवार को अंतिम दिन मात्र एक छात्रा एडभान्स मैथ पेपर की परीक्षा दी। वहीं स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। परीक्षा के समय केंद्र पर दो महिला तथा दो पुरुष सब इंस्पेक्टर पांच पुलिसकर्मी एक मजिस्ट्रेट तथा एक वीक्षक को तैनात किया गया था। एसडीओ ने बताया कि प्रथम पाली में सोनपुर में 14 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 3 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया ।